Whats App Chat Lock: सोशल मीडिया दिग्गज व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले यूजर्स को ऐप में ‘चैट लॉक’ फीचर दिया है. इस फीचर की मदद से आप अपनी सीक्रेट चैट को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं. हालांकि, लॉक करने के बाद भी समस्या यह थी कि चैट लॉक होने के बाद, चैट सूची के शीर्ष पर एक फोल्डर दिखाई देता था, जिसमें लॉक की गई चैट होती थी. इससे किसी को भी पता चल जाएगा कि आपने कुछ चैट्स को लॉक कर दिया है. कुछ समय बाद व्हाट्सएप ने इस समस्या को खत्म करने के लिए एक और नया फीचर ‘हाइड लॉक फोल्डर’ पेश किया है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप पर अपनी सीक्रेट चैट को लॉक करने के साथ-साथ छुपा भी सकते हैं और उसे एक कोड के जरिए सर्च बार पर एक्सेस कर सकते हैं.
किसी भी WhatsApp चैट को ऐसे करें लॉक
- व्हाट्सएप चैट को लॉक करने के लिए सबसे पहले ऐप पर जाएं और जिस व्यक्ति की चैट को लॉक करना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल पर जाएं या उनके नाम पर लॉन्ग क्लिक करें.
- प्रोफाइल डालने के बाद आपको चैट लॉक का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप इसे ऑन करेंगे, आपकी चैट फिंगरप्रिंट लॉक के जरिए लॉक हो जाएगी और एक अलग फोल्डर में चली जाएगी.
- चैट लॉक होने के बाद जब आप ‘लॉक्ड फोल्डर’ पर जाएंगे तो आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स दिखेंगे. इस पर क्लिक करें और यहां आपको Hide Locked Chat का विकल्प मिलेगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक पासवर्ड डालना होगा जो गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके लॉक स्क्रीन पासवर्ड से अलग होना चाहिए. पासवर्ड सेट करने के बाद आपकी लॉक की गई चैट गायब हो जाएंगी.
खोई हुई चैट दोबारा कैसे दिखेंगी?
लॉक की गई चैट को एक्सेस करने के लिए आपको ऐप के सर्च बार में सेट किया गया पासवर्ड डालना होगा. जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे, आपको तुरंत लॉक्ड चैट्स फोल्डर दिखाई देगा. इस फीचर की मदद से आपकी चैट केवल आप ही देख पाएंगे और आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी. गौर करें आप व्हाट्सएप चैट छिपाते समय जो पासवर्ड डाल रहे हैं उसमें इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.