Fri. May 3rd, 2024

Disposable Cup Side Effects: क्या आप भी डिस्पोजेबल कप या प्लास्टिक के कप या गिलास में पानी, चाय या फिर कॉपी पीते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आज के समय में डिस्पोजेबल चीजों को चलन बढ़ गया है. ऐसे में शादी, दुकान या फिर चाय की टपरी में किसी भी पेय पदार्थ को इन डिस्पोजेबल की चीजों में डालकर दे देते हैं और डिस्पोजेबल कप या गिलास का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. (Disposable Cups Side Effects) इसलिए बड़ी संख्या में लोग डिस्पोजेबल कप या गिलास का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन डिस्पोजेबल कप या गिलास में चाय पीना आपके सेहत को कितना नुकसान पहुंचाता है. आइए जानते हैं डिस्पोजेबल कप या गिलास में चाय पीने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

डिस्पोजेबल कप में चाय पीने के नुकसान (How disposable cup can affect your health)

पाचन तंत्र को नुकसान

प्लास्टिक में मेट्रोसेमिन और बिस्फीनॉल जैसे जानलेवा केमिकल्स होते हैं जो आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं. जब आप इसमें गर्म चाय या कॉफी डालकर पीते हैं तो माइक्रोप्लास्टिक के कण चाय में घुलने लगते हैं, जिससे ये चाय के साथ हमारी बॉडी में चले जाते हैं और हमारी आंतों में जमा हो सकती है, जिससे हमारे पाचन तंत्र को नुकसान हो सकता है. इससे डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है. (Side effects of disposable cups In Hindi)

कैंसर का खतरा

डिस्पोजेबल कप में प्लास्टिक और केमिकल का इस्तेमाल होता है. इसमें अगर हम इसमें चाय पीते हैं या यूज करते हैं तो ये कैंसर का कारण बन सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार डिस्पोजेबल कप में बिसफेनोल और बीपीए जैसे केमिकल पाए जाते हैं, जो चाय के साथत घुलकर हमारे पेट में चले जाते हैं, जो कैंसर को जन्म देता है.

प्रेग्नेंसी में न करें डिस्पोजेबल कप का इस्तेमाल

प्रेग्नेंसी में डिस्पोजेबल कप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से बच्चे की सेहत पर असर पड़ता है, जो लोग रोजाना डिस्पोजेबल कप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें बहुत ज्यादा खतरा होता है.

थायराइड होने का खतरा

डिस्पोजेबल कप में माइक्रोप्लास्टिक होता है, जिससे आप थायराइड जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. इसलिए डिस्बोजेबल कप के इस्तेमाल यानी इनमें चाय पीने से बचना चाहिए. (Side effects of disposable cups)

डिस्पोजेबल कप का विकल्प

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि डिस्पोजेबल कप या गिलास में चाय, कॉफी पीने से बचना चाहिए. इसकी जगह आप स्टील का बर्तन या कुल्हड़ का इस्तेमाल कर सकते है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते है कि मिट्टी के कुल्हड़ में कई तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों और हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. इसलिए डिस्पोजेबल कप की जगह कुल्हड़ या स्टील के बर्तन में चाय पीना चाहिए. (Disposable Cups Side Effects In Hindi)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *