Wed. May 8th, 2024

Shopping Tips : दिल्ली के ये मार्केट हैं शॉपिंग के लिए बेस्ट, मिलेंगे सस्ते ड्रेस मटेरियल से लेकर लेस तक 

Shopping Tips : शादी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में कई तरह की शॉपिंग होती है. शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के कपड़े ही नहीं फैमिली वालों के भी कपड़ों की लिस्ट काफी लंबी होती है. शॉपिंग करते समय लेटेस्ट फैशन और लुक पर काफी ध्यान दिया जाता है. जिनके घर शादी नहीं है, लेकिन उन्हें किसी शादी में जाना है, तो वह भी अपने लिए कुछ यूनिक ड्रेस और ज्वेलरी आदि देखते हैं.

वैसे तो मार्केट में रेडीमेड आउटफिट अवेलेबल है, लेकिन कुछ अलग हटकर दिखाने के लिए कस्टमाइज्ड ड्रेस भी पहनने का ट्रेंड चल रहा है. तो अगर आपको भी शॉपिंग करनी है और आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट जहां पर कम दाम में बढ़िया क्वालिटी के ड्रेस मटेरियल मिल जाएंगे. 

सीलमपुर मार्केट (Seelampur market) 

सीलमपुर मार्केट में फैब्रिक के साथ-साथ डिजाइनर लहंगे भी मिल जाएंगे. यहां पर लाइट वेटेड लहंगे से लेकर हैवी लहंगे भी मिल जाएंगे. यह मार्केट काफी बड़ा है यहां थानों में से मीटर के हिसाब से कपड़े काट कर मिल जाते हैं. इस मार्केट में गुरुवार के दिन कई तरह की वैरायटी देखने को मिल जाएगी. इस दिन यहां वीकली मार्केट लगता है जहां आपको रो फैब्रिक के अलावा स्टाइलिंग के लिए भी कई चीज आसानी से मिल जाएंगी. इतना ही नहीं यहां पर मैचिंग चूड़ियां भी काफी वैरायटी में मिल जाएंगी.

  • सीलमपुर मार्केट में कैसे पहुंचे?

दिल्ली के सीलमपुर मार्केट जाने के लिए मेट्रो सबसे अच्छा ऑप्शन है. यहां के मेट्रो स्टेशन का नाम सीलमपुर ही है. मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आप रिक्शा लेकर या थोड़ा पैदल चलकर भी इस मार्केट तक पहुंच सकते हैं.

  • सीलमपुर मार्केट का समय

इस मार्केट में काफी ज्यादा भीड़ रहती है. यहां आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम तक शॉपिंग कर सकते हैं. अंधेरा होने से पहले तक शॉपिंग करना यहां ठीक रहेगा. 

तिलक नगर मार्केट (Tilaknagar Market)

तिलक नगर मार्केट वेस्ट दिल्ली का सबसे बड़ा और मशहूर मार्केट है. यहां पर रेडीमेड कपड़ों की कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी. मार्केट के अंदर जाकर कई सारी दुकान आपको मिलेगी जहां पर ड्रेस मटेरियल के साथ-साथ हैवी वर्क के दुपट्टे और लटकन की वैरायटी देखने को मिलेगी. यहां पर आप फैब्रिक को डाई कर भी सकते हैं. आपको फैब्रिक किया कपड़े डाई करने हैं तो यह मार्केट सबसे अच्छा रहेगा. इस मार्केट में एथेनिक और वेस्टर्न वेयर भी काफी सस्ते में मिल जाएंगे.

  • तिलक नगर मार्केट का समय 

यह मार्केट सुबह 10:00 बजे से लेकर नाथ रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. यहां हर मंगलवार को बाजार लगता है. बुधवार के दिन यह मार्केट बंद रहती है. 

  • तिलक नगर मार्केट में कैसे पहुंचे?

इस मार्केट तक जाने के लिए मेट्रो सबसे अच्छा रहेगा. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित है. शाम के समय यहां पर काफी भीड़ हो जाती है. 

कतरन मार्केट (Katran Market)

यह मार्केट काफी पुराना मार्केट है. यहां पर वैरायटी की कोई कमी नहीं मिलेगी. दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट में से यह एक है. यहां पर वैरायटी के साथ-साथ डिजाइन,क्वालिटी और पैटर्न के फैब्रिक भी मिल जाएंगे. इसके अलावा मार्केट में सूट और शादियों में लगाए जाने वाले गोट लेस बटन इलास्टिक आदि भी रीजनेबल रेट में मिल जाएंगे. इस मार्केट में घर के लिए पर्दे बेडशीट कटपीस वगैरा की भी शॉपिंग की जा सकती है. यहां पर कपड़ों की एक्सपेंसिव वैरायटी के फैब्रिक भी देखने को मिलेंगे, जिसे मीटर के हिसाब से आप खरीद सकते हैं. 

  • कतरन मार्केट का समय

शॉपिंग के लिए यह मार्केट में सुबह 10:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक खुला रहता है. वैसे तो मार्केट पूरे सप्ताह खुला रहता है लेकिन मंगलवार के दिन कुछ दुकानें बंद रहती हैं। 

  • कतरन मार्केट कैसे पहुंचे?

कतरन मार्केट जाने के लिए ग्रीन लाइन मेट्रो एक अच्छा ऑप्शन रहेगा. मेट्रो से जल्दी और सस्ते में मार्केट पहुंचा जा सकता है. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीरा गढ़ी है. पीरा गढ़ी पहुंचकर रिक्शा लेकर मार्केट तक पहुंचा जा सकता है. 

 

Best Room Heaters : इस विंटर लें बेहतर हीटिंग कैपेसिटी वाले रूम हीटर, कम होगी बिजली की खपत

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *