Fri. May 3rd, 2024

Arun Bali Death: आखिरी फिल्म के रिलीज होने पर कह गए ‘गुडबाय’, 48 की उम्र में किया था फिल्मों में डेब्यू 

arun bali death

फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा और बेहतरीन कलाकार अरुण बाली का हाल ही में निधन (Arun Bali Death) हो गया है. 7 अक्टूबर को 79 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. अपनी आखिरी फिल्म के रिलीज होते ही वे इस दुनिया को अलविदा कह गए. 

अरुण बाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे, उनकी एक्टिंग कमाल की थी. वे कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके थे. आज ही उनकी आखिरी फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हुई और आज ही वे इस दुनिया को अलविदा (Arun Bali Passed Away) कह गए. 

48 की उम्र में डेब्यू (Arun Bali Biography) 

जिस उम्र में लोग अपने रिटायरमेंट को प्लान कर रहे होते हैं उस उम्र में अरुण बाली को फिल्मों में काम करने का मौका मिला. उन्हें लीड रोल तो नहीं मिलते थे पर वो सपोर्टिंग रोल से ही अपनी छाप छोड़ देते थे. 

फिल्मों में अरुण बाली को पहला मौका साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ में मिला. (Arun Bali First Movie) इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म से ही अरुण बाली ने 48 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

अरुण बाली का करियर (Arun Bali Career) 

अरुण बाली फिल्म इंडस्ट्री में तो आ चुके थे लेकिन उन्हें लीड रोल नहीं मिला था. उन्होंने धीरे-धीरे इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम जमाया. शुरुआत में अरुण बाली ने डीडी नेशनल पर आने वाले सीरियल ‘चाणक्य’ में पोरस का किरदार भी किया था. ये सीरियल भी साल 1991 में ही आया था. 

अरुण बाली की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाने लगा और साल 1991 के बाद हर साल बैक टू बैक अरुण बाली ने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया. 

अरुण बाली की प्रमुख फिल्में (Arun Bali Movie List) 

अरुण बाली ने अभी तक 45 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी खास फिल्में यलगार, खलनायक, फूल और अंगार, राम जाने, मासूम, शिकारी, हे राम, ॐ जय जगदीश, आंखे, लगे रहो मुन्नाभाई, मेरे जीवन साथी, 3 ईडियट, रेडी, बर्फ़ी, ओह माय गॉड, पीके, एयरलिफ्ट, बागी, बागी 2, केदारनाथ, लाल सिंह चड्ढा और गुडबाय हैं. 

अरुण बाली के सीरियल (Arun Bali Serial List) 

अरुण बाली ने अभी तक 29 सीरियल में काम किया है. इसमें उनके प्रमुख सीरियल दूसरा केवल, नीम का पेड़, चाणक्य, देख भाई देख, महाभारत, शक्तिमान, आरोहण, स्वाभिमान, आहट, चमत्कार, वो रहने वाली महलों की, आई लव माय इंडिया, देवों के देव महादेव आदि हैं.   

अरुण बाली का परिवार (Family of Arun Bali) 

अरुण बाली के परिवार में उनकी वाइफ, एक बेटा और तीन बेटियाँ हैं. अरुण बाली की पत्नी (Arun Bali Wife) का नाम प्रकाश बाली है. इनके बेटे का नाम (Arun Bali Son) अंकुश बाली है जो एक एक्टर और बॉडी बिल्डर है. इनकी बेटियों के नाम (Arun Bali Daughter) इतिश्री बाली, प्रगति बाली और स्तुति बाली है.  

अरुण बाली एक्टिंग के ऐसे सितारे हैं जो हमेशा जगमगाते रहेंगे. उनकी गंभीर एक्टिंग हर किसी का रुख उनकी ओर मोड़ देती है. (Arun Bali Death) उनकी कमाल की एक्टिंग फिल्मों के सीन में जान डाल देती है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हुई जिसमें उन्होंने बहुत उम्रदराज होते हुए भी एक्टिंग की है.

यह भी पढ़ें :

Raju Shrivastav Death : गम, मायूसी और मातम छोड़ गए, दुनिया को हँसाने वाले राजू श्रीवास्तव

Jim Sarbh Birthday : विलेन बनकर चमका इस एक्टर का करियर

सेल्फ मेड स्टार है ‘धनुष’ कॉलीवुड से हॉलीवुड तक बनाया दबदबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *