Tue. Apr 30th, 2024

Bank Account Locker Rules: अगर आप भी अपना कीमती सामान बैंक के लॉकर में रखने की सोच रहें हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. (New Guidelines For Bank Locker) आज के डिजिटल युग में बैंक भी बड़ी भूमिका निभा रहा है. लोग अपने कीमती सामान को बैंक के लॉकर रखना सुरक्षित समझते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले आरबीआई ने बैंक लॉकर सिस्टम से संबंधित एक नियम बनाया है. अगर आप भी बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं,तो ये आपको इस नियम के बारे में पता होना चाहिए, तो चलिए जानते हैं…. (RBI Bank Locker Rules)

ये है आरबीआई का नियम (RBI New Guidelines Bank Locker)

आरबीआई के नए नियम बैंक और बैंक लॉकर को लेकर है. आरबीआई ने बैंक लॉकर के नए नियम में कुछ बदलाव किए हैं. उसके अनुसार कोई बैंक ग्राहक अपना सामान बैंक लॉकर में रखता है और वह सामान खराब हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो ग्राहकों को इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. (RBI New Guidelines Bank Locker) इसकी जिम्मेदार बैंक होगा और बैंक की ग्राहक के सामान की जिम्मेदारी होगी. बैंक ग्राहक को मुआवजा देगा. अगर बैंक लॉकर में रखा सामान नष्ट हो जाता है, इसका भी बैंक ग्राहक को हर्जाना देगा. वहीं, अगर बैंक में आग लग जाती है या किसी भी अन्य तरह घटना घटित होती हैं तो बैंक ही ग्राहक के नुकसान की भरपाई ग्राहक को करेगा. (Bank Locker)

ऐसे ले सकते हैं बैंक में लॉकर (Bank Locker Tips)

  • अगर आपको बैंक में लॉकर लेना है, तो इन स्टेप को फॉलो करें….
  • जहां आप अपना लॉकर खुलवाना चाहते हैं, वहां आपको उस ब्रांच में जाना होगा.
  • फिर वहां जाकर आपको अपना लॉक एप्लीकेशन देनी होगी.
  • बैंक में लॉकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाता है. तो आप इस बात का ध्यान रखें.
  • अगर आवेदन देने के बाद आपका नाम बैंक की वेटिंग लिस्ट में आता है तो आपको बैंक लॉकर अलॉट हो जाएगा.
  • इसके बाद बैंक आपसे लॉकर की सालाना कुछ फीस लेगा, जो आपको अदा करनी होगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *