Fri. Apr 26th, 2024

आाधार कार्ड भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. हर सरकारी काम में इसका प्रयोग होता है. ऐसे में अगर आधार कार्ड घुम जाए या चोरी हो जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है. (How can I download my Aadhar card by mobile?) ऐसे में आप आधार कार्ड को फिर से डाउनलोड करके उसे पा सकते हैं. आधार कार्ड को डाउनलोड करने के तरीके कई सारे हैं. आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड (What is the password of e Aadhaar PDF?) करें इसके तरीके आप इस लेख में पढ़ेंगे.

Image Credit : uidai

आधार नंबर से करें आधार कार्ड डाउनलोड (How can I download my Aadhar card?)

आधार कार्ड को आप अपने आधार नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं (Aadhar card download with aadhar enrollment number) लेकिन इसके लिए आपका आधार नंबर और इनराॅलमेंट स्लिप (Aadhar enrollment slip) होना चाहिए.

– आधार डाउनलोड (Aadhar Download) करने के लिए सबसे पहले आधार की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाइए.
– इसके बाद माय आधार (My Aadhar) ऑप्शन पर जाएं.
– माय आधार (My Aadhar) ऑप्शन में आपको गेट आधार (Get Aadhar) का ऑप्शन दिखेगा और इसके अंदर डाउनलोड आधार (Download aadhar) का ऑप्शन.
– आपको सीधे डाउनलोड आधार (Download aadhar) पर क्लिक करना है.
– इसके बाद एक फाॅर्म ओपन होगा. जिसमें सबसे उपर आई हेव (I have) का ऑप्शन है. इसके अंदर तीन ऑप्शन है आपको इनराॅलमेंट आईडी (Enrollment ID) पर क्लिक करना है.
– इसके बाद मांगी गई सारी डिटेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना है.
– आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे देकर आप आधार कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

Image Credit : uidai

वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhar card download with virtual id)

वर्चुअल आईडी के लिए भी आपको फार्म ओपन करने तक वैसा ही प्रोसेस करना है जैसा कि इनराॅलमेंट स्लिप से आधार निकालते समय किया गया था.

– फाॅर्म में सबसे उपर आपको आई हेव (I have) का ऑप्शन दिखेगा. इसमें आप वीआईडी (VID) पर क्लिक करें.
– इसके बाद दिए गए फाॅर्म में सारी डिटेल्स भरें.
– अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी या रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें.
– आपके पास ओटीपी आएगा. उसे यहां फिल करें और आधार कार्ड को डाउनलोड करें.

आधार कार्ड की फोटोकाॅपी से आधार डाउनलोड (Download aadhar card with aadhar number)

अगर आपका आधार कार्ड घुम गया है और आपके आधार की स्लिप भी आपके पास नहीं है ऐसे में आप आधार कार्ड की फोटोकाॅपी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको डाउनलोड आधार कार्ड तक जाकर उसी फाॅर्म को ओपन करना होगा.

– फाॅर्म में आई हेव (I have) के ऑप्शन में आधार पर क्लिक करें.
– इसके बाद फाॅर्म में डिटेल्स फिल करें.
– ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें और फिर ओटीपी को फिल करें.
– इसके बाद आप आपका आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhar card download) कर पाएंगे.

Image Credit : uidai

आधार कार्ड का पासवर्ड (What is the password of e Aadhaar PDF?)

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद सबसे बड़ी समस्या आएगी आधार कार्ड को ओपन करने मेें. यहां आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा. (Password of e Aadhar card) आपको बता दें कि पुराने आधार कार्ड में आपका नाम या आपके द्वारा दिया गया पिन कोड आपका पासवर्ड होता था (Ex : 452015 or Ravi). जो लोग 2019 में आधार कार्ड बनवा रहे है। उनके लिए पासवर्ड उनके नाम के पहले चार अक्षर और उनकी बर्थ डेट यानि जन्म तारीख का साल उनका पासवर्ड होगा. मान लीजिए आपका नाम Ravi है और आपकी बर्थ डेट का साल 1993 है तो आपका पासवर्ड RAVI1993 होगा.

आधार कार्ड पहले आपके नाम और बर्थ डेट से भी डाउनलोड हो जाया करता था लेकिन सुरक्षा के कारण अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है. अब आप इसे सिर्फ इन तीनों विकल्पों की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड को घुमे इससे पहले आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाकर रखें और आधार की इनराॅलमेंट स्लिप और एक फोटोकाॅपी को हमेशा संभाल कर रखें.

जब भी आपका आधार कार्ड चोरी या गुम होगा तब आप इसे आसानी से इन चीज़ों की मदद से निकाल पाएंगे. अगर आपका मोबाइल नंबर अभी तक अपडेट नहीं है तो तुरंत अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर उसे अपडेट करवाएं. आप इसे तभी डाउनलोड कर पाएंगे जब आपका मोबाइल नंबर सही होगा अन्यथा आपके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

3 thoughts on “E Aadhar Download : आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *