Thu. May 2nd, 2024

भारत ने ऑस्कर में रचा इतिहास, RRR के नाटू-नाटू ने जीता 8वां ऑस्कर

natu natu oscar

किसी भी फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड जीतना एक सपने की तरह होता है. इस बार भारत की फिल्म RRR ने ऑस्कर में इतिहास रच दिया है. RRR के गाने नाटू नाटू ने भारत को 8वां ऑस्कर अवार्ड दिलाया है. इस फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाकर इतिहास रच दिया था. इसके साथ ही RRR ने कई इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड जीते हैं. भारत के लिए ये पहली जीत नहीं है, भारत इससे पहले भी 7 बार ऑस्कर अवार्ड जीत चुका है.

भारत के ऑस्कर विजेता (India Oscar Winner)

1) भारत ने पहला ऑस्कर अवार्ड साल 1983 में जीता था. ये ऑस्कर अवार्ड फिल्म ‘गांधी’ के लिए भानु अथैया को दिया गया था. फिल्म गांधी रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक फिल्म थी जिसमें गांधीजी के जीवन को दर्शाया गया था. इस फिल्म के लिए भानु अथैया ने कॉस्टयूम डिजाइन किया था, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.

2) भारत को दूसरा ऑस्कर अवार्ड जीतने के लिए कई सालों का इंतज़ार करना पड़ा. साल 2009 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर ने इस वर्ष ऑस्कर में इतिहास रच दिया था. इस फिल्म के लिए 4 ऑस्कर अवार्ड दिए गए थे.

इस फिल्म के लिए Resul Pookutty को Best Sound Mixing के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया था. गुलजार को इस फिल्म के लिए तीन ऑस्कर अवार्ड दिए गए थे. ये ऑस्कर अवार्ड Best Original Song “Jay Ho”, Best Original Score श्रेणी में दिए गए थे.

3) साल 2009 में ऑस्कर जीतने के बाद भी अगला ऑस्कर पाने के लिए भारत को फिर से लंबा इंतज़ार करना पड़ा. करीब 10 साल बाद भारत की एक Documentary ‘Period End of Sentence’ को Best Documentary श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.

4) साल 2019 के बाद कई Short Film और Documentary को Oscar में nomination मिला लेकिन ये अवार्ड जीतने में सफल नहीं रह पाई. साल 2019 के बाद साल 2023 में भारत को ऑस्कर जीतने का मौका मिला.

5) साल 2023 में Guneet Monga को The Elephant Whispers को Best Documentary श्रेणी में ऑस्कर दिया गया.

6) साल 2023 में भारत की सबसे पॉपुलर फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू के लिए Best Original Song कैटेगारी में भारत ने ऑस्कर अवार्ड जीता. ये अवार्ड एम एम किरवानी और चंद्रबोस को दिया गया.

Oscar Award 2023 List

साल 2023 में भारत ने 2 ऑस्कर अवार्ड जीते हैं. लेकिन इसके अलावा और भी कई देशों के फिल्म से जुड़े लोगों ने अवार्ड जीते हैं. साल 2023 की पूरी Oscar Award List आप नीचे देख सकते हैं.

Best Director : Daniel Kwan and Daniel Schienert (Everything Everywhere all at once)
Best Film editing : Everything Everywhere all at once
Best Original Song : Naatu Naatu (RRR)
Best Sound : Top Gun Maverick
Best Adapted Screenplay : Women Talking
Best Original Screenplay : Everything Everywhere All At Once
Best Visual Effects : Avatar The Way of Water
Best Production Design : All Quiet on the western front
Best original Score : All Quiet on the western front
Best Animated Short Film : The boy, the mole, the fox and the horse
Best Documentary Short Film : The Elephant Whispers
Best Costume Design : Black Panther Wakanda Forever
Best International Feature Film : All Quiet on the Western Front
Best Makeup and Hairstyling : The Whale
Best Cinematography : All Quiet on The western front
Best Documentary feature film : Navalny
Best Live Action short : An Irish Goodbye
Best Supporting Actress : Jamie Lee Curtis
Best Supporting Actor : Ke Huy Quan
Best Animated Feature Film : Guillermo del Toro’s Pinocchio

Oscar Award पाना एक बड़े सम्मान की बात है. RRR को काफी मेहनत, रिसर्च के बाद SS Rajamouli ने तैयार किया था. इसमें पूरी टीम की काफी मेहनत थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने भी इस मेहनत को खूब सराहा. काफी लोगों का कहना था कि उन्होंने आज से पहले ऐसी फिल्म और ऐसा निर्देशन नहीं देखा था. RRR की पूरे विश्व में सराहना की गई थी. Marvel फिल्मों के डायरेक्टर ने भी राजामौली की काफी तारीफ की थी. इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिलना बहुत ही सम्मानजनक है.

यह भी पढ़ें :

Tom Cruise Biography : 60 की उम्र में किया ऐसा स्टंट, जिसे करना ‘इम्पॉसिबल’ है

Manushi Chhillar Boyfriend : किसे डेट कर रही हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर?

कौन हैं कंट्रोवर्सी क्वीन शिल्पी राज, करोड़ों की संपत्ति की मालकिन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *