देश में जल्द ही पोस्ट ऑफिस की डिजिटल बैंकिंग सर्विस शुरू होने वाली है. जिससे न सिर्फ पोस्ट ऑफिस के 34 पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को फायदा मिलेगा बल्कि पोस्ट ऑफिस के अकाउंट होल्डर्स अपने अकांउट से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाएंगे. सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ इन अकाउंट्स को लिंक करने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद सेविंग अकाउंट होल्डर्स ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकेंगे.
आइये जानते है क्या है पोस्ट ऑफिस की डिजिटल बैंकिंग सर्विस?
दरअसल अभी तक पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट न तो ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले पाते थे और अकाउंट होल्डर्स न ही किसी दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर पाते थे. लेकिन डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सरकार ने पोस्ट ऑफिस अकाउंट्स को इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से लिंक करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद अब पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट डिजिटल हो जाएंगे.
क्या है फायदा ?
पोस्ट ऑफिस के अकॉउंट होल्डर अपने अकांउट से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. साथ ही ग्राहक अब बुकिंग से लेकर कई सर्विस लाभ घर बैठे ले सकेंगे. यहां पोस्ट , मनीऑर्डर, बैंकिंग, बीमा, कैश ऑन डिलीवरी, जैसे सभी काम ऑनलाइन हो सकेंगे. पोस्ट ऑफिस में 17 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट्स हैं. बाकी बचत खातों में मंथली इनकम स्कीम, रेकरिंग डिपॉजिट आदि शामिल हैं.
बनेगा देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क-
सरकार के इस कदम से देश में सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बनकर तैयार हो जाएगा. इंडिया पोस्ट की योजना के तहत सभी 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस शाखाओं को आईपीपीबी से लिंक करना है. इंडिया पोस्ट कोर बैंकिंग सर्विस शुरू कर चुका है, लेकिन इसके तहत मनी ट्रांसफर की सुविधा पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (पीओएसबी) अकाउंट्स के बीच ही मिलती है.
NEFT, RTGs की मिलेगी सुविधा-
आईपीपीबी को रिजर्व बैंक नियंत्रित करता है और पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवाएं वित्त मंत्रालय के अधीन हैं. आईपीपीबी कस्टमर एफईएफटी, आरटीजीएस और मनी ट्रांसफर की दूसरी सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि बैंक के कस्टमर्स को मिलती हैं.
कस्टमर की की मर्जी से मिलेगी सर्विस-
पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट होल्डर को डिजिटल बैंकिंग सर्विस उनकी मर्जी के अनुसार ही मिलेगी. यानी सर्विस पूरी तरह वैकल्पिक होगी. यदि कस्टमर यह सर्विस लेना चाहेगा तभी उसके अकाउंट को आईपीपीबी अकाउंट से लिंक किया जाएगा.
शुरू होगी 650 आईपीपीबी ब्रांच-
इंडिया पोस्ट का प्लान सभी 650 आईपीपीबी ब्रांचेज को शुरू करना है. सभी 650 ब्रांचेज जिलों के छोटे पोस्ट ऑफिसेस कनेक्ट होंगे. आईपीपीबी ब्रांच और सभी एक्सेस प्वाइंट पोस्ट नेटवर्क से लिंक होंगे. करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिसेस हैं. इनमें से 1.3 लाख ब्रांच ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इस तरह, 1.55 लाख ब्रांच के साथ इंडिया पोस्ट भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बन जाएगा.