Sat. May 4th, 2024

Term Insurance in hindi: टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्या है? सावधि जीवन बीमा कैसे काम करता है?

टर्म इंश्योरेंस आप लेते हैं तो यह आपके ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करता है।टर्म इंश्योरेंस आप लेते हैं तो यह आपके ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करता है।

आज के अनिश्चित समय में बीमा एक भविष्य की सुविधा है. (insurance benefits) बीमारी, दुर्घटनाएं और अन्य की तरह की आकस्मिकताएं किसी भी व्यक्ति के जीवन में कभी भी घट सकती है, ऐसे में बीमा व्यक्ति की मृत्यु के बाद ना केवल उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि भविष्य को भी सुनिश्चिम करता है. ऐसे तो बीमा के कई प्रकार होते हैं लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं टर्म इंश्योरेंस की.

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है? (Term insurance plan in hindi) 

बीमा के कई प्रकारों के बीच एक प्रकार होता है टर्म इंश्योरेंस का. टर्म इश्योंरेंस दरअसल एक निश्चित अवधि के लिए होता है और यह समय विशेष में ही बीमाधारक को सुरक्षा प्रदान करता है और इस समय के बीच यदि बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का भुगतान करती है. (What does a term insurance do) खास बात यह है कि टर्म इंश्योरेंस एक शुद्ध बीमा उत्पाद है.

टर्म इंश्योरेंस के फायदे  (What is the main advantage of term insurance)

  • टर्म इंश्योरेंस आप लेते हैं तो यह आपके ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करता है जिससे बीमाधारक की मृत्यु होने के बाद उसका परिवार आर्थिक रूप से परेशान ना हों.  
  • टर्म इंश्योरेंस कई तरह की सुरक्षा और सुविधाएं भी प्रदान करता है. यदि आप घर लेना चाहते हैं या बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए बाहर भेजना चाहते हैं तो यह फायदा देता है. 
  • यदि आप इनकम टैक्स पेयर हैं तो फिर यहां भी आपको इससे फायदा पहुुंचता है. 

टर्म इंश्योरेंस ले रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें- (Is term life insurance safe?)

सम इंश्योर्ड की राशि- टर्म इंश्योरेंस लेते वक्त सम इंश्योर्ड की राशि का ध्यान रखें. दरअसल यह वह राशि है आपके नहीं रहने पर यानी की आपकी मृत्यु पर फैमिली को मिलेगी. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि सम इंश्योर्ड की राशि का निर्धारण सोच-समझकर करें जिससे परिवार के खर्चों, शिक्षा, और दूसरे खर्चों को प्लान कर सकें.

पॉलिसी के समय यानी की अवधि को पहले ही समझ लें: टर्म इंश्योरेंस में एक बात जरूरी होती है वह है आपकी  पॉलिसी की अवधि. पॉलिसी की अवधि वह समय होता है जिसके अंतर्गत बीमा प्रदान किया जाता है. पॉलिसी अवधि  का चयन करते वक्त परिवार की वित्तीय सुरक्षा पर को जरूर ध्यान में लें.

प्रीमियम राशि के भुगतान की प्रक्रिया?: बीमाधारक  टर्म इंश्योरेंस लेते वक्त उसकी प्रीमियम की राशि को लेकर भी प्लान करें. आप यह तय करें कि आखिर बीमा किस्त मासिक, तिमाही, या वार्षिक रूप से भुगतान की जानी है तो फिर उसका भुगतान कैसे किया जाएगा. ध्यान रखें टर्म इंश्योरेंस लेते समय ऐसी प्रीमियम पॉलिसी चुने जिसका भुगतान आसानी से हो सके.

जिस बीमा कंपनी से पॉलिसी ले रहे हैं उसकी जांच करें: टर्म इंश्योरेंस लेते समय बीमा कंपनी के बारे में जानें. दरअसल इस समय बाजार में कई तरह की बीमा कंपनियां अपने तरह-तरह के उत्पाद बेच रही है ऐसे में कंपनी की विश्वसनीयता की जांच जरूर करें. 

इस बात का ध्यान रखें कि  टर्म इंश्योरेंस एक बड़ी बीमा पॉलिसी और आपके जीवन का महत्वपूर्ण वित्तीय फैसला है. (Insurance benefits in hindi)ऐसे में बीमा पॉलिसी लेते वक्त सबसे अच्छा प्लान चुनें, और कई तरह की बीमा कंपनियों के एक्सपर्ट से मिलकर चयन करें. 

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *