Tue. Apr 16th, 2024

अगर आप के पास ढेर सारा पैसा यूं ही पड़ा हुआ है और आप उसपर हर महीने कुछ रकम कमाना चाहते हैं तो आप उसे पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में लगा सकते हैं. इस योजना से आपको हर महीने पैसे मिलते हैं और आपका पैसा सेफ रहता है. इस योजना के कई लाभ है जो आप इस लेख में पढ़ेंगे. डाकघर मासिक आय योजना क्या है? इस बारे में गहराई से जानते हैं.

डाकघर मासिक आय योजना क्या है? (what is post office monthly income scheme?)

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम उनके लिए है जो अपनी सेविंग्स पर हर महीने अच्छी आमदनी चाहते हैं. इस योजना में अगर आप इनवेस्ट करते हैं तो आपकी सेविंग्स पर मिलने वाला ब्याज हर महीने आपको मिलता रहेगा. आप इसे हर महीने निकाल सकते हैं या फिर दूसरी चीज़ों में इनवेस्ट कर सकते हैं. एक सेविंग अकाउंट के मुकाबले आपको इसमें ज़्यादा फायदा होगा.

कितना पैसा लगा सकते हैं POMIS में ? (how to invest in post office saving schemes)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो हर महीने आपकी आय तय रहती है. इसमें किसी एफडी या आरडी के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलते हैं. इसमें आपको जमा की गई राशि स्कीम पूरी होने पर मिल जाती है. आप उसे वापस से उसी स्कीम में लगा सकते हैं. इस स्कीम में कम से कम 1500 रूपए तथा अधिकतम 4.5 लाख रूपए तक लगा सकते हैं. अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो आप 9 लाख रूपए तक लगा सकते हैं.

हर महीने कितनी आमदनी होगी (Post office saving schemes Interest rates and maturity period)

इस स्कीम के तहत आपको 7.3 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसे 12 महीनों में बांट दिया जाता है. यही ब्याज आपको हर महीने मिलता है. मान लो अगर आपने 9 लाख रूपए जमा किए तो आपको सालाना ब्याज मिलेगा 65700 रूपए और हर महीने का ब्याज हो जाएगा 5500 रूपए. तो इस तरह हर महीने आप 9 लाख रूपए जमा करके 5500 रूपए कमा सकते हैं. वहीं मेच्योरिटी पीरियड के बाद आपको कुछ और बोनस जोड़कर आपकी रकम मिल जाती है.

कितनी मिलती है टैक्स में छूट (post office monthly income scheme calculator)

इस योजना में जमा की जाने वाली रकम पर आपको मिलने वाली ब्याज पर किसी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है. हालांकि इससे आपको होने वाली कमाई पर डाकघर टीडीएस नहीं काटता लेकिन जो ब्याज आपको मंथली मिलता है उसके सालाना टोटल पर आपकी टैक्सेबल इनकम में शामिल किया जाता है. इसे आप अपने नाम पर या अपने बच्चों के नाम पर करवा सकते हैं.

कैसे खुलेगा खाता (Which is best monthly income scheme in post office?)

इस स्कीम में हिस्सा लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा इसके लिए आप अपनी सुविधानुसार किसी भी नजदीकि पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आदि की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा आप एक रेसिडेंशियल प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाएं.

नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. यदि भारतीय डाक की किसी बचत योजना में पैसे निवेश करने से पहले पोस्ट ऑफिस के पूछताछ केंद्र से जानकारी जरूर लें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *