कई ऐसे लोग हैं जिनकी ज़िंदगी का लक्ष्य सरकारी नौकरी होता है. कोई सरकारी नौकरी की तैयारी अपना कॉलेज खत्म होने के बाद करता है तो कोई 12वी की पढ़ाई पूरी होने के बाद ही तैयारी शुरू कर देता है. अगर आप 12वी पास करके किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप SSC CHSL की तैयारी कर सकते हैं. इसकी परीक्षा हर साल मार्च से अप्रैल में होती है.
SSC CHSL क्या है? (SSC CHSL exam)
SSC का पूरा नाम Staff selection commission है. इसका मतलब कर्मचारी चयन आयोग. भारत में केंद्र सरकार के अधीन जितने भी डिपार्टमेन्ट हैं उनमें काम करने वाले कर्मचारी की नियुक्ति करने का जिम्मा SSC के पास है. SSC CHSL एक परीक्षा है जिसे 12वी पास उम्मीदवार दे सकते हैं. इसमें नौकरी पाने के लिए आपको SSC CHSL की परीक्षा पास करनी होती है.
SSC CHSL परीक्षा पैटर्न (SSC CHSL exam pattern)
SSC CHSL की परीक्षा तीन चरणों में होती है जिन्हें Tier 1, Tier 2 और Tier 3 कहा जाता है. SSC CHSL में किसी प्रकार का कोई इंटरव्यू नहीं होता है. इसलिए यहाँ पर आपको इंटरव्यू की तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं होती है. आपको बस इन तीन एक्जाम को पास करने पर फोकस करना होता है.
SSC CHSL Tier 1
SSC CHSL tier 1 में चार विषयों General intelligence, english language, quantitative aptitude, general awareness से प्रश्न पूछे जाते हैं. हर विषय के 25 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिये जाते हैं. इस तरह परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 200 अंकों के होते हैं. पूरा पेपर ऑनलाइन होता है और निगेटिव 0.50 की होती है. इस पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.
SSC CHSL Tier 2 exam
SSC CHSL के tier 2 exam में उम्मीदवार की लेखन शैली को परखा जाता है. इस परीक्षा में ऊमीद्वार को 150 से 200 शब्दों का पत्र या निबंध लिखने को कहा जाता है. ये एक्जाम 100 अंकों का होता है और पेपर लिखने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.
SSC CHSL Tier 3 exam
Tier 3 SSC CHSL का अंतिम चरण होता है. इसमें उम्मीदवार का skill और typing test लिया जाता है. इसके बाद tier 1 और tier 2 के मार्क्स जोड़ कर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
SSC CHSL के लिए योग्यता (SSC CHSL eligibility)
अगर कोई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास होना जरूरी है.
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का 18 से 27 साल के बीच होना जरूरी है.
Logical Reasoning
Alphanumeric Series, Ranking/Direction/Alphabet Test, Data Sufficiency, Coded Inequalities, Seating Arrangement, Puzzle, Tabulation, Syllogism, Blood Relations, Input Output, Coding Decoding
Quantitative aptitude
Simple Interest & Compound Interest, Surds & Indices, Work & Time, Time & Distance, Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere, Data Interpretation, Ratio & Proportion, Percentage
Number Systems, Sequence & Series, Permutation, Combination & Probability
English language
Reading Comprehension, Cloze Test, Para jumbles, Miscellaneous, Fill in the blanks, Multiple Meaning/Error Spotting, Paragraph Completion, One Word Substitution, Active/Passive Voice
General Awareness
History, Culture, Geography, Economic Scene, General Policy, Scientific Research, Awards and Honors, Books and Authors
SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for SSC CHSL?)
SSC CHSL की तैयारी करने के लिए निम्न टिप्स का ध्यान रखें.
– सबसे पहले तो SSC CHSL Syllabus को अच्छी तरह देखें और समझें की उनमें से कौन-कौन से टॉपिक पूछे जा रहे हैं. उसकी लिस्ट बनाएं और उन सभी टॉपिक के कान्सैप्ट को एक-एक करके क्लियर करें. ताकि आगे आप उनसे संबन्धित सवालों को हल कर पाएं.
– जब आपके कान्सैप्ट क्लियर हो जाए तो इसके बाद आप SSC CHSL previous year paper को देखें. ये आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं. उनमें देखें की ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो हर साल ज्यादा मात्र में बार-बार आ रही है.
– जिस टॉपिक से बार-बार प्रश्न आ रहे हैं उन पर अपनी कमांड अच्छी करें. उसके प्रश्नों को जल्दी हल करने की कोशिश करें.
– इस तरह की तैयारी होने के बाद आप ऑनलाइन किसी अच्छी वेबसाइट से SSC CHSL Mock test खरीदें और उन्हें देना शुरू करें. आप चाहे तो दिनभर में एक या दो mock test दे सकते हैं.
– Mock टेस्ट देने के बाद उन्हें अच्छी तरह से analyze करें. आप देखें की आप किस प्रश्न को कितनी देर में कर रहे हैं. उसे और कम समय में कैसे किया जा सकता है. कौन से प्रश्न आप गलत कर रहे हैं. किस तरह के प्रश्नों को आपको छोड़ना चाहिए था पर आपने छोड़ा नहीं और आपका समय बर्बाद हो गया. ये सभी बाते आपको रोजाना analyze करनी है.
– अपने कान्सैप्ट क्लियर करने के बाद online mock test जरूर देना है क्योंकि ये एक्जाम ऑनलाइन है इसलिए आपको पता होना चाहिए की एक्जाम के दौरान कैसा माहौल और किस तरह का प्रेशर आपके ऊपर होगा.
यह भी पढ़ें :
SBI PO 2019 : कैसे करें SBI PO Exam की तैयारी, बैंक मैनेजर कैसे बनें ?
CDS Exam : सीडीएस एग्जाम क्या है? कैसे दी जाती है यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा?
IAS कैसे बनें, UPSC Exam Pattern और योग्यता क्या है?