टेक्नोलॉजी ने भले ही कितनी तरक्की कर ली हो लेकिन आज भी कई काम SMS के जरिए होते हैं जैसे ATM से पैसे निकालने के बाद Account balance आपके मोबाइल पर SMS के जरिए ही आता है. अभी भी SMS से कई काम होते हैं. कई लोग बहुत सारे लोगों को अपनी जानकारी एकसाथ भेजते हैं जिसे बल्क एसएमएस (Bulk SMS) भी कहते हैं. बल्क एसएमएस क्या होता है (What is bulk sms), बल्क एसएमएस कैसे भेजते हैं (How to send bulk sms?) और इसे भेजने में कितना खर्च (Cost of bulk sms)आता है ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
बल्क एसएमएस क्या होता है? (What is bulk sms?)
नॉर्मली जब आप किसी को एसएमएस भेजते हैं तो वो कुछ लोगों के पास जाता है जिनका आपके पास नंबर होता है लेकिन आपको एक जानकारी बहुत सारे लोगों तक पहुंचानी है जिनका आपके पास नंबर भी नहीं है तो आप क्या करेंगे. तब आपको बल्क एसएमएस (Bulk sms) का सहारा लेना पड़ेगा. बल्क एसएमएस (Meaning of bulk sms) का मतलब होता है एक साथ ढेर सारे एसएमएस भेजना.
बल्क एसएमएस कैसे भेजते हैं? (How to send bulk sms?)
बल्क एसएमएस भेजना आजकल काफी आसान हो गया है. आप सिर्फ बल्क एसएमएस गूगल पर लिखेंगे और ढेर सारी वेबसाइट (Bulk sms website) आपकी सेवा में हाजिर हो जाएंगी. आप यहां से किसी को भी चुन सकते हैं और अपनी सुविधा के हिसाब से प्लान ले सकते हैं. आपको कितने लोगों को मैसेज भेजना है इस हिसाब से इनके पास रेट तय होते हैं. (Bulk sms free) आप यहां पर भुगतान कीजिए और आपके बल्क मैसेज भेज दिए जाएंगे.
मोबाइल से बल्क मैसेज कैसे भेजते हैं? (How to send bulk sms by mobile?)
अगर आप किसी वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते हैं और चाहते हैं कि मोबाइल की मदद से मोबाइल में मौजूद एसएमएस बैलेंस के जरिए ही बल्क मैसेज भेज दे तो ये भी हो सकता है. इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन (Bulk sms api) अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ेगी. इसका नाम है ‘बल्क एसएमएस सेंडर’ (Bulk sms sender) इस ऐप को आप ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको खाली बॉक्स में अपना मैसेज टाइप करना है. इसके बाद आपको अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से लोगों को चुनना है. (Bulk sms provider) इसके बाद सेंड पर क्लि करना है. याद रहे यहां आपके पास एसएमएस पैक होना चाहिए नहीं तो आपके मेन अकाउंट से बैलेंस कट हो जाता है.
बल्क एसएमएस भेजने की कॉस्ट कितनी है? (How much does bulk sms cost?)
बल्क एसएमएस भेजने की कॉस्ट हर वेबसाइट के हिसाब से अलग-अलग होती है. कोई कम में भेजता है तो कोई ज़्यादा में लेकिन अगर आप कम बजट में इसे ट्राय करके देखना चाहते हैं तो आप फास्ट2एसएमएस (fast2sms) वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आप मात्र 10 रूपए से शुरूवात कर सकते हैं.
यहां पर आपको बल्क एसएमएस भेजने के लिए एक डैशबोर्ड दिया जाता है जिसमें आपको कई फीचर दिए जाते हैं जो आपको बल्क एसएमएस सेंडर को चुनने में मदद करते हैं. आप इसे कम पैसे में पहले ट्राय कर सकते हैं फिर चाहे तो ज़्यादा वाला प्लान भी ले सकते हैं.
तो इस तरह आप बल्क एसएमएस भेज सकते हैं. बल्क एसएमएस भेजने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे ऐप्स मौजूद है. आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी ऐप को चुन सकते हैं और किसी भी वेबसाइट को चुन सकते हैं. पर चुनने से पहले बजट और अपनी जरूरतों का ध्यान रखें.
[…] Bulk SMS कैसेे भेजते हैं? […]