आधार कार्ड (aadhaar card) हम सभी के लिए एक जरूरी दस्तावेज़ है. इसे संभाल कर रखने के साथ-साथ हमें इसके अंदर की जानकारी को भी संभाल कर रखना होता है. आधार कार्ड के अंदर हमारी आँखों का स्कैन, हमारे फिंगरप्रिंट यानि बायोमेट्रिक (aadhaar card biometric) होते हैं जो अगर किसी के हाथ लग जाए तो वो इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है. आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आधार कार्ड को लॉक (aadhaar card lock) करना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही आपको आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को भी लॉक (aadhaar card biometrick lock) करके रखना चाहिए.
आधार कार्ड लॉक क्या है? (What is Aadhaar card lock?)
आधार कार्ड लॉक (aadhaar card lock means) का मतलब है की आपका आधार कार्ड जो डिजिटल दुनिया में है वो सुरक्षित रहे. उसे आपके अलावा कोई और इस्तेमाल न कर सके. आपके आधार कार्ड में आपकी कई सारी निजी जानकारी होती है जिसे सुरक्षित रखना जरूरी होता है. खासतौर पर आपके बायोमेट्रिक. इनका इस्तेमाल अगर कोई व्यक्ति गलत जगह पर कर लेता है तो आप बुरी तरह फंस सकते हैं.
आधार कार्ड कैसे लॉक करें? (How to lock aadhaar card?)
आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के दो तरीके हैं. एक तो आप बिना इंटरनेट की मदद से मात्र मैसेज से आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं और दूसरा आप इंटरनेट की मदद से आधार की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं.
आधार कार्ड लॉक करने का तरीका (aadhaar card lock trick)
आधार कार्ड को मैसेज के जरिये लॉक करने के लिए सबसे पहले ये जरूरी है की आपका वर्तमान मोबाइल नंबर जिसे आप चला रहे हैं वो आधार में रजिस्टर्ड हो. इसके जरिये ही आप अपना आधार कार्ड लॉक कर पाएंगे. इसलिए आधार को लॉक करने से पहले पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने नज़दीकी आधार केंद्र पर जाकर रजिस्टर्ड करवाए उसके बाद ही ये सारी प्रोसैस करें.
आधार कार्ड को एसएमएस के जरिये लॉक कैसे करें? (aadhaar card lock by SMS)
– सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से GVIDAadhar number last 4 Digit लिखकर 1947 पर एसएमएस भेजें. उदाहरण (GVID 1234)
– इसके बाद आपको एक एसएमएस आएगा जिसमें 16 अंकों की Virtual ID आएगी. इसे नोट कर लें.
– इसके बाद आपको फिर से एक एसएमएस भेजना है. जिसमें आपको GETOTPAadhar number last 4 Digit लिखकर 1947 पर भेजना है. उदाहरण GETOTP 1234
– इसके बाद आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का ओटीपी आएगा. इसे भी नोट कर लें.
– इसके बाद आपको फिर से एक एसएमएस भेजना है. आपको LOCKUIDaadhar number last 4 digitotp 6digit लिखकर 1947 पर भेजना है. इससे आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा. उदाहरण LOCKUID 1234 123456
आधार कार्ड को एसएमएस के जरिये कैसे अनलॉक करें? (Aadhaar card unlock by SMS)
– सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से मैसेज भेजकर आपको ओटीपी लेना है. मैसेज GETOTPvirtual id last 6 number लिखकर 1947 पर भेजना है. उदाहरण GETOTP 123456
– OTP आ जाने के बाद 1947 पर UNLOCKUIDVirtual ID last 6 numberOTP 6 DIGIT पर भेजना है. उदाहरण UNLOCKUID 123456 123456
ऑनलाइन आधार कैसे लॉक करें? (Aadhaar card lock online)
ऑनलाइन आधार लॉक करने के लिए भी आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसके बाद आप आधार की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को ऑनलाइन लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.
ऑनलाइन आधार लॉक (Aadhaar card lock online)
– सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है.
– यहाँ आपको Aadhaar services में Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद UID के Box में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और आधार नंबर के नीचे दिया हुआ सिक्योरिटी कोड डालें.
– इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करें.
– अब Login पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक बॉक्स और खुलेगा इसमें आपसे फिर एक सिक्योरिटी कोड पूछा जाएगा उसे देख कर टाइप करें और Enable button पर क्लिक करें.
– आपके Enable button पर क्लिक करते ही आधार bio metric lock हो जाएगा.
– इसे अनलॉक करने के लिए भी आपको इस तरह वेबसाइट पर जाना है और जहां तक enable button के लिए गए थे वहाँ तक जाना है.
– यहाँ आपको Disable बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करें आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
E Aadhar Download : आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Aadhar card for kids : बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएँ, जरूरी दस्तावेज़ और बनवाने का तरीका?
Aadhar Card Photo change: आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदलें?