Sun. May 5th, 2024

Share Market: शेयर बाजार में आया Pig Butchering Scam, जानिए कैसे रहें सावधान

Pig Butchering Scam: ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म ज़ेरोधा के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ ने शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट जारी किया है. उन्होंने निवेशकों से सुअर वध घोटाले से दूर रहने को कहा है. चूंकि यह बात सामने आई है कि खासकर भारतीय निवेशकों को फंसाया जा रहा है और ठगा जा रहा है, इसलिए उन्होंने निवेशकों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है. जानिए क्या है यह Pig Butchering Scam….

फिशिंग वेबसाइट का उपयोग

इस प्रकार की जानकारी नितिन कामथ ने दी. तदनुसार, घोटालेबाज फ़िशिंग वेबसाइट बनाते हैं. ये वेबसाइट बिल्कुल भारतीय ब्रोकरेज फर्मों की तरह दिखती हैं. ऐसी कई वेबसाइटें लगातार बनाई जा रही हैं. यह वेबसाइट निवेश सलाह प्रदान करती है. अच्छा रिटर्न मिलता है. फिर बड़ी रकम निवेश करने के बाद धोखाधड़ी की जाती है.

दक्षिण एशियाई देशों में सक्रिय

भारत सरकार द्वारा कई चीनी लोन प्रदाता ऐप्स को बंद करने के बाद अब उन्होंने यह घोटाला शुरू कर दिया है. भारत सहित कुछ दक्षिण एशियाई देशों के निवेशकों को लुभाने के लिए चीन की ओर से सट्टेबाजी शुरू हो गई है. ये स्कैमर्स चीन और दूसरे देशों से फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं. ऐसी वेबसाइटें और ऐप्स भी बनाई गई हैं. उसके आधार पर निवेशकों को चूना लगाया जा रहा है.

Pig Butchering Scam क्या है?

  • नितिन कामथ ने इस घोटाले को Pig Butchering Scam, कहा. सुअर तो सुअर होता है और सुअर को मारने से पहले उसे खाना खिलाया जाता है. इस घोटाले में साइबर स्कैमर्स भी यही तरीका अपनाते हैं. वे निवेशकों को पहले से ही अच्छे रिटर्न का लालच देते हैं. फिर उन पर चूना लगाया जाता है.
  • निवेशकों को शुरुआत में निवेश की सलाह दी जाती है. एक बार जब निवेशक रकम निवेश कर देता है तो उसे अच्छा रिटर्न दिया जाता है. उन्हें अधिक निवेश करने और अधिक रिटर्न देने का लालच दिया जाता है. जैसे ही स्टॉक ब्रोकर फर्म से ऐसा ऑफर आता है, निवेशक अतिरिक्त लालच के साथ निवेश बढ़ा देता है. एक बार जब बड़ी रकम निवेश कर दी जाए तो घात लग जाती है. रकम गायब हो जाती है.
  • अज्ञात लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें. यह सुनिश्चित किए बिना निवेश न करें कि ऐप ब्रोकरेज फर्म का है, वेबसाइट ब्रोकरेज फर्म की है या नहीं. अत्यधिक लुभावनी योजनाओं से दूर रहें.

यह कैसे काम करता है?

कई देशों में सुअर का मांस प्रेम से खाया जाता है. जब सूअरों को मांस के लिए पाला जाता है, तो पहले उन्हें खाना खिलाया जाता है और पाला जाता है. ताकि आपको खूब सारा मांस मिले. इसी तरह, इस घोटाले में घोटालेबाज अपने लक्ष्य को बड़ी रकम जीतने का लालच देते हैं. 

प्रारंभ में इस लक्ष्य के लिए कुछ राशि जीतने की अनुमति दी जाती है. जैसे ही रकम जीती जाती है, व्यक्ति को हैकर्स पर भरोसा हो जाता है और वे बड़ी रकम निवेश कर देते हैं. इसके बाद हैकर्स बिना किसी निशान के गायब हो जाते हैं और तब व्यक्ति को एहसास होता है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

ऐसे करो बचाव

इन घोटालों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि अज्ञात संदेशों का जवाब न दें और प्रलोभन देने वाले लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही प्ले-स्टोर या ऐप स्टोर के अलावा किसी अन्य स्रोत से कोई भी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड न करें. क्रिप्टोकरेंसी के मामले में भी ऐसे ही घोटाले हो रहे हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *