Sat. May 4th, 2024

Aadhaar Card: क्या आपका आधार कार्ड है 10 साल पुराना? जल्द करा लें अपडेट, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

Aadhaar Card: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने आधार धारकों से 10 साल पुराने आधार को अपडेट करने के लिए कहा है. इसके लिए यूआईडीएआई ने अपनी डेडलाइन का एक बार फिर से बढ़ा दिया है. (Aadhaar Card Update)

बता दें यूआईडीएआई ने फ्री अपडेट आधार के लिए 14 दिसंबर 2023 की लास्ट डेट तय की थी, लेेकिन अब यूआईडीएआई ने इस तारीख को बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दी है.(UIDAI extended Aadhaar card free update Date) यूआईडीएआई की ओर से आधार को अपडेट करने की तारीख बढ़ाने के चलते आम लोगों को राहत मिली है. बता दें कि पूरे देशभर में और सरकारी व अन्य जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. ऐसे में 10 साल पुराने आधार को अपडेट करना बेहद जरूरी है. (Aadhaar Card Update Date)

सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की जरूरत

जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड का करीब 1100 योजनाओं में इस्तेमाल होता है. इसमें से 319 योजनाएं केंद्र सरकार की है. साथ में आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक समेत कई सरकारी दफ्तरों के साथ अन्य कई जगहों पर इस्तेमाल होता है. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहिए. इस बारे में यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर आपने बीते 10 सालों में अपना पता बदला है. ऐसे में आपको आधार कार्ड जरूर अपडेट कराए. आप myAadhaar पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. (Aadhaar Card Update Online)

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे करें अपडेट

  • आप आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाए.
  • इसके बाद आप अपडेट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • फिर ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा. वहां पर आप मौजूदा डिटेल भरें.
  • इसके बाद आप अपनी डिटेल वेरिफाई करें.
  • इसके बाद कार्डधारक को अपने एड्रेस प्रूफ की स्केन कॉपी अपलोड करनी होगी और सबमिट कर दें.
  • फिर अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसकी कॉपी अपलोड करें
  • सभी प्रोसेस से गुजरने के बाद अंत में आधार अपडेट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 
  • इसके बाद 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट होगा. जो आपको काम आएगा. इसको नोट कर लें.

ऑफलाइन आधार कार्ड कैसे करें अपडेट (Aadhaar Card Update Offline)

अगर आपको ऑफलाइन अपने आधार कार्ड को अपडेट करना है, तो आप आधार केंद्र पर जा सकते हैं. वहां पर आपको आईडी कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *