Wed. May 8th, 2024

वक्री मंगल करेगा जीवन में उथल-पुथल, 13 नवंबर तक इन राशियों पर रहेगा असर 

vakri mangal

ज्योतिष में मंगल को एक उग्र ग्रह माना जाता है. ये शरीर में अग्नि तत्वों का नियंत्रण करता है. ये आपके शरीर में शारीरिक ऊर्जा, शक्ति, सहनशक्ति आदि का कारक होता है. 30 अक्टूबर से मंगल मिथुन राशि में वक्री होंगे. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर होने वाला है. 

मंगल के वक्री होने का अर्थ है उल्टी चाल चलना. ज्योतिष में किसी ग्रह का उल्टी चाल चलना विशेष महत्व रखता है. मंगल यदि वक्री हो तो उसके प्रभाव से चिड़चिड़ापन, क्रोध, आक्रात्मकता और निराश आपके स्वभाव में देखी जा सकती है. चलिए जानते हैं वक्री मंगल आपकी राशि को किस तरह प्रभावित करेगा. 

मेष राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

मेष राशि में मंगल तीसरे भाव में गोचर करेंगे. इसकी वजह से आपकी वाणी में बहुत ही कठोरता आएगी और आप बहुत ही आक्रामक तरीके से बात करेंगे. इसकी वजह से आप किसी विवाद में भी पड़ सकते हैं और खुद को मुसीबत में डाल सकते हैं. 

मंगल के वक्री होने का प्रभाव आपके व्यापार और आपकी नौकरी पर भी पड़ेगा. व्यापार में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. मानसिक तनाव अधिक रहेगा. हो सके तो इस दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें. 

वृषभ राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

वृक्षाब राशि के दूसरे भाव में मंगल वक्री होंगे. इसकी वजह से आप मुँहफट नजर आएंगे. लोग आपको असभ्य समझेंगे. आपकी वाणी में कठोरता रहेगी जिसकी वजह से आप झगड़े का शिकार होंगे. पारिवारिक विवाद होने के भी आसार हैं. 

इस दौरान आपका प्रेम जीवन काफी अच्छा रहने वाला हैं लेकिन आपका कठोर स्वभाव आपके प्रेम जीवन को भी प्रभावित करेगा. इस दौरान यात्राएं भी होंगी जो आपको थका देगी. धन कमाने के लिए ये समय काफी अच्छा है. 

मिथुन राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

मिथुन राशि के लग्न भाव में मंगल वक्री होंगे. इसके प्रभाव से आप स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति चिंता में आ सकते हैं. इस दौरान गंभीर दुर्घटना होने के भी आसार हैं इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं. अपने क्रोध एवं अहंकार पर नियंत्रण रखें. इसकी वजह से रिश्तों में विवाद हो सकता है. 

वक्री मंगल का प्रभाव आपके शादीशुदा जीवन पर भी पड़ सकता है. स्वयं के और जीवनसाथी के स्वास्थ पर ध्यान देने की विशेष जरूरत है. शारीरिक परेशानियाँ आपका पिच करती रहेंगी. यात्रा पर जाने से बचें. 

कर्क राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

वक्री मंगल के प्रभाव के चलते कर्क राशि के जातक को बिजनेस में सफलता मिलने के आसार हैं लेकिन इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. कई जातकों को बिजली के यंत्र की समस्या हो सकती है. ये आपके स्वास्थ्य को भी नकारात्मक रूप से परेशान कर सकता है.

सिंह राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

वक्री मंगल के प्रभाव से सिंह राशि के जातकों को वाहन खरीदने में सफलता मिलेगी. इनके घर खरीदने का सपना भी इस दौरान पूरा हो सकता है. आपके साहस में वृद्धि होगी. इस दौरान कई सुनहरे अवसर आपको मिलेंगे लेकिन आपको उनका लाभ चतुरता से उठाना है और ईमानदारी से जीवन में आगे बढ़ना है. 

कन्या राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

कन्या राशि में वक्री मंगल के प्रभाव के चलते काम के प्रति आपकी प्रतिबद्धता बढ़ेगी. आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है लेकिन इस दौरान ही आप खुद को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकते हैं. इस दौरान आपको माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. स्टूडेंट को इस दौरान सफलता मिल सकती है.

तुला राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

तुला राशि के जातकों को अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा. वक्री मंगल के प्रभाव के चलते वे अपने गुरुजनों के साथ विवाद कर सकते हैं. प्रेम संबंध को शादी में बदलने का मौका मिलेगा. साथी के साथ विदेश यात्रा पर जाने का अवसर भी बनेगा. कार्य क्षेत्र में कुछ बाधाएं आ सकती हैं.  लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारना है. 

वृश्चिक राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

वृश्चिक राशि के जातकों को अपने स्वास्थ की चिंता करने की जरूरत है. पहले से किसी स्वास्थ समस्या से जूझ रहे हैं तो उसका अच्छे से इलाज करवा लें लापरवाही नहीं करे. प्रेम संबंधों में भी समस्या आने के आसार हैं इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें. हथियारों से दूरी बनाकर रखें. 

धनु राशि पर वक्री मंगल के प्रभाव 

धनु राशि के जातकों को अपने साथी के साथ तर्क-वितर्क करने से बचने की जरूरत है नहीं तो आपका रिश्ता बिगड़ सकता है. संबंधों में उतार-चड़ाव आने के आसार हैं. वैवाहिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के आसार हैं लेकिन थोड़ा परिश्रम करने के बाद. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. 

मकर राशि पर वक्री मंगल के प्रभाव 

मकर राशि के जातकों को शिक्षा में सफलता मिलने के आसार हैं. विदेश में शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो आप सफल हो सकते हैं. कानूनी मामला आपके हित में आने के आसार हैं, स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है. पुरानी बीमारी पर पैसा खर्च करने के आसार हैं.  

कुम्भ राशि पर वक्री मंगल का प्रभाव 

कुम्भ राशि के जातक वक्री मंगल के प्रभाव के चलते पढ़ाई में एकाग्रता की कमी महसूस करेंगे.  इसके अलावा दांपत्य जातकों को भी इस अवधि में अपने बच्चों से जुड़ी कुछ चिंता व तनाव महसूस होंगे. इस दौरान संतान की सेहत भी आपको परेशान कर सकती है. वैवाहिक जीवन में पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. 

मीन राशि पर वक्री मंगल के प्रभाव 

मंगल के प्रभाव के चलते मीन राशि के जातकों की माता का स्वस्थ प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा आपके और आपकी माँ के बीच मतभेद हो सकते हैं. आपके कार्यस्थल में परिवर्तन हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई सौदा करने से बचें.  

यह भी पढ़ें :

Mangalvar Vrat Katha : मंगलवार व्रत कथा एवं पूजन विधि

मंगलवार को प्रभावकारी है हनुमानजी की भक्ति

Mangala Gouri Vrat Katha: मंगला गौरी व्रत कथा एवं मंगला गौरी आरती

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *