Wed. May 1st, 2024

Year Ender 2023: जैसा कि आप जानते हैं कि साल 2023 ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काफी सकारात्मक वृद्धि वाला साल साबित हुआ है. क्योंकि इस साल कार निर्माताओं ने न सिर्फ कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है, बल्कि कई नई कारें भी लॉन्च की हैं. जिन्हें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. तो आइए जानते हैं इन कारों के बारे में…

Tata Nexon Facelift

टाटा मोटर्स कंपनी एक जानी-मानी कंपनी है, जिसने साल 2023 में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. इसे डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक नए और फ्रेश लुक के साथ अपडेट किया गया है. इस प्रमुख अपडेट की बदौलत, नेक्सॉन ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के रूप में अपना नेतृत्व बरकरार रखा है.

महिंद्रा XUV400

वर्ष 2023 की शुरुआत इलेक्ट्रिक महिंद्रा XUV400 के लॉन्च के साथ हुई, जो XUV300 का एक पूर्ण-इलेक्ट्रिक संस्करण है. बता दें कि कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 16 लाख रुपये से शुरू होती है. यह दो बैटरी विकल्पों – 34.5 kWh और 39.4 kWh के साथ आती है.

मारुति सुजुकी फ्रैंक्स

मारुति सुजुकी ने फ्रंटेक्स को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था, जिसके कई महीनों बाद इसे लॉन्च किया गया था. आपको बता दें कि लॉन्च के बाद फ्रंटेक्स मारुति की सबसे सफल कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है, जिसका अंदाजा लॉन्च के महज 7 महीनों में 75,000 यूनिट्स की बिक्री से लगाया जा सकता है.

Hyundai Ioniq 5

इसे भारत में CKD फॉर्म में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 44.95 लाख रुपये है. इसमें 72.6 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज पर 631 किमी की रेंज देता है.

मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी का भारत में कई सालों से इंतजार हो रहा है, जिसे खत्म करते हुए कंपनी ने 2023 में इस दमदार ऑफ-रोड एसयूवी का 5-डोर वेरिएंट लॉन्च किया. बता दें कि इस एसयूवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से है. हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमतों में 2 लाख रुपये तक की कटौती भी की है.

Citroen EC3

Citroen ने इस साल फरवरी में C3-आधारित इलेक्ट्रिक कार – EC3 लॉन्च की, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है. बता दें कि इसमें 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. और सिंगल चार्ज पर इसकी दावा की गई रेंज 320 किमी है.

हुंडई एक्सेटर

हुंडई ने अपनी हुंडई एक्सेटर लॉन्च करके भारत के माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में खालीपन को दूर किया है, जो दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे छोटी पेशकश है. बताया जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से है.

एमजी कॉमेट ईवी

एमजी मोटर ने इस साल मई की शुरुआत में फंकी और अल्ट्रा कॉम्पैक्ट कॉमेट ईवी लॉन्च की थी. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होकर 9.98 लाख रुपये तक जाती है. और इसमें 17.3 kWh का बैटरी पैक है, जो 230 किमी की रेंज प्रदान करता है.

Citroen C3 एयरोक्रॉस

फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen ने 2023 में भारतीय बाजार में अपनी Citroen C3 एयरोक्रॉस लॉन्च की है, जो अवांट-गार्डे डिजाइन से प्रेरित है. बताया जा रहा है कि इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से है.

मर्सिडीज बेंज EQE

मर्सिडीज-बेंज ने इस साल सितंबर में भारत में 1.39 करोड़ रुपये की कीमत पर नई EQE 4Matic+ इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी. बता दें कि इसमें 90.6 kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किमी की रेंज दे सकता है.

होंडा एलिवेट

जापानी वाहन निर्माता ने 2023 में भारत में अपनी मध्यम आकार की एसयूवी होंडा एलिवेट लॉन्च की है. बता दें कि कंपनी ने जिस उद्देश्य के साथ इसे बाजार में उतारा था उसे हासिल करने में सफल रही है. होंडा ने लॉन्चिंग के 100 दिनों के भीतर ही इस एसयूवी की 20 हजार यूनिट्स बेच ली हैं, जो इसे मिल रही सफलता का एक बड़ा उदाहरण है. और इसका सीधा मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से है.

BMW iX1

बता दें कि BMW ने भारत में तीसरी पीढ़ी X1 पर आधारित iX1 को 66.90 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया था. ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी पूरी तरह से आयातित सीबीयू मॉडल है, जिसमें ट्विन-मोटर सेटअप है. इसमें 66.4kWh बैटरी पैक है. यह 440 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *