Thu. May 2nd, 2024

Train Cancelled on 16 December 2023: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज कई ट्रेनों को किया रद्द, चेक करें लिस्ट

Train Cancelled on 16 December 2023: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम करता रहता है. कई बार देखा गया है कि अलग-अलग कारणों से रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. रेलवे आए दिन सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी देता रहता है. आज उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर कैंसिल ट्रेन के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि तकनीकी कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…..

उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

  • ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर हैं, जो 16 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच रद्द रहने वाली है.
  • ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर है, जो 17 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने किया रद्द-
उत्तर रेलवे ने 16 दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसका कारण लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक डबल होने के कार्य बताया जा रहा है. इसके कारण एक महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है.

  • 15113/14 गोमती नगर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल
  • 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस
  • 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस

कोहरे के कारण फ्लाइट्स के संचालन में थोड़ी देरी लग रही है. इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक ‘एक्स’ पर लिखा कि अभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर टर्मिनल एंट्री के लिए 15 मिनट तक का वक्त लग रहा है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *