Wed. Oct 9th, 2024

ऐसे करें स्कूल स्टूडेंट परीक्षा की तैयारी, ये टिप्स देंगे शानदार एग्जाम रिजल्ट

student exam preparation tips and planing
ऐसे करें स्कूल स्टूडेंट परीक्षा की तैयारी, ये टिप्स देंगे शानदार एग्जाम रिजल्ट
प्यारे छात्रों, अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो तो ध्यान से पढ़ो. (फोटो : Pixabay.com).
प्यारे छात्रों, अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो तो ध्यान से पढ़ो. (फोटो : Pixabay.com).

क्रिसमस और न्यू ईयर की परीक्षा के बाद सारे बच्चे फाइनल एग्जाम की तैयारी में लगेंगे. ‘परीक्षा’ शब्द का अर्थ है- दूसरों के द्वारा एक व्यक्ति के नॉलेज को जांचना. यूं तो यह तीन अक्षरों का छोटा सा शब्द है मगर जो इसका डर है, वह सबको कंपा देता है. परीक्षा किसी भी प्रकार की हो सकती है लेकिन स्टूडेंट के एग्जाम साल में कई बार होती है. फिर फाइनल एग्जाम तो बहुत ही जरूरी होती है.

आ गया है परीक्षा का टाइम
परीक्षा का समय पास आ गया है. सारे बच्चे कोर्स का रिवीजन करने में लगे हैं. हर स्टूडेंट प्लान करने में लग जाएगा कि इतना सारा कोर्स को कैसे मैनेज करना है. कुछ टेंशन में होते हैं कि कैसे कर पाऊंगा. कुछ कि तैयारी ठीक होती है लेकिन इस बात की चिंता ज्यादा होती है कि कहीं जल्दी भूल तो नहीं जाऊंगा. कुछ कहते हैं कि पढ़ाई क्या मुसीबत है, किसने बनाया इसे. कुछ का मानना होता है कि अभी बहुत दिन है, कर लेंगे क्या जल्दी है आलस्य और नींद उन पर हावी रहती है.

कुछ ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
प्यारे छात्रों, अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो तो ध्यान से पढ़ो. इसी विद्यार्थी जीवन में ही रहकर सब अपने भविष्य के लिए सपने संजोते हैं, और उनको पूरा करने में जुट जाते हैं. जिस प्रकार एक अच्छे भवन एवम् इमारत के लिए उसकी नींव का मजबूत होना जरूरी है उसी प्रकार मनुष्य का जीवन है जिसको विद्यार्थी जीवन रूपी नींव मजबूत चाहिए नहीं तो यह जल्दी ही गिर जाएगी यानी की पतन हो जाएगा. अतः सारा जीवन सुखमय बनाने के लिए एक बार पढ़ाई में लग्न एवम् मेहनत आवश्यक है.

छात्र जीवन, अनुशासन और नैतिकता 
सादगी से पढ़ाई करें, कुसंगति से भी बचें, जो समय अब मिला है, उसका सही उपयोग करना ही समझदारी है क्योंकि समय की लहर भी समुद्र की लहर की तरह किसी प्रतीक्षा नहीं करती जो समय चला गया, वह कभी वापस नहीं आता. कबीर ने सच ही कहा है ‘जो लोग दिन खाने-पीने में और रात सोकर गुजार देते हैं वे अपने इस अमूल्य जीवन को कौड़ी के बदले बेच देते हैं जब समय निकल जाता है तो बाद में वे पछताते हैं’.

कोर्स के हर पाठ को ध्यानपूर्वक पढ़ें ओर समझें इन्हें अंधाधुंध रटने की बजाए समझकर याद करें. (फोटो : Pixabay.com).
कोर्स के हर पाठ को ध्यानपूर्वक पढ़ें ओर समझें इन्हें अंधाधुंध रटने की बजाए समझकर याद करें. (फोटो : Pixabay.com).

समझें समय की कीमत
जो समय के मूल्य को पहचान जाता है वह अपनी मंजिल को पार करने में सक्षम हो जाता है जो समय का तिरस्कार करते हैं, वे जीवन में असफल हो जाते हैं समय हमारे लिए देवता के समान है इसलिए इसका हर पल, हर क्षण सही इस्तेमाल करने पर यह खुश हो कर हमारे जीवन में खुशियां ही खुशियां बिखेर देता है.

आइए आपको बताते हैं एग्जाम के लिए कुछ टिप्स
परीक्षा के दिनों में कोई समस्या या घबराहट न हो, इसलिए कुछ बातें ध्यान में रखें.

  • विज्ञान एवम् गणित के फॉर्मूले एक पेज पर लिखें और स्टडी टेबल के सामने दीवार पर लगा लें ताकि जब भी बैठें, उन पर नजर पड़ जाए और याद हो जाएं.
  • अपने कोर्स के हर पाठ को ध्यानपूर्वक पढ़ें ओर समझें इन्हें अंधाधुंध रटने की बजाए समझकर याद करें.
  • एक कापी बनाओ जिसमें हर प्रश्न के पॉइंट ही पॉइंट लिखो, जो परीक्षा से पहले बहुत काम की चीज है. (फोटो : Pixabay.com).
    एक कापी बनाओ जिसमें हर प्रश्न के पॉइंट ही पॉइंट लिखो, जो परीक्षा से पहले बहुत काम की चीज है. (फोटो : Pixabay.com).
  • पढ़ते समय जो समस्याएं हों, उनको एक कापी में लिखते जाएं और फिर अपने अध्यापक या दोस्त से समझ लें.
  • अपने खान-पान का ध्यान रखें अधिक तली हुई व भारी वस्तुओं का सेवन करने से अधिक नींद आती है इसलिए हल्का भोजन करें.
  • सुबह-सुबह दिमाग ताजा होता है इसलिए मुश्किल विषय को सुबह करें वैसे हर विषय को प्रतिदिन पड़े.
  • सारा कोर्स परीक्षा के दस-पन्द्रह दिन पूर्व ही समाप्त कर लें ताकि दोहराने का समय मिल सके.
  • एक कापी बनाओ जिसमें हर प्रश्न के पॉइंट ही पॉइंट लिखो, जो परीक्षा से पहले बहुत काम की चीज है. इसको पढ़ने से सारा प्रश्न याद हो जाता है और सारा कोर्स बहुत जल्दी दोहराया जा सकता है.
  • मुख्य बात है तनावमुक्त रहना शांत मन से किया गया हर कार्य सफल होता है.
  • परीक्षा के समय घबराना नहीं ध्यान से प्रश्नपत्र को पहले पढ़ें, फिर सोच समझ कर हल करना शुरू करें सारे प्रश्न हल करें, छोड़े नहीं.
  • याद रखें कि पूरी लगन, मेहनत, ईमानदारी और मन से किए गए प्रयत्न कभी असफल नहीं होते.
  • अंत में इस बात क ध्यान रखें कि क्षण भी व्यर्थ किए बिना पढ़ने लग जाओ. सब आपके साथ हैं. तुम्हारी यही मेहनत एक दिन पूरे देश में तो क्या, पूरे संसार में तुम्हारा नाम रोशन करेगी.

By नीतू गुप्ता

लेखक और पत्रकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *