Tue. May 7th, 2024

Portable Room Heater: सर्दियां शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों खुद को गर्म रखने के लिए बंदोबस्त करने में लग जाते हैं. वहीं, घर में सर्दियों से राहत पाने का सबसे अच्छा उपाय room heater होता है, जो कि आपके कमरे को भी गर्म कर देता है और आपको भी ठंड से बचाता है. देखा गया है कि मार्केट में आजकल आपको हैलोजन, फैन, ऑयल, ब्लोअर जैसे कई तरह के हीटर्स आ गए है, लेकिन आप इस कश्मकश में है कि कौन सा हीटर आपके लिए बेस्ट है, तो ये खबर आपके लिए है. हमने रूम हीटर की लिस्ट तैयार की है. इस खबर के जरिए हम आपको भारत के फेवरेट ब्रांड्स के रूम हीटर के बारे में बताएंगे, जो कि आपके बजट में आएंगे और हीटिंग प्रोसेस भी काफी बढ़िया होगी. ये सभी हीटर्स फास्ट हीटिंग तकनीक व लंबी वारंटी के साथ आते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में…..

Best Usha Room Heaters in India: Best Usha Room Heaters in India to Keep  Your House Warm This Winter - The Economic Times

Orient electric heater

ओरिएंट का यह रूम हीटर बहुत ही कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला है। ओरिएंट का यह रूम हीटर 2000 वॉट्स की हीटिंग पावर के साथ आता है। इस room heater blower में 2 डिफरेंट हीटिंग मोड्स भी दिए गए हैं, ताकि आप अपनी आवश्यकता अनुसार इसके टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं. यह रूम हीटर आपके बजट फ्रेंडली है. इसे आप आसानी से अफॉर्ड कर सकते हैं. इस रूप हीटर में आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी और कंपनी की तरफ से इस पर 1 साल की रिपलेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है. इस रूम हीटर पर 4 स्टार रेटिंग दी गई है. इस हीटर को मूव करना आसान है. इस Orient Room Heater की कीमत 1525 रुपयै है.

Oil filled heater to sail through winters? Here are top 10 picks to choose  from | Mint

Morphy Richards 9 fin 2000 watts Oil Heater

मॉर्फी रिचर्ड्स का रूम हीटर आम हीटर्स से अलग है. दरअसल ये हीटर एक ऑयल हीटर है. इसके कारण बिजली की खपत कम होगी. सर्दियों में आपके लिए ये हीटर सबसे बेस्ट ऑप्शन है. मॉर्फी रिचर्ड्स की हीटर 2000 फिन वॉट की पावर वाला है. इस रूम हीटर में पहिए लगे हुए हैं और यह हीटर टावर की शेप में है. इसके कारण इसे किसी भी जगह पर मूव करना आसान है. मॉर्फी रिचर्ड्स का ये रूम हीटर आपको ग्रे कलर में मिल जाता है. इस रूम हीटर में आपको एडजस्टेबल थर्मोस्टेट भी दिया जा रहा है. इसके साथ आप इस हीटर में टेंपरेचर एडजस्ट कर सकते हो. इस Morphy Richards Room Heater की बाजार में कीमत 6,999 रुपये है.

Bajaj room heater for great value: Pick from top 8 options in September  2023 | Mint

Bajaj Majesty OFR 13 Fin Oil Heater

यह बजाज रूम हीटर इन सर्दियों में आपको हर पल गर्मी का एहसास कराएगा. इस हीटर को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग मिली है और ये आपको गोल्डन और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में मिल सकता है. बजाज का ये रूम हीटर में 2900 वॉट का हीट आउटपुट दिया गया है. इस बजाज रूम हीटर में आपको थर्मोस्टेट मिलता है, जिससे आप हीट को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इस हीटर में आपको 3 हीट सेटिंग मिलती है. साथ में इस हीटर में लगा पीटीसी फैन हीट को चारों तरफ अच्छे से सर्कुलेट करता है. Bajaj Majesty OFR 13 Fin Oil Heater की बाजार में कीमत 9,449 रुपये है.

Room Heater Price In India: रूम हीटर करेंगे ठंड की छुट्टी | best room  heaters to deal with winters | HerZindagi

Crompton Insta Cozy 1200 Watt Halogen Heater

हैलोजन रूम हीटर ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं. ये हीटर आपको ग्रे व ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में मिल जाते हैं. यह 1200 वॉट की हीट पावर वाला होता है, जिसमें 3 हीट सेटिंग्स भी मिलती है. साथ में यह आपको हीटर टावर के आकार में मिलता है. इस हीटर के यूज करने से आपका कमरा पूरी तरह से गर्म रहता है. ये हीटर आपको एक साल की वारंटी के साथ मिलता है. इसके साथ इस हीटर का वजन मात्र 2 किलो होता है. Crompton Insta Cozy 1200 Watt Halogen Heater की बाजार में कीमत 2,699 रुपये है.

नवजात शिशु के लिए ये Best Heater For Baby Room हैं सबसे सेफ और उपयुक्त कीमत  मात्र 799 रुपए से शुरू - Best Heater For Baby Room

Havells OFR 11Fin 2900 Watt PTC Fan Heater

हैव्ल्स के इस रूम हीटर की 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग है. इस रूम हीटर को पिछले कुछ दिनों में कई लोगों ने अपना बनाया है. ये हीटर आपको एक साल की वारंटी के साथ मिलता है और ये आपको ब्लैक बॉडी के साथ मिलता है. इस रूम हीटर में फैन भी दिया गया है. हैव्ल्स के इस हीटर में थर्मोस्टेटिक हीट कंट्रोल भी दिया गया है. इस हीटर को आप आसानी से मूव कर सकते हैं. Havells के OFR 11Fin 2900 Watt PTC Fan Heater की बाजार में कीमत 9,198 रुपये है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *