Wed. Oct 9th, 2024

जीएसटी (GST) भारत का एक प्रमुख कर है जिसे आम जनता और व्यापारियों को देना होता है. जीएसटी खासतौर पर व्यापारियों के लिए प्रमुख है. कई बार जीएसटी को लेकर कई तरह की परेशानियां सामने आती है. कई बार जीएसटी के बारे में कुछ चीजे समझ में नहीं आती. ऐसे में ये जीएसटी सुविधा केंद्र (GST Suvidha Center) की मदद लेते हैं और जीएसटी से संबन्धित अपने काम पूरे करते हैं.

जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है? (What is GST Suvidha Center?)

जीएसटी सुविधा केंद्र (GST Suvidha Center) एक ऐसी जगह है जहां पर लोगों को जीएसटी से संबन्धित सेवाएं प्रदान की जाती है. इससे जुडने वाले लोग व्यापारी, उद्योगपति तथा कारोबारी होते हैं. जीएसटी सुविधा केंद्र को कंपनियों के माध्यम से यानि उनसे फ्रेंचाईजी (GST Suvidha Center franchise) लेकर खोला जाता है. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप जीएसटी से संबन्धित समस्याओं को दूर करके शुल्क लेकर कमाई कर सकते हैं.

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए योग्यता (Eligibility for GST Suvidha Center)

– जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको जीएसटी के बारे में थोड़ी जानकारी होना जरूरी है.
– जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपका कम से कम 12 वीं या ग्रेजुएट होना जरूरी है.
– इसके अलावा आपको अकाउंट का ज्ञान भी होना चाहिए.

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए जरूरी सामान (Equipment for GST suvidha center)

– जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास 100 से 150 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए जिस पर आप ऑफिस बना सको.
– आपके पास कम्प्युटर, इन्टरनेट, प्रिन्टर, स्कैनर एवं मोर्फ़ो डिवाइस होनी चाहिए.
– इसके अलावा आपको कम से कम 2-3 लोगों की जरूरत होती है जो आपके साथ काम करते हैं क्योंकि आप अकेले इसका काम नहीं कर सकते.

जीएसटी सुविधा केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाएं (Services on GST Suivdha Center)

– जीएसटी सुविधा केंद्र में आप लोगों को जीएसटी रिटर्न फ़ाइल करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं.
– इस पर आप जीएसटी नंबर के रजिस्ट्रेशन, अकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग, आयकर ऑडिट, सीए सर्टिफिकेशन जैसी सुविधाए दे सकते हैं.
– इनके अलावा आप चाहे तो यहाँ पर डॉकयुमेंट को स्कैन करने, डिजिटल सिग्नेचर बनाएँ, बिल का भुगतान करें, मनी ट्रांसफर करें, पैन कार्ड बनाएं. इस तरह की सेवाएं देकर भी आप पैसा कमा सकते हैं.

जीएसटी सुविधा केंद्र में निवेश (Investment in GST Suidha Center)

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने में क्या-क्या उपकरण लगेंगे इस बारे में तो आप जान ही चुके हैं. इसमें सबसे बड़ा निवेश आपको जगह पर करना है. आपको एक अच्छी लोकेशन पर जगह चुननी होगी जहां पर आपके जीएसटी से संबन्धित और बिलिंग से संबन्धित काम हो सके और वहाँ पर लोग आ सके. जगह चुनने के बाद आपको कम से कम 50 हजार तक का निवेश करना होता है जिसमें आपके सभी उपकरण आ जाते हैं.

जीएसटी सुविधा केंद्र से कितनी कमाई होगी? (Income from GST Suvidha Center)

जीएसटी सुविधा केंद्र से कितनी कमाई होगी ये आप पर और आपके पास आने वाले ग्राहकों पर निर्भर करता है. अगर आप बिना किसी कंपनी की मदद के इसे शुरू कर रहे हैं तो आपको शुरू में अपने शहर में मौजूद कंपनियों पर जाकर अपने बारे में बताना होगा. उनसे संपर्क करना होगा ताकि वे आपको काम दे सके. इसके अलावा आप अन्य चीजों जैसे किसी के बिल का भुगतान, पैन कार्ड आदि बना कर कमाई कर सकते हैं.

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें? (How to open GST Suvidha Center?)

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर की अनुमति लेना पड़ती है. भारत में कुछ कंपनियां हैं जो जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रेंचाईजी देती हैं. इनमें प्रमुख है सीएससी, वक्रांजी, वीके वेंचर एवं वाइनविक टैक सोल्यूशंस. अगर आप किसी कंपनी के साथ पार्टनरशिप में जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेस के माध्यम से खोल सकते हैं.जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको इन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए अप्लाई करना है. अप्लाई करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर contact में जाकर इनसे संपर्क करना होगा.

इस तरह आप जीएसटी केंद्र खोलकर लोगों की जीएसटी में मदद कर सकते हैं. ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम निवेश और ज्यादा फायदा है. आप कम से कम 1 लाख के अंदर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास जगह और लोग हैं तो आपको कम ही पैसा खर्च करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

GST Lottery Scheme : पक्का बिल लेने पर 1 करोड़ जीतने का मौका

GST composition scheme: किन व्यापारियों के लिए फायदेमंद है जीएसटी कंपोजिशन स्कीम?

Types of GST in India: भारत में जीएसटी के प्रकार और लगाए जाने के तरीके

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *