Thu. Apr 18th, 2024

Beauty Parlour Business : ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?

कोई भी छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने से पहले लोगों को ये लगता है की ये चलेगा कि नहीं. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (Beauty Parlour Business) कर सकते हैं. अगर आप एक महिला है और घर पर ही कोई छोटा-मोटा काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं. ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें, ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए क्या चीजे जरूरी है इन सभी बातों का आपको पता होना चाहिए.

ब्यूटी पार्लर क्या होता है? (What is Beauty Parlour?)

ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह होती है जहां लोग अपनी सुंदरता को निखारने के लिए आते हैं. या यूं कहें कि अपने लुक को बदलने के लिए आते हैं. हालांकि ब्यूटी पार्लर का काम सिर्फ मेकअप करना या सुंदरता को निखारना नहीं है. बल्कि यहां और भी कई सारे काम होते हैं. ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस है जो जीवनभर बंद नहीं होगा क्योंकि इसमें होने वाले काम के लिए लोगों को ब्यूटी पार्लर आना ही पड़ेगा.

ब्यूटी पार्लर कैसे शुरू करें? (How can I start Beauty Parlour business?)

ब्यूटी पार्लर खोलने या शुरू करने के लिए आपको छोटे-छोटे स्टेप्स लेने पड़ेंगे साथ ही आपको वित्तीय निवेश भी करना पड़ेगा. हालांकि ये निवेश ज्यादा नहीं होगा. लेकिन इसे शुरू करने से पहले आपको काफी हद तक कुछ चीजों कि तैयारी करनी पड़ेगी.

ब्यूटी पार्लर कोर्स (Beauty Parlour Course)

ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए सबसे बड़ी बात ये है की आपको वो काम आने चाहिए जो ब्यूटी पार्लर में होते हैं. इन्हें सीखने के लिए आपको किसी अच्छे मेकअप इंस्टीट्यूट या एक अच्छा ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहिए जिसमें आपको उन सभी कामों को करने का तरीका आ जाए जिन्हें आप करने वाले हैं. आपको ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले कम से कम 1 से 2 साल तक ब्यूटी पार्लर कोर्स जरूर करना चाहिए और किसी अच्छे ब्यूटी पार्लर में थोड़ा काम भी करना चाहिए.

ब्यूटी पार्लर के लिए जरूरी सामान (Cosmetics for Beauty Parlour)

ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए आपको कुछ सामानों की जरूरत भी होती है. अगर आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करते हैं तो आपको इस बात का अच्छे से अनुभव हो जाता है कि आपको एक ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए. आपको किस तरह का कॉस्मेटिक सामान चाहिए, किस तरह का फर्नीचर चाहिए, किस तरह की एक्सेसीरीज़ चाहिए. अगर आपको इन चीजों का अनुभव नहीं है तो आपको ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए थोड़ा तैयार होना पड़ेगा. यानि आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स करने की जरूरत है.

ब्यूटी पार्लर सर्विस (Beauty Parlour Services list)

ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर लेने के बाद जब आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोलने का मन बना रहे हैं तो आपको ये तय करना होगा की आप अपने ब्यूटी पार्लर में क्या-क्या सर्विस देंगे. यानि आपके ब्यूटी पार्लर में महिलाएं ब्यूटी पार्लर के किस काम से आयें ये आपको ही तय करना होगा.

ब्यूटी पार्लर के लिए लोकेशन (Location for Beauty Parlour)

कई लोगों को लगता है की किसी भी बिजनेस के लिए एक अच्छी लोकेशन का होना जरूरी होता है लेकिन ब्यूटी पार्लर में ऐसा कुछ नहीं है. ब्यूटी पार्लर में लोकेशन नहीं आपका काम देखा जाता है. आप चाहे तो अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर को शुरू कर सकते हैं. अक्सर महिलाओं को ब्यूटी पार्लर अपने घर के पास में ही चाहिए होता है. ऐसे में अगर आप आपकी कॉलोनी में घर पर ब्यूटी पार्लर खोलती हैं तो महिलाएं सुविधा पूर्वक आपके आपके पास आ सकती हैं. एक बार आपके पास कुछ महिलाएं आ गई और आपने अच्छा काम किया तो आपकी ब्रांडिंग ऐसे ही हो जाएगी. आपको ब्रांडिंग पर भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

ब्यूटी पार्लर के लिए मशीन और फर्नीचर (Machine and furniture for Beauty Parlour)

ब्यूटी पार्लर में आपको ज्यादा पैसे मशीन और कॉस्मेटिक पर खर्च करने पड़ते हैं. कॉस्मेटिक का चुनाव आप अपने अनुसार कर सकते हैं लेकिन अगर आपको कई सारी सर्विस देनी है तो आपके पास कई सारी मशीन होनी चाहिए. आप चाहे तो मशीन और फर्नीचर की इस लिस्ट में से अपने अनुसार कुछ चीजे चुनकर ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं.

2 कुर्सियां
बाल काटने की मशीन
हेयर ड्रायर
बॉडी मसाजर
हेड स्टीमर
फेशियल स्टीमर
गालवेनिक मशीन
शैंपू वॉश यूनिट
फूट स्पा
ड्रेसिंग टेबल
बड़े दर्पण आदि

ब्यूटी पार्लर रेट (Rate and Menu card for Beauty Parlour)

इन सभी चीजों को तय करने के बाद आपको ये तय करना होगा की आप किस सर्विस के लिए कितना चार्ज लेंगे. अगर आपको इस बारे में पता नहीं है तो आप अपने आस-पास के ब्यूटी पार्लर पर जाकर उनका मेनू कार्ड देख सकते हैं. उनके काम करने के तरीके को देख सकते हैं. ब्यूटी पार्लर में रेट तय करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें की आप किसी से प्रतियोगिता न करे. दूसरा कोई व्यक्ति 50 में किसी काम को कर रहा है तो आप उसे 30 में करने की कोशिश न करे. आप अपने रेट को औसत रखे. आपको अपने काम से महिलाओं का दिल जीतना है इसके बाद आप जितने पैसे मांगेंगे उतने आपको मिलेंगे.

इस तरह सारी चीजें सुनियोजित करके आप ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं. अगर आप ब्यूटी पार्लर शुरू करना चाहते हैं तो आप दुकान खरीदने या किराए पर लेने का जोखिम शुरू में न उठाएँ. शुरू में आप इसे अपने घर से ही शुरू करें. इससे आपकी काफी बचत होगी और निवेश भी कम होगा. जब आपका काम सही से चलने लग जाए, महिलाओं में आपके काम की तारीफ हो तब आप अपने ब्यूटी पार्लर को किसी अच्छी जगह पर शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

GST Suvidha Center : जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे शुरू करें?

Maternity Leave : मातृत्व अवकाश क्या है, मातृत्व अवकाश के नियम?

Nominee : नाॅमिनी कैसे चुनें, नाॅमिनी के अधिकार?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *