Fri. May 17th, 2024

Best Room Heaters : इस विंटर लें बेहतर हीटिंग कैपेसिटी वाले रूम हीटर, कम होगी बिजली की खपत

Best Room Heaters : ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में सभी चाहते हैं कि अपने घर में बैठकर उन्हें अच्छी गर्माहट मिले. ठंड बढ़ने के साथ मार्केट में कई सारे रूम हिटर आने लगे हैं. हिटर की इतनी सारी वैरायटी है की समझ में नहीं आता कौन सा वाला लेना चाहिए और कौन सा नहीं लेना चाहिए. यदि आपको भी किसी अच्छे हीटर की तलाश है लेकिन आप भी कंफ्यूज है कि कौन सा हीटर ले. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी हीटर जो की काफी अच्छे होंगे और साथ ही साथ आपके बजट में भी आ जाएंगे.

Usha Room Heater: HH 3503H

उषा का नाम बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. उषा के प्रोडक्ट काफी इस्तेमाल किए जाते हैं, जो काफी रीजनेबल भी होते हैं. Usha कंपनी ने Usha Halogen हिटर मार्केट में उतारा है. इस हीटर में हैलोजन ट्यूब है जो काफी तेजी से रूम को गर्म करने का काम करता है. इस हीटर में आपको तीन हैलोजन ट्यूब मिल जाएंगे कंपनी के अनुसार हाइलोजन हिटर बिजली की खपत कम करते हैं. इसकी कीमत 4,090 रखी गई है.

Aristo 2000Watt

Morphy Richards का यह हीटर 2000W का है और यह भी एक फैन रूम हीटर है। इसमें एक नॉब दिया गया है जिसकी मदद से टेंपरेचर को मैनेज किया जा सकता है। इसके साथ दो साल की वारंटी मिल रही है। इसकी कीमत 3,790 रुपये रखी गई है।

Crompton insta comfort room heater

क्रैंपटन इंस्टा कंफर्ट रूम हीटर हाइलोजन रूम हीटर है जो की 1200W इलेक्ट्रिक कैपेसिटी के साथ आता है. इस हीटर में आपको 1 साल की वारंटी मिल जाएगी. इस हीटर में लेटेस्ट पावर सेविंग तकनीक है. जो हाई पावर हिटिंग को कंट्रोल कर सकती है. यह रूम के हर कोने को गर्म करती है.

Usha Heat Convector 812T

Usha कंपनी के इस हीटर को ब्लोअर भी कहा जाता है. सेफ्टी के हिसाब से देखा जाए तो यह हीटर काफी अच्छा है क्योंकि इसमें से गर्म हवा निकलती है इसमें कोई रोड नहीं होता है. यदि आप हीटर अपने पास नहीं भी रखते हैं तो भी आपको गर्म हवा मिलती रहेगी. इसमें फन लगे होते हैं जो गर्म हवा बाहर की ओर फेंकते हैं. इस हीटर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना अभी काफी आसान होता है. साथी इसमें फैन की स्पीड को भी कंट्रोल करने का ऑप्शन मिल जाएगा. उषा के इस हीटर की कीमत 3,290 रखी गई है.

Bjaja Majesty RHX 3

बजाज का यह हीटर भी काफी अच्छा है. इस हाइलोजन हिटर में 400 वॉट 800 वॉट 1000 वॉट और 1200 वाट के ऑप्शन मिल जाएंगे. आप अपनी बजट के अनुसार इसमें से कोई सा भी हीटर ले सकते हैं. अगर आपके रूम का साइज छोटा है, तो कम वोट वाले हीटर में भी आपका काम हो जाएगा. बजाज के इस 1000W वाले हीटर की कीमत 3,042 रूपए है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *