Sat. May 4th, 2024

Salary Slip Uses : लोन से लेकर इनकम टैक्स तक उपयोग होती है सैलरी स्लिप

नौकरी के दौरान आपको Pay Slip या Salary Slip दी जाती है जिसमें आपकी आय का ब्योरा होता है. ये कई जगह पर आपसे मांगी जाती है. (Salary Slip Uses) इसमें कई तरह की जानकारी होती है. इसीलिए आपकी पे स्लिप या सैलरी स्लिप को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है.  

सैलरी स्लिप में हमेशा आपकी आय से संबंधित सही जानकारी होनी चाहिए. आपकी जितनी सैलरी है उसी हिसाब से आपको इसमें सारी जानकारी मिलती है. सैलरी स्लिप कई जगह पर आपके काम में आती है. 

सैलरी स्लिप क्या है? (Salary Slip Kya hai?)

सैलरी स्लिप आपकी प्रतिमाह आय का ब्योरा होता है. जब आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको कितनी सैलरी मिलती है, कितने भत्ते मिलते हैं और आपकी सैलरी में से कितनी कटौती होती है? इन सभी बातों की जानकारी एक स्लिप में होती है. 

भारत में लोन लेने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. क्योंकि इसके माध्यम से बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट ये तय करते हैं कि (Salary Slip Uses) आपकी प्रतिमाह निश्चित आय कितनी है. लोन में आपके बता देने से काम नहीं चलता है इसलिए सैलरी स्लिप मांगी जाती है जो आपकी सैलरी का एक वैलिड डॉक्यूमेंट होता है. 

Salary Slip Information

एक सैलरी स्लिप में कई तरह की इनफार्मेशन (Salary Slip Information) होती हैं. 

  • इसमें आपका नाम, पता, किस महीने की सैलरी स्लिप है, आपका ESIC Number आदि होते हैं. ये आपकी पर्सनल इनफार्मेशन कहलाती है. 
  • इसके अलावा दो और तरह की जानकारी भी आपकी सैलरी स्लिप में होती है. इसमें आपको मिलने वाले भत्तों की जानकारी और आपकी सैलरी में से कटने वाली चीजों की जानकारी होती है. 

भत्ते 

1) इसमें सबसे पहले तो आपको बेसिक सैलरी की जानकारी होती है. ये सैलरी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. कर्मचारी को यदि उसकी सैलरी पर कोई लाभ मिलता है तो इसी के अनुसार मिलता है. पूरी की पूरी बेसिक सैलरी टैकसेबल होती है.

 2) कई कंपनियां घर का रेंट चुकाने के लिए  HRA यानि House Rent Allowance देती है. ये आपकी सैलरी का 40 फीसदी तक हो सकता है. इसकी जानकारी भी आपकी सैलरी स्लिप में होती है. 

3) कई लोगों को यात्रा करने के लिए कंपनी की ओर से भत्ता दिया जाता है जिसे यात्रा भत्ता या Travel Allowance कहा जाता है. ये टैक्स के दायरे में नहीं आता है. इसकी जानकारी भी आपकी सैलरी स्लिप में होती है. 

4) छुट्टी के दौरान नियोक्ता अपने कर्मचारियों को Leave Travel Allowance (LTA) देता है. इसमें परिवार का खर्च भी शामिल होता है. 4 वित्त वर्षों में केवल दो LTA ही टैक्स की छूट में आती हैं. इसकी जानकारी आपकी सैलरी स्लिप पर दी जाती है. 

5) नियोक्ता यदि कर्मचारी को मेडिकल बीमा जैसी कोई सुविधा देता है या मेडिकल पर खर्च करता है तो उसकी जानकारी सैलरी स्लिप में होती है. इसे Medical Allowance कहा जाता है. 

6) यदि नियोक्ता की ओर से आपको कोई बोनस या रिवार्ड दिया जाता है तो उसकी जानकारी भी आपकी सैलरी स्लिप पर दी जाती है.  

कटौती 

आपकी सैलरी में से कुछ हिस्सा हर माह काटा भी जाता है. 

1) आपकी सैलरी से हर माह 12 फीसदी प्रोविडेंट फंड काटा जाता है. इसकी जानकारी आपके सैलरी स्लिप में दी जाती है.  

2) आपकी सैलरी यदि टैक्सेबल होती है तो उस पर TDS काटा जाता है.  

सैलरी स्लिप का उपयोग (Use of Salary Slip) 

सैलरी स्लिप को एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. (Salary Slip Uses) इसका उपयोग कई जगह पर होता है. 

1) सभी तरह के लोन में आपकी आय को जाँचने के लिए सैलरी स्लिप को सबसे बढ़िया दस्तावेज माना जाता है. इसके आधार पर आप कम ब्याजदर पर आसानी से किसी अच्छे से बैंक से लोन पा सकते हैं. 

2) सैलरी स्लिप पर आप अपनी आय को अच्छी तरह से जान सकते हैं. जैसे आपको क्या-क्या भत्ते मिले और कितनी आपकी सैलरी से कटौती की गई. (Salary Slip Uses) इसमें पूरा विवरण होता है.  

3) सैलरी स्लिप में आपकी कंपनी की भी सारी जानकारी होती है. आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं वो किस नाम से रजिस्टर्ड है. इसके साथ ही ये आपको सैलरी मिलने का एक कानूनी सबूत होता है.  

4) सैलरी स्लिप पर आपके TDS की जानकारी भी होती है जिससे आपको ये पता चल जाता है कि आपके द्वारा कितना टैक्स जमा किया गया है, कितना टैक्स आपको रिटर्न करना है? इन सभी बातों की जानकारी आपको सैलरी स्लिप से हो जाती है.  

सैलरी स्लिप एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यदि आप किसी कंपनी में कार्यरत हैं तो आप सैलरी स्लिप पाने के हकदार हैं. ये आपका अधिकार है. यदि लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में आपको इसकी आवश्यकता पड़ रही है तो आप इसे अपनी कंपनी से ले सकते हैं.  

यह भी पढ़ें :

PM Kisan 12th Installment: कब आएगी पीएम किसान योजना की 12वी किश्त?

Money Laundering Kya hai? मनी लॉन्ड्रिंग के कानून एवं सजा का प्रावधान

Abha Health Card : आयुष्मान कार्ड से अलग है आभा कार्ड, जानिए इसके फायदे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *