Fri. Oct 11th, 2024

FASTag क्या है, कैसे बनवाएँ, ऑनलाइन FASTag कैसे बनवाएँ?

जब भी आप एक शहर से दूसरे शहर किसी वाहन से जाते हैं तो टोल प्लाज़ा पर आपको रोक कर टोल टैक्स मांगा जाता है. टोल टैक्स लेने के लिए आपके कार्ड या फिर कैश पेमेंट का सहारा लिया जाता है. लेकिन अब सरकार ने FASTag को अनिवार्य कर दिया है और इसके लिए नए नियम लागू किए हैं ताकि टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स चुकाने के लिए ज्यादा लंबी लाइन न लगे.

FASTag क्या है? (What is FASTag?)

FASTag एक तरह का कार्ड जिसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी इडेंटिफिकेशन का उपयोग किया जाता है. इस कार्ड को आपकी गाड़ी के शीशे पर लगाया जाता है. आपकी गाड़ी जब टोल प्लाज़ा पर पहुचती है तो गाड़ी से खुद ब खुद टूल टैक्स का भुगतान हो जाता है. इसका भुगतान हो जाने पर इसका मैसेज आपके मोबाइल पर आता है.

FASTag कैसे बनवाएं? (How to make FASTag?)

FASTag बनवाने के लिए देश भर में 28 हजार पॉइंट ऑफ सेल यानि पीओएस बनाए गए हैं. ये आपको कुछ चुनिंदा बैंक, नेशनल हाइवे टोल प्लाज़ा, रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, सीएससी, ट्रांसपोर्ट हब, पेट्रोल पंप आदि पर मिल सकते हैं. FASTag POS Location को आप इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Online FASTag कैसे खरीदें? (How to purchase FASTag online?)

आप अगर कहीं पर जाकर FASTag नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी इसकी ख़रीदारी कर सकते हैं. FASTag ऑनलाइन बिक्री amazon, SBI, ICICI bank, Axis bank, Paytm payment bank, HDFC bank, IDFC first bank से खरीद सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर आप FASTag को खरीद सकते हैं.

FASTag के लिए जरूरी दस्तावेज़ (FASTag documents)

FASTag खरीदने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होना चाहिए जो निम्न हैं.

– वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड
– आईडी कार्ड
– घर के पते का प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट साइज़ फोटो

FASTag रिचार्ज कैसे कराएं? (FASTag recharge process)

FASTag को आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवा सकते हैं. FASTag recharge आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, NEFT, नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. अगर आप कहीं पर भी इसका उपयोग करने वाले हैं तो इसमें पर्याप्त बैलेन्स रखें. आपको बता दें की अगर आपका केवाईसी अधूरा है तो आप इसके वालेट में 20 हजार रुपये से अधिक का रिचार्ज नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही आप एक महीने में सिर्फ 2 बार ही 20 हजार रुपये तक पैसे डाल सकते हैं.

FASTag के फायदे (FASTag benefits)

FASTag के निम्न फायदे हैं-
– इससे टोल प्लाज़ा पर आपका टोल टैक्स भरने में समय नहीं लगेगा.
– टोल टैक्स पर लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
– इससे समय, पेट्रोल और डीजल की बचत होगी.

भारत में केंद्र सरकार ने दिसंबर 2019 से सभी शहरों में FASTag को अनिवार्य कर दिया है. इसे सभी वाहनों पर लगवाना जरूरी है. अगर कोई वाहन बिना FASTag के Toll plaza से गुजरता है तो उसे डबल टोल टैक्स देना होगा. इस असुविधा से बचने के लिए आपको अपने वाहन में FASTag लगवाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें :

Second hand car purchase : पुरानी कार कैसे खरीदें, जरूरी टिप्स ?

mAadhar app क्या है इसके उपयोग, TOTP क्या है?

गगनयान मिशन क्या है, ये कब लॉन्च होगा, व्योमोनॉट क्या है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

2 thoughts on “FASTag क्या है, कैसे बनवाएँ, ऑनलाइन FASTag कैसे बनवाएँ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *