Wed. May 8th, 2024

Budh Margi Prabhav : 2 अक्टूबर को बुध कन्या राशि में करेंगे प्रवेश, 5 राशियों की चमकेगी किस्मत 

budh margi prabhav

बुद्धि एवं कौशल के देवता बुध देवता 2 अक्टूबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे. बुध मार्गी (Budh Margi Prabhav) होने की इस ज्योतिष घटना का प्रभाव 5 राशियों पर विशेष तौर पर होने वाला है. मतलब बुध मार्गी होने का सकारात्मक प्रभाव इन 5 राशियों पर होने वाला है. 

त्योहारों के इस महीने की शुरुआत में ही बुध मार्गी हो रहे हैं. बुध मार्गी होने पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं तथा बाजारों में भी इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. इस बार 2 अक्टूबर के साथ ही बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसका आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा जानते हैं. 

बुध मार्गी के सकारात्मक परिणाम (Budh Margi Shubh Prabhav) 

बुध कन्या राशि में दो अक्टूबर से गोचर करेंगे. इसका सकारात्मक परिणाम 5 राशियों पर देखने को मिलेगा. बुध मार्गी होने का सकारात्मक परिणाम मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मीन राशि पर देखने को मिलेगा. 

मिथुन राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Mithun Rashi par Budh Margi Prabhav) 

मिथुन राशि के स्वामी बुध चतुर्थ भाव में उपस्थित रहेंगे. इस दौरान यदि आप वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो वो सफल होगी. इसके अलावा परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. परिवार में सुख-समृद्धि देखने को मिलेगी.  

इस दौरान आपको अपनी माताजी का सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से भी इस समय आपको अपने ज्ञान के बल पर मार्किट में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.  

कर्क राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Kark Rashi par Budh Margi Prabhav)

कर्क राशि के तीसरे भाव में बुध उपस्थित रहेंगे. इसका प्रभाव आपके भाई-बहन के रिश्ते पर पड़ेगा जो सकारात्मक रहेगा. इस दौरान आप छोटी-मोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं. यात्रा आपके लिए लाभप्रद साबित होगी. इस दौरान समाज में भी आप अपना यश बढ़ा पाएंगे.  

कन्या राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Kanya Rashi par Budh Margi Prabhav)

बुध के मार्गी होने की घटना का सर्वाधिक प्रभाव कन्या राशि पर ही देखने को मिलेगा.  क्योंकि बुध कन्या राशि में ही गोचर करेंगे. बुध कन्या राशि के प्रथम भाव में मार्गी रहेंगे. इस दौरान आपको जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. 

बुध मार्गी होने के चलते आपको स्वभाव में बदलाव महसूस होगा. आपके ज्ञान और बुद्धि का विकास होगा. आप अपनी पर्सनालिटी को निखार पाएंगे. स्वास्थ भी पहले से उम्दा रहेगा. पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगा.  

वृश्चिक राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Vrischik Rashi par budh margi prabhav)

वृश्चिक राशि के ग्यारहवे भाग में बुध उपस्थित रहेंगे. इस भाव में बुध के होने से आर्थिक उन्नति होती है. इस दौरान आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, समाज में आपका कद बढ़ेगा. आपकी अधूरी इच्छा पूरी होगी. लंबे समय से आपका अटका हुआ धन है तो वो भी वापस मिल पाएगा.  

मीन राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Meen rashi par budh margi prabhav)

मीन राशि के सातवे भाव में बुध विराजमान रहेंगे. बुध की ये स्थिति आपके वैवाहिक जीवन में अनुकूलता लेकर आएगी. आपके और आपके जीवनसाथी के बीच लंबे समय से यदि विवाद चल रहा है तो ये उसे खत्म करने का सही अवसर है.  

इस दौरान आप अपनी बातचीत से अपने विवाद को हल कर पाएंगे. आप इस दौरान अपने वैवाहिक जीवन को मधुर करने का प्रयास कर सकते हैं. बुध मार्गी होने की अवधि आपके करियर के लिए भी काफी अच्छी रहेगी. इस दौरान कार्यक्षेत्र पर आपकी तरक्की हो सकती है.  

बुध मार्गी के नकारात्मक परिणाम 

बुध मार्गी होने के कुछ राशियों पर नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे. इसमें तीन राशि शामिल हैं मेष, तुला और कुम्भ राशि. 

मेष राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Mesh Rashi par budh margi prabhav)

मेष राशि में बुध छठे भाव में विराजमान होंगे. छठा भाव आपके स्वास्थ को प्रभावित करता है. इसलिए इस दौरान आपको स्वास्थ के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं. छात्रों को भी इस दौरान आधी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी.  

तुला राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Tula rashi par budh margi prabhav)

तुला राशि में बुध बारहवे भाव में विराजमान होंगे जो खर्चों से संबंधित होता है. इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी आ सकती है, हालांकि आपको विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है लेकिन इसके लिए भी आपको बड़ी राशि खर्च करना पड़ेगी. अपनी वाणी के प्रति आपको सतर्क रहना होगा, आपका थोड़ा भी रुष्ट व्यवहार आपको नुकसान करवा सकता है. 

कुम्भ राशि पर बुध मार्गी का प्रभाव (Kumbh rashi par budh margi prabhav)

बुध कुम्भ राशि के आठवे भाव में विराजमान होंगे. आठवा भाव दुर्घटना और सेहत से संबंधित होता है. इस दौरान आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत रहेगी. आशंका है कि अचानक आपके साथ कोई दुर्घटना हो या कोई उपकरण के अचानक खराब होने से आपको नुकसान उठाना पड़े. इस दौरान आपका स्वास्थ भी प्रभावित हो सकता है इसलिए व्यायाम और खानपान पर ध्यान दें. शरीर को आराम जरूर दें.  

यह भी पढ़ें :

October Month Festival : दुर्गा अष्टमी से भाई दूज तक ये हैं अक्टूबर के प्रमुख व्रत एवं त्योहार

Monthly Rashifal 2022: अक्टूबर माह में खुलेंगे इन राशियों की किस्मत के दरवाजे

Sharad Purnima Upay : शरद पूर्णिमा पर करें ये 7 उपाय, लक्ष्मी जी होगी प्रसन्न

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *