Tue. May 7th, 2024

Tata Motors Car: सिर्फ 10 लाख में 4 करोड़ की कार! टाटा लाएगी ऐसी नई दमदार CAR

Tata Motors Car: टाटा मोटर्स भारत की सबसे सफल और सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. यह कंपनी न केवल नवप्रवर्तन कर रही है बल्कि नवप्रवर्तन का प्रयोग भी कर रही है. इस समय कई कार मॉडलों पर काम चल रहा है.

टाटा फ्यूचरिस्टिक कार डिजाइन पर फोकस कर रही है. टाटा अपनी नई कार में 4 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस जैसा फीचर और अहसास देने की कोशिश करेगी. इस कार की कीमत 10 लाख के करीब होगी. इस कार का नाम टाटा कर्व है, लेकिन यह बाजार में कब आएगा इसका खुलासा नहीं हुआ है.

ऑटो एक्सपो 2023 में किया लॉन्च

टाटा कर्व का ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया गया था. कंपनी ने इस इवेंट में इस कार को पहली बार लॉन्च किया था. यह कार न सिर्फ इलेक्ट्रिक वर्जन में बल्कि फ्यूल बेस्ड इंजन के साथ भी लॉन्च की जाएगी. अगर आपको लगता है कि चार करोड़ की कार में कुछ खास बात है तो आइए वो भी जान लीजिए.

10 लाख की कार का 4 करोड़ की कार की तरह डिजाइन

टाटा कर्व का डिजाइन लेम्बोर्गिनी उरुस जैसा होगा. लेकिन अगर इस नई कार की कीमत 4 करोड़ रुपये नहीं है तो 10-11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की पूरी संभावना है. लेम्बोर्गिनी उरुस की कीमत 4.18 करोड़ रुपये है. लेकिन इन दोनों कारों का डिजाइन काफी हद तक एक जैसा दिखता है.

लेम्बोर्गिनी उरुस और टाटा कर्व के बीच अंतर

लेम्बोर्गिनी उरुस एक पावरफुल लग्जरी कार है. तो टाटा कर्व एक कॉन्सेप्ट कार है. यह कार अभी बाजार में लॉन्च नहीं हुई है. उम्मीद है कि कंपनी इस कार को इसी साल बाजार में लॉन्च कर सकती है. इस कार में फीचर रेल होने की संभावना है. लेकिन लुक, डिजाइन बिल्कुल 4 करोड़ की लेम्बोर्गिनी उरुस जैसा होगा.

टाटा कर्ववी की बाजार में किस से टक्कर

टाटा कर्व एक एसयूवी है. भारत में एसयूवी सेगमेंट इस समय काफी प्रतिस्पर्धी है. भारतीय बाजार में एक से एक बेहतरीन कारें कई फीचर्स और सुविधाओं के साथ आ रही हैं. टाटा कर्व का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर जैसी कारों से होगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *