Thu. Mar 28th, 2024

इनकम टैक्स से पैसा कैसे बचाएं? 80 सी के तहत इनकम टैक्स कैसे बचाएं? इनकम टैक्स बचाने के लिए पैसा कहां इनवेस्ट करें? अगर आप भी इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ रहें हैं तो इसका एक ही जवाब है. आप अपना पैसा पीपीएफ (PPF) यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में लगाएं. यहां आपका पैसा सुरक्षित, जोखिमों से बाहर रहता है. यहां आपका पैसा लगतार बढ़ता रहता है. पीपीएफ के ढेर सारे फायदे हैं जिन्हें आप इस लेख में जानेंगे.

पीपीएफ अकाउंट खोलने की जानकारी (PPF account open process)

पीपीएफ अकाउंट को आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस, सरकारी बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि में खोल सकते हैं. खाता खोलने के लिए किसी आयु सीमा को नहीं रखा गया है लेकिन यहां आपका पैसा 15 सालों के लिए लाॅक रहता है. आप जान लें कि आप सिर्फ एक ही पीपीएफ खाता खोल सकते हैं (Can a person have 2 PPF accounts?) अगर आप दो खाते खुलवाते हैं तो एक खाते को ब्याज नहीं मिलेगा.

क्या है पीपीएफ खाता (What is PPF account and its benefits?)

पीपीएफ खाता एक इनवेस्टमेंट स्कीम है जो भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है. इस स्कीम में आपको हर साल अपने अकाउंट में राशि निवेश करना होती है. ये 500 रूपए से कम नहीं होती है. 500 रूपए से ज़्यादा आप अपने अनुसार जमा कर सकते हैं. इस राशि पर हर साल आपको ब्याज दिया जाता है. पैसा जमा करने की अवधि 15 साल होती है. 15 साल बाद आप ब्याज और मूल दोनों रकम एक साथ निकाल सकते हैं या फिर उसे आगे 5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं.

पीपीएफ में कितने पैसे जमा कर सकते हैं? (Can I invest more than 1.5 lakh in PPF?)

पीपीएफ खाता आप 100 रूपए से शुरू कर सकते हैं लेकिन आपको सालभर में उसमें 500 रूपए जमा करना होगा.
आप प्रति वर्ष 1.5 लाख से ज़्यादा जमा नहीं कर सकते लेकिन आप अपनी वाइफ के नाम से एक और अकाउंट बनवाकर (Can I open a PPF account for my wife?) दूसरे अकाउंट में 1.5 लाख और जमा कर सकते हैं इस तरह आप सालभर में करीब 3 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं.

पीपीएफ में कितना ब्याज मिलता है? (What is the PPF interest rate?)

पीपीएफ की ब्याज दर बदलती रहती है. इसे हर तीन महीने में भारत सरकार सूचित करती है. जनवरी-मार्च 2019 की पीपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत है. ये ब्याजदर उस महीने में सबसे कम धनराशि पर गिनी जाती है. इसकी गणना महीने के पांचवे दिन की जाती है. गणना में जो भी ब्याज आता है उसे आपके पीपीएफ खाते में जमा कर दिया जाता है.

पीपीएफ खाते से कब पैसा निकाल सकते हैं? (Can PPF be withdrawn?)

अगर आप अपना नुकसान नहीं चाहते हैं यानि उसे पूरा परिपक्व होने देना चाहते हैं तो उसकी सीमा 15 साल की है. अगर 15 सालों में फायदा देखें तो 8 पर्सेंट के हिसाब से आपका आज का पैसा 15 साल बाद डबल से भी ज़्यादा हो जाएगा. इसके अलावा आप 5 सालों के लिए धन के योगदान के साथ खाता आगे बढ़ा सकते हैं. अगर बिना धन योगदान के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हें.

15 साल से पहले पीपीएफ का पैसा निकाल सकते हैं? (Can I withdraw money from PPF account before maturity?)

आप चाहें तो 15 साल से पहले निम्न स्थिति में अपने पैसों को पीपीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं.

जिस दिन से आपने पीपीएफ लिया उसके बाद से 7वें साल में आप अपने पीपीएफ की जमा धनराशि का 50 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं. (How much withdraw from PPF?) और अगर 15 साल बाद आप पैसा निकाल कर 5 साल के लिए और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप 15वें साल में सिर्फ 60 प्रतिशत धन निकाल सकते हैं. यहां याद रखें कि आप एक साल में सिर्फ एक ही बार पैसा निकाल सकते हैं.

पीपीएफ पर लोन ले सकते हैं? (Can we take loan against PPF?)

आप अपने पीपीएफ खाते पर लोन भी ले सकते हैं. पीपीएफ आपको खाता खोलने के तीसरे से छठे साल में लोन देने की सुविधा देता है. आप तीसरे से छठे साल के बीच में लोन ले सकते हैं. (Can I withdraw my PPF before 5 years?) छठे साल के बाद यानि सातवे साल में आप अपने पीपीएफ अकाउंट से सीधे 50 प्रतिशत निकालने के पात्र हो जाते हैं. तीसरे से छठे साल में आप लोन के रूप में पीपीएफ बेलेंस का 25 प्रतिशत लोन ले सकते हैं. इस लोन पर आपको पीपीएफ से मिलने वाले ब्याज से 2 पर्सेंट ज़्यादा ब्याज देना होता है. पूरा लोन आपको 36 महीनों में चुकाना होगा.

क्या पीपीएफ में टैक्स छूट मिलती है? (Is there any tax on PPF withdrawal?)

पीपीएफ में अगर आप पैसा जमा करते हैं तो आपको टैक्स में छूट मिलती है. इसे आप इनकम टैक्स फाइल करते वक्त 80 सी में दिखा सकते हैं.(ppf tax exemption 80c) इसके अलावा इससे मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है साथ ही जब आप अपने पीपीएफ खाते से पैसे निकालते हैं तो उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगता. पूरा पीपीएफ खाता टैक्स फ्री होता है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *