Sun. May 5th, 2024

Best Tourist Place: इन शानदार जगहों पर करें नए साल 2024 को सेलिब्रेट, बन जाएगा यादगार

Best Tourist Place: वर्ष 2023 को जाने को बस चंद दिन बचे हैं. सभी लोगों साल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों नए साल का आगाज अपनों के साथ जश्न मना कर करने वाले है, तो कई हिल स्टेशन जाकर. अगर आप भी नए साल का आगाज किसी हिल स्टेशन पर जाकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, (Best Places to celebrate New Year 2024) तो ये खबर आपके लिए सबसे बेस्ट है. इस खबर के माध्यम से हम आपको दिल्ली के आसपास के टूरिस्ट डेस्टिनेशन वाली जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जाकर नए साल को यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में…

Places To Visit In Lansdowne| लैंसडाउन में कहां घूमें| Lansdowne Delhi Se  Kitni Dur Hai | best places to visit in lansdowne in uttarakhand |  HerZindagi

लैंसडाउन

दिल्ली से 277 किलोमीटर दूर उत्तरखंड में बसा लैंसडाउन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं. यहां पर आप कम बजट में न्यू ईयर का सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां पर आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरियाली की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. साथ ही यहां पर आप ट्रैंकिंग, बोटिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं.

Canva

कसौल

हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक कसौल है. ये पर्यटन स्थल कुल्लू से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. यहां पर आप सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं. (Best Places to celebrate New Year 2024) सर्दियों में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. इसलिए आप यहां पर कम बजट में ही न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां पर आप सुकून और शांति का एहसास करेंगे और यहां की सुदरता आपको मोह लेगी.

canva

मैक्लोडगंज

ऐसा कोई नहीं है जो मैक्लोडगंज के बारे में जानता नहीं होगा और यहां पर एक बार आना नहीं चाहता होगा. ये खूबसूरत पर्यटन स्थल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला में है. यहां पर दोस्तों और परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं. बता दें यहां पर सालभर (How to Travel Best Hill Station) पर्यटकों का तांता लगा रहता है. ये एक हिल स्टेशन है, जहां पर आपको ब्रिटिश और तिब्बती संस्कृति का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा. आपको यहां पर कम कीमत में अच्छे और सस्ते होटल के साथ खाना-पीना कर सकते हैं. यहां पर आप सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं.

canva

भीमताल

देवभूमि उत्तराखंड के जिला नैनीताल में स्थित नगर भीमताल एक पर्यटन स्थल है. यहां पर आप न्यू ईयर और क्रिसमस का मजा ले सकते है. ये पर्यटन स्थल नैनीताल से मात्र 22 किलोमीटर दूर है. यहां आप भीमताल झील के साथ विक्टोरिया बांध, हिडिम्बा पर्वत, भीमेश्वर महादेव मंदिर घूम सकते हैं. साथ में आपको यहां पर नेचुरल ब्यूटी का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां पर आप सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं. साथ में इस पर्यटन स्थल का बजट आपके जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.

canva

आगरा

न्यू ईयर और क्रिसमस पर आप आगरा घूम सकते हैं. (Best Hill Station Near by Delhi) न्यू ईयर पर आप अपने पार्टनर के साथ ताज को देखने का प्लान बना सकते हैं. आप कम बजट में एक परफेक्ट न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट कर सकते हैं.

पंचमढ़ी की गुफाएं (म.प्र.) - The Mahamaya

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी हिल स्टेशन स्थित है. पचमढ़ी हिल स्टेशन पर ऐतिहासिक स्मारक हैं. इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा, जंगल और कई अन्य जगहें शामिल हैं. यहां पर रहना- खाना भी बजट में मिल सकता है. इसलिए पचमढ़ी हिल स्टेशन पर आप न्यू ईयर और क्रिसमस का मजा ले सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *