Fri. May 3rd, 2024

Bombay HC Recruitment 2023: बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन

Bombay HC Recruitment 2023: बॉम्बे हाईकोर्ट में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर, जूनियर क्लर्क और चपरासी के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज है. इसलिए जिन युवाओं ने अभी तक बॉम्बे हाईकोर्ट की इन पोस्ट पर अप्लाई नहीं किया है, वह जल्दी से आज शाम 6.00 बजे से पहले आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर अप्लाई कर लें. बता दें उच्च न्यायालय में कुल 5793 पदों पर भर्ती निकाली है. (Bombay high court recruitment 2023)

इन पदों पर मांगे आवेदन

  • स्टेनोग्राफर – 714 पद
  • जूनियर क्लर्क – 3495 पद
  • चपरासी/हमाल – 1584 पद

आयु सीमा

बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से निकाली भर्ती में उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों आधिकारिक नियमों के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता

स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क के लिए

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होनी चाहिए.

चपरासी/हमाल के लिए (Bombay High Court Recruitment 2023 Peon)

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को न्यूनतम 7वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उसका शरीर अच्छा होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

बॉम्बे हाईकोर्ट के इन पदों पर अप्लाई करने वाले सामान्य/अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान किया गया शुल्क किसी भी तरह से वापस नहीं किया जाएगा. (Bombay High Court)

ऐसे होगा सिलेक्शन

बॉम्बे हाई कोर्ट के पदों में चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. इसके बाद स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3), जूनियर क्लर्क और चपरासी/हमाल के पद के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट, शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, क्लीनिंग और एक्टिवनेस टेस्ट और साक्षात्कार के लिए सामान्य वर्ग के लिए 35 फीसदी अंक होंगे. आरक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 5 फीसदी अंकों की छूट होगी. (Bombay high court recruitment 2023)

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *