Sat. Apr 27th, 2024

दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता करने के मकसद से सरकार कई सारी योजनाएं (Viklang Yojana) चला रही है जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके. यदि कोई दिव्यांग (world disability day) व्यक्ति खुद का छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहता है तो उसके लिए भी सरकार उन्हें बिजनेस लोन (Divyang Business Loan) कम ब्याज दर पर देती है.

दिव्यांग के लिए बिजनेस लोन (Divyang Business Loan)

दिव्यांग के लिए सरकार NHFDC द्वारा Business Loan देती है. एनएचएफ़डीसी का पूरा नाम नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन है. NHFDC द्वारा ही बिजनेस लोन का भुगतान लिस्टेड बैंक और एनबीएफ़सी को होता है. इस संगठन का मुख्य कार्य दिव्यांग लोगों की आर्थिक रूप से मदद करके उन्हें सशक्त बनाना है.

NHFDC से किस बिजनेस के लिए लोन मिलता है? (Which Business types NHFDC gives loan?)

एनएचएफ़डीसी से आप इन कारोबार के लिए लोन ले सकते हैं.

कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए लोन (Loan for commercial vehicle)

एनएचएफ़डीसी द्वारा कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इसके जरिये आप ऑटो रिक्शा सहित सभी वाहन खरीद सकते है.

सर्विस या ट्रेडिंग का बिजनेस करने के लिए लोन (Loan for Service/Trading Business)

सर्विस सेक्टर में बिजनेस करने के लिए आपको अधिकतम 5 लाख का लोन मिल सकता है. इसके अलावा ट्रेडिंग क्रियाकलाप के लिए 3 लाख तक बिजनेस लोन मिल सकता है.

कृषि से संबन्धित गतिविधियां चलाने के लिए लोन (Business loan for agriculture)

कृषि से संबन्धित बिजनेस करने के लिए आपको कम से कम 10 लाख का लोन मिल सकता है. ये लोन आपको रेशमपालन, बागवानी, सिंचाई, कृषि उपकरण खरीदने के लिए मिल सकता है.

छोटी इंडस्ट्रीयल यूनिट के लिए (Business loan for industrial unit)

कोई दिव्यांग व्यक्ति अगर एमएसएमई के तहत बिजनेस करना चाहता है और कोई इंडस्ट्रीयल यूनिट लगाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इस लोन को लेने के लिए दिव्यांग व्यक्ति कंपनी का मालिक होना चाहिए.

दिव्यांग बिजनेस लोन ब्याज दर (Divyang business loan interest rate)

50 हजार से कम के लोन पर 5 प्रतिशत ब्याज दर
50 हजार से 5 लाख तक के लोन पर 6 प्रतिशत ब्याज दर
5 लाख से 15 लाख रुपये तक के लोन पर 7 प्रतिशत ब्याज दर
15 लाख से 25 लाख रुपये तक के लोन पर 8 प्रतिशत ब्याज दर

(ये सभी ब्याज दर वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से है. भविष्य में ये ब्याज दर बदल सकती है.)

दिव्यांग लोन की शर्तें (Divyang business loan eligibility)

– आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक हो.
– आवेदक 40% दिव्यांग होना चाहिए.
– आवेदक कम से कम 10वी पास होना चाहिए.
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

दिव्यांग लोन के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for divyang business loan?)

दिव्यांग लोन लेने के लिए NHFDC सीधे तौर पर आपको लोन नहीं देता. NHFDC द्वारा बैंक और एनबीएफ़सी को लोन दिये जाते हैं जिन्हें बैंक और एनबीएफ़सी दिव्यांगों को वितरित करते हैं. अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक या किसी एनबीएफ़सी पर जाकर दिव्यांग बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना होगा.

यह भी पढ़ें :

नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार और बैंक द्वारा दिये जाने वाले लोन

Cheap loan : लोन कैसे सस्ता होता है, रेपो रेट रिवर्स रेपो रेट क्या है?

Aadhaar Card Loan : आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *