Mon. May 6th, 2024

Relationship Tips: डिजिटल युग में सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव है. ऐसा कोई नहीं होगा, जो आज के समय में सोशल मीडिया पर एक्टिव न हो. लेकिन ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से हमारे जीवन, काम और संबंधों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है और रिश्तों में दूरी बन जाती है. हालांकि कई लोगों के रिश्ते सोशल मीडिया पर ही बने हैं और कईयों का संबंध टूट जाते हैं. खास कर विवाह के बाद सोशल मीडिया का आपके संबंधों पर काफी प्रभाव पड़ता है.

आपको बता दें आज के युग में सोशल मीडिया और ऑनलाइन डेटिंग साइट्स के जरिए किसी के पास पहुंचना आसान हो गया है, जिसके कारण जीवनसाथी एक-दूसरे को धोखा देते हैं. इसके कारण कईयों के रिश्ते टूट जाते हैं. आज इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि किस तरह से सोशल मीडिया आपके संबंधों में दूरी लाने और बढ़ाने में मदद करता है……

पुराने दोस्त को ट्रैक करना

आज के समय में अधिकतर लोग परिवार के बजाय ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताने लगे हैं. इसके जरिए जीवनसाथी अक्सर अपने पुराने दोस्तों का ट्रैक रखते हैं या फिर उनके सोशल जीवन के बारे में अपडेट रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया आपके रिश्तों पर असर डालता है और आपके रिश्तों में दूरियां बढ़ाता है, जिसका कारण आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनाव पैदा हो सकता है.

सोशल मीडिया पर ना करें पोस्ट

खासतौर पर देखा गया है कि अपने व्यक्तिगत पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. यह आपके संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इससे आपके जीवनसाथी के बीच विश्वास की कमी होती है और आपका साथी असहज महसूस करता है. ऐसे में अगर आपके जीवनसाथी को अपनी व्यक्तिगत पलों को सोशल मीडिया पर साझा करना पसंद नहीं है, तो कभी सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट न करें.

छोटी-छोटी बातें शेयर करना

अपने व्यक्तिगत जीवन के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करना उचित नहीं है. अगर आप अपने संबंध की छोटी-छोटी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो आपकी ये आदत आपके साथी को दुखी कर सकता है. सोशल मीडिया पर अपनी बातों को शेयर करने की बजाय अपने साथी के साथ खुलकर बातचीत करें और इस समस्या को साथ में हल करें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *