Fri. May 3rd, 2024
jim sarbh

फिल्म ‘पद्मावत’ का मलिक कफूर तो आपको याद ही होगा. जिसने अलाउद्दीन खिलजी के गुलाम का रोल किया था. मलिक कफूर का रोल करने वाले एक्टर जिम सरभ (Jim Sarbh) को लोग उनके विदेशी एक्सेंट और विदेशी लुक के कारण याद रखते हैं. लेकिन सच बताएं तो उनकी एक्टिंग भी कमाल की है. 

ये एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोग नाम से कम उनके काम और उनकी शक्ल से ज्यादा जानते हैं. फिल्मों में किए गए उनके किरदार पूरी फिल्म में जान फूँक देते हैं. फिर वो चाहे पद्मावत का कफूर हो या नीरजा फिल्म का खूंखार आतंकवादी खलील हो. 

जिम सरभ जीवनी (Jim Sarbh Biography) 

जिम सरभ का लुक ऐसा है कि हर कोई उन्हें विदेशी समझता है, वे बोलते भी इसी अंदाज में है जैसे कोई विदेशी इंसान हिन्दी बोल रहा हो. लेकिन इन्हें आप विदेशी समझने की गलती न करें. इनके दिल में तो भारत ही बसता है.

जिम सरभ का जन्म 27 अगस्त 1987 को महाराष्ट्र के मुंबई जिले में हुआ था. वर्तमान में इनकी उम्र 34 साल है. सरभ का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था. इनकी माँ एक रिटायर्ड फिजियोथेरेपिस्ट हैं और पिता पूर्व मास्टर मेरिनर हैं. 

जिम सरभ जब तीन साल के थे तो इनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था. ये पाँच सालों तक ऑस्ट्रेलिया में ही रहे. 8 साल की उम्र में ये हिंदुस्तान वापस लौट आए. 

जिम सरभ शिक्षा (Jim Sarbh Education) 

जिम सरभ ने वापस लौट कर बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन लिया. इसके बाद वे बांद्रा के अमेरिका स्कूल ऑफ बॉम्बे में पढ़े. जिम ने अपना ग्रेजुएशन साइकोलॉजी में पूरा किया. ग्रेजुएशन Emory University से किया जो अमेरिका में स्थित है. 

जिम सरभ करियर (Jim Sarbh Career) 

जिम सरभ ने साइकोलॉजी की पढ़ाई करने के साथ ही अमेरिका में कुछ थियेटर के साथ काम करना शुरू किया.  साल 2009 में अटलांटा में थियेटर में काम किया करते थे. वहाँ की थियेटर शो का वे हिस्सा बने. शायद यही वजह है कि वे हिन्दी भाषा को अंग्रेजी एक्सेन्ट में बोलते हैं. 

जिम सरभ एक्टिंग करियर (Jim Sarbh Acting Career) 

जिम सरभ साल 2012 में पढ़ाई पूरी करके भारत लौट आए. उन्होंने भले ही साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया था लेकिन करना वे एक्टिंग ही चाहते थे. मुंबई आकर उन्होंने लोकल थियेटर प्रोडक्शन में एक्टिंग शुरू की. 

साल 2014 में वे एक लोकल थियेटर फिल्म ‘शुरुआत के इंटरवल’ में नजर आए. इस रोल से इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली लेकिन अगला जो रोल इन्हें मिला. उस रोल से जिम ने लोगों के दिल में खौफ पैदा कर दिया. 

Jim Sarbh Neerja

जिम सरभ की फिल्में (Jim Sarbh Movies) 

साल 2016 में फिल्म ‘नीरजा’ आई थी जो एक बायोपिक थी. इस फिल्म में विलेन का किरदार जिम सरभ ने ही निभाया था. इसमें वे एक खूंखार आतंकवादी दिखाए तगाए थे, जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपने अंजाम तक पहुंचता है. 

इसके बाद भी जिम सरभ ने कुछ कुछ फिल्में की जिनसे उन्हें अच्छी-खासी पहचान मिली.  राबता, पद्मावत, संजू , हाउस अरेस्ट, तैश, गंगुबाई काठियावाड़ी. 

जिम सरभ कुछ वेब  सीरीज में भी नजर आ चुके हैं.  जैसे Smoke, Made in Heaven, Flip, Eternally confused and eager for love, Rocket Boys 

rocket boys jim sarbh

जिम सरभ ने भले ही गिनती की चंद फिल्में की हो पर उनका रोल हमेशा यादगार होता है. जैसे पद्मावत फिल्म में आप मलिक कफूर को नहीं भूल पाए होंगे, नीरज में आतंकवादी के किरदार को नहीं भूल पाए होंगे, Rocket Boys में होमी जहागीर भाभा के रोल को नहीं भूल पाए होंगे. इसी तरह वे जिस भी फिल्म में नजर आते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं.  

Jim Sarbh हिन्दी और इंग्लिश को थोड़ा अलग तरीके से बोलते हैं. ऐसा लगता है कि वो हिन्दी को इंग्लिश एक्सेन्ट में बोल रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है. असल में जिम सरभ का एक्सेन्ट अरेबिक है. वे काफी अच्छे से अरेबिक बोल लेते हैं इसलिए वे जब हिन्दी या इंग्लिश में बात करते हैं तो उनका एक्सेन्ट अलग लगता है.  

यह भी पढ़ें :

सेल्फ मेड स्टार है ‘धनुष’ कॉलीवुड से हॉलीवुड तक बनाया दबदबा

Who is Aparna Balamurali? कौन है नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने वाली अपर्णा बालमुरली?

नित्या मेनन जीवनी : पत्रकार बनना चाहती थी नित्या मेनन, रेप पर दे चुकी हैं बयान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *