Sat. Apr 20th, 2024
Image Source : pixabay.com

12वी पास करने के बाद कौन सा कोर्स करें (Course after 12th) ये सवाल सभी स्टूडेंट के दिमाग में होता है. 12वीं के बाद कॉलेज में लिया गया कोर्स ही आपके भविष्य को तय करता है. वैसे अगर आप 12वीं के बाद अपने कोर्स से रिलेटेड कंप्यूटर कोर्स (Computer Course after 12th) कर लेते हैं तो आप कॉलेज खत्म होते ही अच्छी नौकरी पा सकते हैं. आजकल ऐसे कई कोर्स हैं जो 6 महीने से लेकर 1 साल तक हैं जिन्हें करने के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल जाती है.

टेली/अकाउंटिंग (Telly/Accounting)

अगर आप Commerce बैकग्राउंड से हैं तो आपको टेली/अकाउंटिंग का कंप्यूटर कोर्स करना काफी फायदेमंद होता है. इस कोर्स में आप कंप्यूटर पर किस तरह Accounting कर सकते हैं उस बारे में सिखाया जाता है. आजकल टेली ऑपरेटरों (Telly Operator) की बड़ी डिमांड है. आए दिन अखबार में भी इनके विज्ञापन आते रहते हैं.

डीसीए/पीजीडीसीए (DCA/PGDCA)

अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए अप्लाय करना चाहते हैं तो आप DCA कर सकते हैं. इसे किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है. डीसीए एक साल का होता है जिसमें कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और टाइपिंग सिखाई जाती है. राज्य स्तर पर निकलने वाली पटवारी परीक्षा में इस सर्टिफिकेट को मांगा जाता है.

वीएफएक्स और एनिमेशन (VFX and Animation)

क्रिएटिव फील्ड में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप VFX & Animation का कोर्स कर सकते हैं. 12वीं के बाद इस कोर्स की आजकल काफी डिमांड है. इस कोर्स को करके आप फिल्मों, वीडियो एडिटिंग की फील्ड में क्रिएटिव काम कर सकते हैं. आपने फिल्म ‘बाहुबली’ तो देखी ही होगी इस फिल्म में ढेर सारा वीएफएक्स वर्क किया गया था. 12वीं के बाद इस कोर्स में डिप्लोमा और डिग्री दोनों ही होते हैं. आप अपनी आवश्यकता अनुसार इसे कर सकते हैं.

वेबसाइट डेवलपमेंट (Website Development)

अगर आप Digital दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं और आपका इंटरेस्ट कोडिंग में है तो आप वेब डेवलपमेंट और वेबसाइट डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है. इस कोर्स की भी आजकल अच्छी-खासी डिमांड है. आज हर कोई चाहता है कि उसकी वेबसाइट बने. ऐसे में आप इस कोर्स को करके क्रिएटिव वेबसाइट बना सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

अब पूरी दुनिया डिजिटल हो चुकी है. ऐसे में डिजिटल दुनिया का अपना खुद का एक मार्केट बन गया है जिसे डिजिटल मार्केट कहते हैं। इस दुनिया में मार्केटिंग कैसे करनी है, किन बातों का ध्यान रखना है इन सभी चीजों को सिखाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कराया जाता है. इस कोर्स को करने से पहले बता दें कि अगर आपका इंटरेस्ट इस दुनिया में है तभी आप इसे चुने.

ग्राफिक्स डिजाइनिंग (Graphics Designing)

आप क्रिएटिव है और चित्रो और डिजाइनिंग के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करना जानते हैं तो आप ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको डिजाइनिंग के कोर्स जैसे Photoshop, Coral Draw, InDesigne आदि सिखाए जाते हैं जिनकी मदद से आप प्रिंट और वर्चुअल वर्ल्ड के विज्ञापन बना सकते हैं. इसके अलावा डिजाइनिंग से रिलेटेड कई सारे काम कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (Mobile application development)

आजकल हर काम के लिए Play Store पर Application मौजूद है. आपको अपना वजन घटाना हो तो ऐप, किसी से चैट करना हो तो ऐप, वीडियो कॉल करना हो तो ऐप हर चीज की ऐप यहां मौजूद है. आप भी ऐप डेवलपमेंट का कोर्स करके अपना करियर इस फील्ड में बना सकते हैं. ऐप डेवलपमेंट कुछ-कुछ वेबसाइट डेवलपमेंट की तरह ही होता है। इसमें भी कोडिंग और डिजाइनिंग का प्रयोग होता है.

नोट : यह लेख आपकी जानकारी के लिए साझा किया गया है. इनमें से किसी भी कोर्स का चुनाव आप अपनी मर्जी से और पूरी समझदारी से जानकारी लेकर करें. कोर्स ज्वाइन करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *