Sat. Apr 27th, 2024

Water purifier for home : घर के लिए अच्छा वाटर प्यूरिफायर कैसे खरीदें?

Water purifier for home

दुनिया में अभी भी काफी सारी ऐसी जगह हैं जहां पर मिलने वाला पानी पीने के लायक नहीं है. इसे पीने के लायक बनाने के लिए वहां Water Purifier का उपयोग करना पड़ता है. ये कई सारी कंपनियों के आते हैं और अलग-अलग साइज में आते हैं. ऐसे में हम कैसे अपने घर के लिए एक अच्छा वॉटर प्यूरिफायर (Water purifier for home) कैसे चुने?

Water Purifier कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Water Purifier)

इन्हें खरीदने से पहले हमें इनके प्रकार के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस वजह से आपको ये पता लग जाएगा कि आप कौन सा Water Purifier खरीदें. आजकल मार्केट में कई तरह के Water Purifier मिल रहे हैं.

RO Water Purifier क्या है? (What is RO Water Purifier?)

इसका पूरा नाम Reverse Osmosis Water Purifier (RO Water Purifier Full Form) होता है. आपने टीवी पर भी इसका नाम सुना होगा. जैसे Kent RO. ये इसी प्रकार का water purifier है. इसे पानी को शुद्ध करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. ये तकनीक पानी के भीतर मौजूद अशुद्धियां जैसे धातु, पार्टिकल, बालू के कण, टीडीएस साफ कर देती है.

जिन क्षेत्रों में पानी खारा हो (Water purifier for home) या जहां पानी में TDS हो उन क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल करना सही रहता है. ये अशुद्धियों के अलावा बैक्टीरिया और वायरस को भी नष्ट करता है. इसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है. इसमें 30 से 40 प्रतिशत पानी का नुकसान हो जाता है.

UV Water Purifier क्या है? (What is UV Water Purifier?)

UV का पूरा नाम Ultraviolet Purifier (UV Purifier Full Form) है. इस तकनीक की मदद से पानी के अंदर मौजूद वायरस और बैक्टीरिया काफी आसानी से खत्म हो जाते हैं लेकिन ये पानी में घुले आर्सेनिक और क्लोरीन को साफ नहीं कर पाता.

इसका इस्तेमाल आपको वहां करना चाहिए जहां मीठा पानी (Water purifier for home) आता हो. वहां पानी में सिर्फ बैक्टीरिया और वायरस होते हैं जो इसकी मदद से फिल्टर हो जाते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए भी आपको बिजली की आवश्यकता होती है.

UF Water Purifier क्या है? (What is UF Water Purifier?)

UF का Full form Ultra Filtration Purifier है. इसमें पानी को फिल्टर करने के लिए एक लेयर का उपयोग होता है. इससे पानी में घुली अशुद्धियां साफ हो जाती है, ये टीडीएस को साफ करने में भी मदद करता है.

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे बिना बिजली के इस्तेमाल कर सकते हैं. गांव में काफी ज्यादा इसका उपयोग किया जाता है. लेकिन ये तकनीक ज्यादा खारे पानी के लिए नहीं है.

कैसे काम करता है Water Purifier? (How Does a Water Purifier Work?)

Water Purifier के काम करने का तरीका काफी आसान होता है. Water Purifier में पानी को फिल्टर करने के लिए मशीन लगी होती है. ये मशीन किस तरह की होगी, ये Purifier के Type पर निर्भर करेगा. ये अपनी मशीन के जरिये Purifier में स्टोर किए गए पानी को फिल्टर करते हैं. अच्छे पानी को ये आपको दे देते है और खराब पानी को बाहर निकाल देते हैं.

घर के लिए कौन सा Water purifier खरीदें? (Best Water purifier for home)

ये एक मुश्किल सवाल है क्योंकि इसका जवाब आप खुद तय कर सकते हैं. आपके एरिया में जिस तरह का पानी आता है आप उस हिसाब से अपने लिए वॉटर प्युरिफ़ाइर खरीद सकते हैं. जैसे आपके यहाँ ज्यादा खारा पानी आता है तो आपको आरओ लेना चाहिए. लेकिन आजकल मार्केट में ऐसे भी प्युरिफ़ाइर आ रहे हैं जिसमें तीनों तरह के वाटर प्युरिफ़ाइर का मिश्रण है. इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन ये हर तरह के पानी को शुद्ध करने का काम करते हैं.

प्रमुख वॉटर प्युरिफ़ाइर (best water purifier in market)

Indian Market में कई तरह के Water Purifier बेचे जा रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख ब्रांड की बात करें तो उनमें Aquaguard, V-Guard, Kent, Tata, MI, HUL, LivPure आदि हैं. इन्हीं के Water Purifier मार्केट में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं.

Best Water Purifier in India Under 10000

Water Purifier एक ऐसी चीज है जो आपको 3000 रुपये में भी मिल जाएगा और 30 हजार रुपये में भी. लेकिन अधिकतर लोग एक बजट आइटम खरीदने के बारे में सोचते हैं जो न ज्यादा महंगा हो और न ही ज्यादा सस्ता. उसकी क्वालिटी भी अच्छी हो. आप 10 हजार रुपये के बजट के साथ ऐसा है Water Purifier खरीद सकते हैं.

1. Eureka Forbes Aquasure From Aquaguard Amaze RO+UV+MTDS 7L Water Purifier
Price : 8999 Rs

2. Blue Star Aristo RO+UV+UF 7 Liter Water Purifier
Price : 8799 Rs

3. Kent Maxx 7 Liters Wall Mountable/Table Top UV+UF Water Purifier
Price : 7999 Rs

4. Eureka Forbes AquaSure From Aquaguard UV Water Purifier
Price : 5499 Rs

Water Purifier कई तरह के होते हैं. लेकिन हमें अपने एरिया के हिसाब से ये तय करना होता है कि हमें कौन सा Water Purifier खरीदना है. आप अपने एरिया के पानी के TDS को जानकर अपने घर के लिए एक अच्छा वॉटर प्यूरिफायर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Microwave Oven कैसे खरीदें, माइक्रोवेव ओवन के नुकसान?

Refrigerator Buying guide : नया फ्रीज़ लेने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें ये 6 बातें?

कौन सी कंपनी का Mixer Grinder खरीदें, मिक्सर की कीमत कितनी होती है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *