Fri. May 3rd, 2024

Schools Closed Due To Winter: धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है और उसका पारा गिर रहा है. ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए बहुत से राज्यों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है. इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि किन स्कूलों में कितने दिन की छुट्टी मिल रही है.

उत्तर प्रदेश के स्कूल

उत्तर प्रदेश में सर्दी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. यूपी में करीब 15 दिन की सर्दियों की छुट्टी मिलेगी. इसके तहत 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर सरकारी स्कूलों में आदेश जारी कर दिए हैं. साथ में यहां के प्राइवेट स्कूलों में ज्यादातर जगह छुट्टियां शुरू हो गई हैं. वहीं, यूपी में सर्दी के कारण अभी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं. यूपी के हाथरस में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद किए गए हैं. इसके लेकर जिला स्तर पर डीएम फैसला ले सकते हैं. (Schools Closed Due To Winter)

दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी

दिल्ली में 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक ही स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि 7 जनवरी को संडे है, तो एक दिन एक्स्ट्रा मिल सकता है. ऐसे में स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे. हालांकि दिल्ली में ठंड के कारण अभी स्कूल बंद नहीं हुए हैं.

पंजाब में स्कूल में छुट्टियां शुरू

पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. यहां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे. अगर पंजाब में सर्दी बढ़ती है, तो इसको लेकर आगे कोई आदेश जारी किया जा सकता है. इसको लेकर आप अपडेट चेक कर सकते हैं. (Schools Closed in these State Due To Winter)

हरियाणा में ठंड के कारण स्कूल बंद

हरियाणा में 1 से 15 जनवरी 2024 के बीच स्कूल बंद रहेंगे. सर्दी बढ़ने को लेकर ये आदेश जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इसके तहत 15 दिन स्कूल नहीं खुलेंगे.

झारखंड का हाल

झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस देखते हुए यहां के सभी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. ये आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा. हालांकि 10वीं और 12वीं की क्लासेस संचालित हो सकती हैं. (Schools Closed in these State)

राजस्थान में बंद रहेंगे स्कूल

राजस्थान में सर्दी के चलते 13 दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं. राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, ठंड बढ़ने के चलते आगे आने वाले दिनों केो लेकर सरकार फैसला ले सकती है.

जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर में सर्दी के चलते स्कूलों में छुट्टियां चल रही है. यहां कक्षा 8 तक के स्कूल 11 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक के लिए बंद हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *