South Movie Release In Jan 2024: नए साल पर सस्पेंस, एक्शन और हॉरर फिल्में देखने वालों के लिए जनवरी का महीना काफी शानदार रहने वाला है, क्योंकि इस महीने साउथ की 10 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों में आपको सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर महेश बाबू, धनुष नजर आएंगे। आइए जानिए इन फिल्मों की रिलीज तारीख….(South Movie Release In Jan 2024)
सेंधवन
सबसे पहले तेलुगू भाषा की एक्शन थ्रिलर ‘सेंधवन’ 3 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण निहारिका एंटरटेनमेंट के तहत वेंकट बोयनपल्ली द्वारा किया गया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर्य, एंड्रिया जेरेमिया, श्रद्धा श्रीनाथ और रुहानी शर्मा के साथ वेंकटेश दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं। (South Movie Release)
गुंटूर करम
इसके बाद 12 जनवरी को महेश बाबू स्टारर गुंटूर करम रिलीज होगी जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. 13 जनवरी को तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘ईगल’ रिलीज होगी। इसका निर्माण पीपुल मीडिया फैक्ट्री के तहत टीजी विश्व प्रसाद और विवेक कुचिभोटला ने किया है। इसमें रवि तेजा के साथ अनुपमा परमेश्वरन, नवदीप, काव्या थापर, श्रीनिवास अवसारला और मधु मुख्य भूमिकाओं में हैं।
लाल सलाम
लाल सलाम एक तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के तहत सुबास्करन अलीराजा द्वारा निर्मित है। फिल्म में रजनीकांत एक विस्तारित कैमियो भूमिका में हैं, जबकि विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका निभाते हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. (Jan 2024 South Movie Release)
‘कैप्टन मिलर’
ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. यह अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित और सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा निर्मित एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। इसमें धनुष मुख्य भूमिका में हैं, जबकि प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार, सुदीप किशन, जॉन कॉकैने और एडवर्ड सोनेनब्लिक सहायक भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा 12 जनवरी को दो अन्य फिल्में प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म हनुमान हैं। निरंजन रेड्डी द्वारा निर्मित, फिल्म में तेजा सज्जन, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय रॉय हैं। इसके अलावा, आर. एलियन पर आधारित रविकुमार निर्देशित ड्रामा फिल्म अयलान भी रिलीज होगी।
ना सामी रंगा
ये एक तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें नागार्जुन, अल्लारी नरेश, राज तरुण और आशिका रंगनाथ मुख्य भूमिका में हैं, जो 14 जनवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म 2019 की मलयालम भाषा की फिल्म पोरिंजू मरियम जोस की रीमेक है।
अर्नामनै-4
15 जनवरी को हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अर्नामनै-4’ रिलीज होगी। इससे पहले इस फिल्म के तीनों पार्ट को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में सुंदर सी के साथ राशि खन्ना, तमन्ना भाटिया, संतोष प्रताप, रामचन्द्र राजू, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और योगी बाबू अहम रोल में नजर आएंगे. (South Movie Release Date)