Sat. May 4th, 2024
option trading in hindi

शेयर मार्केट के बारे में यदि आप थोड़ा बहुत जानते हैं तो आपने Option Trading का नाम जरूर सुना होगा. आजकल काफी सारे लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को सीख रहे हैं, उसके बारे में जान रहे हैं और सीखकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading Kya hai?) के बारे में बेसिक आइडिया लेना चाहते हैं और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो ये लेख आपकी काफी मदद कर सकता है.

Option Trading को समझने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि शेयर क्या होते हैं और ये ऑप्शन से कैसे अलग होते हैं?

स्टॉक या शेयर क्या होते हैं? (What are Stocks?)

शेयर जिसे काफी लोग स्टॉक भी कहते हैं वो किसी कंपनी द्वारा बेची गई हिस्सेदारी होती है. हर शेयर की कीमत शेयर मार्केट के हिसाब से तय होती है और लोगों को उसे उसी कीमत पर खरीदना होता है.

जैसे अगर किसी शेयर की कीमत 1000 रुपये है तो आप उसे 1000 रुपये में खरीद सकते हैं. अब अगर आप इसके 100 शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको कुल 1 लाख रुपये निवेश करने होंगे, जिन पर ब्रोकरेज और अन्य चार्जेस अलग से देने होंगे।

अब शेयर में आपको ये फायदा है कि आप इसे जब तक चाहे तब तक रख सकते हैं और जब चाहे तब बेच सकते हैं. आप चाहे तो किसी शेयर को 10 साल, 20 साल या 50 साल अपनी मर्जी के हिसाब से रख सकते हैं. हालांकि समझदारी किसी भी शेयर को सही समय पर बेच देने में है

तो शेयर किसी भी कंपनी की वो हिस्सेदारी हो जो वास्तव में आपके पास होती है और आप जब तक चाहे तब तक उसे अपने पास रख सकते हैं. ये सारी विशेषता एक शेयर की होती है. अब जानते हैं ऑप्शन के बारे में.

शेयर मार्केट में ऑप्शन क्या होते हैं? (What is Option Trading in Hindi?)

ऑप्शन को समझना थोड़ा कठिन है लेकिन इसे हम एक आम भाषा में समझते हैं.

आपने देखा कि शेयर को खरीदने के लिए आपको बहुत सारा पैसा चाहिए. आप ज्यादा मात्रा में शेयर खरीदेंगे, उसकी कीमत बढ़ेगी तब आपका पैसा बढ़ेगा. अगर शेयर की कीमत कम हो गई तो आपका नुकसान हो जाएगा. लेकिन ऑप्शन में ऐसा कुछ भी नहीं है.

ऑप्शन में आप शेयर को नहीं खरीदते और न ही उन्हें जीवनभर रख सकते हैं. ऑप्शन में आप एक विकल्प को खरीदते हैं जिसमें आपका अनुमान होता है कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे. अगर मार्केट आपके विकल्प के अनुसार मूवमेंट करता है तो आपका फायदा होता है और अगर नहीं करता तो आपका नुकसान होता है.

ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको ऑप्शन को खरीदना होता है जो शेयर की कीमत से काफी कम होते हैं. ये ऑप्शन मार्केट ऊपर जाने और नीचे जाने दोनों के लिए होते हैं. आपको लगता है कि मार्केट ऊपर जाने वाला है तो ऊपर जाने वाला ऑप्शन खरीदिए और आपको लगता है मार्केट नीचे जाने वाला है तो नीचे जाने वाला ऑप्शन खरीदिए.

अगर मार्केट आपके लगाए गए ऑप्शन के अनुसार जाता है तो आपको तुरंत फायदा हो जाएगा. आप अपनी मर्जी से कुछ ही मिनटों के अंदर पैसा कमा के बाहर निकल सकते हैं.

ऑप्शन ट्रेडिंग में पुट और कॉल क्या होते हैं? (What is Put & Call in Option Trading?)

ऑप्शन ट्रेडिंग में आपने दो टर्म्स का नाम जरूर सुना होगा Put और Call. इन दोनों का ही अलग मतलब है और आप इसे आसानी से समझ सकते हैं.

1) Put क्या होता है? (What is Put?)

पुट का मतलब वैसे तो रखना होता है लेकिन शेयर मार्केट में इसका मतलब कुछ और होता है. शेयर मार्केट में Put का मतलब होता है मार्केट के नीचे गिरने पर पैसा लगाना.

आपको ऐसा लगता है कि शेयर मार्केट नीचे गिरने वाला है, या नीचे की ओर जाने वाला है तो आपको Put Options खरीदना चाहिए. आप Put Options Buy करेंगे तो आपका फायदा होगा. मार्केट नीचे जाते समय गलती से भी Call Option Buy न करें अन्यथा आप अपना पैसा खो बैठेंगे.

2) Call क्या होता है? (What is Call?)

Call का शेयर मार्केट में मतलब होता है मार्केट के ऊपर जाने पर पैसा लगाना. आपको जब लगता कि मार्केट अब ऊपर जाने वाला है तो आपको Call Option Buy करने होते हैं. अगर आपके अनुसार मार्केट ऊपर चला जाता है तो आपका फायदा होता है.

एक बात का ध्यान रखें कि Market जब ऊपर जाने की Position में होगा और आपने Put Option Buy किया होगा तो आपका नुकसान होगा. और अगर Call Option buy किया होगा तो आपका फायदा होगा. \

Option कब तक वैलिड होते हैं? (Option’s Validity in Trading)

ऑप्शन ट्रेडिंग में ऐसा नहीं है कि आप ऑप्शन को कुछ दिनों तक अपने पास नहीं रख सकते, या इन्हें खरीदकर तुरंत बेचना होता है. इनकी Validity होती है जिसके Expire होने से पहले आपको शेयर बेचना होता है.

आप ऑप्शन को 7 दिन, 14 दिन, 28 दिन, दो महीने के लिए खरीद सकते हैं. यहाँ पर आप अपने ऑप्शन की Expiry के लिए जितना समय बढ़ाएंगे, उतनी ही ज्यादा कीमत पर आपको ऑप्शन को खरीदना पड़ेगा.

आप जब भी Option खरीदेंगे तो आपको उसकी Expiry Date सिलेक्ट करनी होती है. अगर आप कम समय के लिए Trade कर रहे हैं तो आप सबसे कम एक हफ्ते के लिए ऑप्शन को खरीद सकते हैं. ये सप्ताह शुक्रवार (Friday) से शुरू होता है और गुरुवार (Thursday) को खत्म होता है.

अगर आप ऑप्शन खरीदते हैं तो आपको उन्हें गुरुवार दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से पहले बेचना होगा.

ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में ये कुछ बेसिक जानकारी थी, जिनके आधार पर आप ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में सीख सकते हैं.  

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *