खुद की कार लेना हर किसी का सपना होता है लेकिन कभी-कभी बजट की वजह से ये सपना अधूरा रह जाता है. कार खरीदने के लिए आपको कम से कम दो-तीन लाख रुपये तो चाहिए ही चाहिए (Price of second hand car) ऐसे में सेकेंड हैंड (Second hand car) यानि पुरानी कार एक अच्छा ऑप्शन होता है (Is second hand car good option?). आजकल नई से ज्यादा पुरानी कार बिक रही है. पुरानी कार कैसे खरीदना है (How do I buy a second hand car?) , पुरानी कार को कहा से खरीदना है और पुरानी कार खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना है ये सारी बातें आप इस लेख में पढ़ेंगे.
आजकल हर साल में कार कंपनियाँ कई नए-नए मॉडल लॉंच करती हैं जिनके कारण लोग अपनी पुरानी कार को बेच कर नई कार ले लेते हैं. इस कारण पुरानी कारों का भी बाजार खूब फल-फूल रहा है. पुरानी कार आपको आसानी से कम दाम पर मिल जाती है लेकिन इन्हे लेने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें (How do you buy good used cars?) तो आपकी ली गई पुरानी कार आपका लंबे समय तक साथ निभाएगी.
पुरानी कार कहाँ से खरीदें? (Best place for second hand car?)
पुरानी कार आप खरीदने की कई जगह हैं. आप जिस भी शहर में रहते हो वहाँ कहीं न कहीं पुरानी कारों का बाज़ार लगता होगा. आप वहाँ देख सकते हैं इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आपकी जान-पहचान का है और कार बेचना चाहता है तो आप उनकी कार ले सकते हैं. ऑफलाइन कार खरीदने के लिए आप किसी भी ऑटो डीलर या फिर कार शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.
पुरानी कार ऑनलाइन कैसे खरीदें? (Online second hand car purchase website)
आजकल ऑनलाइन सब मिल जाता है तो पुरानी कार क्यों नहीं मिल सकती. आजकल पुरानी कार भी ऑनलाइन बिकती हैं वो भी अच्छी कंडिशन में. अगर आप पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो आप www.olx.in पर पुरानी कार देख सकते हैं वह आप अपने हिसाब से कार चुनकर डायरेक्ट कार के मालिक से कांटैक्ट कर सकते हैं.
OLX के अलावा आप www.cardekho.com पर जाकर भी ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार देख और खरीद सकते हैं. यहाँ पर आपके बजट के हिसाब से आपके शहर में उपलब्ध कार बताई जाती हैं. अगर आपको कार पसंद आ रही है तो आप कार को खरीद सकते हैं.
पुरानी कार खरीदने के टिप्स (How to buy second hand car?)
जब भी कोई व्यक्ति पुरानी कार खरीदता है तो उसे कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
– गाड़ी खरीदते वक़्त गाड़ी का RC जरूर देखें उसमे चेक करें की जो मैन्युफैक्चर डेट उसमें डाली है वो गाड़ी के बोनट के नीचे है या नहीं.
– पुरानी कार खरीदते वक़्त गाड़ी का सर्विस रिकॉर्ड भी चेक करें. देखें की गाड़ी की सर्विस सही समय पर करवाई है या नहीं.
– पुरानी कार खरीदते वक़्त चेक करें की गाड़ी का बीमा है या नहीं. गाड़ी का बीमा है तो उसे अपने नाम पर ट्रांसफर जरूर करवाए.
– किसी भी पुरानी कार को खरीदने से पहले उसकी लंबी टेस्ट ड्राइव लें जिससे आपको पता चले की कार कैसी चल रही है.
– जब भी पुरानी कार खरीदने जाये तो किसी मेकेनिक को साथ लेकर जाएं.
– कार खरीदते वक़्त कार के मालिक से NOC जरूर लें. ये इस बात का प्रूफ होता है की आपने गाड़ी की सारी रकम चुका दी है.
सेकेंड हैंड कार खरीदना काफी आसान है लेकिन इसमे सही सूझ-बूझ की जरूरत है. अगर आपने गलती से भी कोई गलत कार ले ली तो आपको जिंदगी भर उसमे पैसा लगाना पड़ेगा या फिर उसे फिर से बेचना पड़ेगा. अगर आप एक लंबे समय के लिए किसी पुरानी कार को खरीदना चाहते हैं तो सोच-समझ कर खरीदें.
[…] […]