Sun. Apr 28th, 2024

8 गलतियों से बैन हो सकता है Whatsapp Account, 20 लाख अकाउंट हो चुके हैं बंद

Whatsapp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है. ये पर्सनल लाइफ के लिए तो अच्छा है ही साथ ही इस पर कई सारे बिजनेस भी चल रहे हैं. E-Commerce से लेकर बिजनेस की बातचीत तक सभी Whatsapp के माध्यम से किया जा रहा है. ऐसे में सोचिए यदि आपका Whatsapp Account Ban हो जाता है तो आपके लिए कितना बड़ा नुकसान होगा. मतलब कोई व्यक्ति जो बिजनेस कर रहा है उसकी तो दुकान ही बंद हो जाएगी यदि वो Whatsapp का इस्तेमाल कर रहा है.

Whatsapp ने हाल ही में 20 लाख अकाउंट को बैन किया है, आगे और भी अकाउंट को बैन किया जा सकता है. Whatsapp Account को बैन करने का मुख्य कारण है कि लोग Whatsapp की पॉलिसी को नहीं मानते हैं और उस पॉलिसी का उल्लंघन करने पर Whatsapp आपके अकाउंट को बैन कर देता है.

Whatsapp Account Ban होने के कुछ प्रमुख कारण हैं जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

Whatsapp Account Ban होने के कारण (Reason for Whatsapp Account Ban) 

Whatsapp Account Ban होने से बचाना चाहते हैं तो आपको इसके बैन होने के कारणों को जरूर जानना चाहिए. इसके बैन करने के पीछे 8 कारण होते हैं. अगर आप ये 8 गलतियाँ करते हैं तो आपका Whatsapp Account भी बैन हो सकता है. 

1) अगर कोई व्यक्ति आपकी कांटैक्ट लिस्ट में नहीं है और आप उसे लगातार ज्यादा मैसेज भेजे जा रहे हैं. मतलब स्पैम कर रहे हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है.

2) Whatsapp को Fancy बनाने के लिए कई लोग थर्ड पार्टी एप जैसे Whatsapp GB, Whatsapp Plus जैसे एप का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके Whatsapp Account को भी बैन किया जा सकता है.

3) आपको बहुत सारे यूजर्स के द्वारा ब्लॉक किया गया. इसका मतलब ये होता है कि आप दूसरों को परेशान करने वाले व्यक्ति है. अगर ऐसा हुआ है तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को भी बैन कर सकता है.

4) अपने व्हाट्सएप अकाउंट के जरिये यदि आप किसी दूसरे यूजर को मेलवेयर या फिशिंग लिंक सेंड करते हैं तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को बैन कर सकता है. क्योंकि ऐसा करना ब्लैक हैट हैकर का काम होता है.

5) अगर आपने किसी का फेक अकाउंट बनाया है तो व्हाट्सएप आपके उस अकाउंट पर प्रतिबंध लगा सकता है.

6) अगर आपके अकाउंट को बहुत सारे लोगों ने रिपोर्ट किया है तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को बैन कर सकता है.

7) व्हाट्सएप पर यदि आप किसी व्यक्ति को धम्की देते हैं, मानहानि के मैसेज भेजते हैं, या फिर गलत वीडियो भेजते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है.

8) व्हाट्सएप पर यदि आप हिंसा भड़काने वाले वीडियो शेयर कर रहे हैं या फिर कोई ऐसा मैसेज भेज रहे हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है. 

Whatsapp Account से Ban कैसे हटाएँ? (How to remove whatsapp account ban?) 

Whatsapp आपके अकाउंट को दो तरह से बैन करता है. एक होता Temporary Ban और दूसरा होता है Permanent Ban. अगर Temporary Ban है तो वो कुछ दिनों के लिए होता है जिसके बाद आपका अकाउंट अपने आप एक्टिव हो जाता है. लेकिन Permanent Ban होने के मामले में आप इसके लिए एक मेल व्हाट्सएप को भेज सकते हैं. 

– इसके लिए सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें.

– Ban वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लें. 

– उसी मैसेज के नीचे Support का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक मैसेज टाइप करें जिसमें आप अपने Whatsapp account को Active करने के लिए निवेदन कर सकते हैं. 

– इसके बाद Next पर क्लिक करें.

– एक ईमेल तैयार हो जाएगा इसे अपने Gmail Account से भेज दें.

फिर Whatsapp आपके मेल का जवाब कुछ ही दिनों में देगा. हो सकता है Whatsapp आपके अकाउंट को एक्टिव कर दे. 

यह भी पढ़ें :

Android हो या iPhone, इस तरह करें Whatsapp Message Schedule

Whatsapp ला रहा है नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

Whatsapp Font Change Tricks : व्हाट्सएप में फॉन्ट बोल्ड और इटेलिक कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *