Wed. Oct 9th, 2024
lifestyle factors that affect the risk of cancer
यदि ऐसी है लाइफ स्टाइल तो आपको भी हो सकता है कैंसर

विश्व की जानलेवा बीमारियों में सब से भीषण है कैंसर. अनुमान है कि हर साल करीब 76 लाख लोग इस बीमारी से ग्रस्त होकर जान खो देते हैं. यही नहीं, इस का इलाज सब से अधिक खर्चीला भी है. कभी-कभी मात्र एक इंजेक्शन पर पन्द्रह लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं.

हालांकि सरकार ने कैंसर की दवाइयों के दाम कम किए हैं जो कैंसर पीड़ितों के लिए राहत की बात है.

क्यों होता है कैंसर

कैंसर की सबसे बड़ी वजह है हमारी लाइफ स्टाइल. यदि जीवनशैली में आवश्यक सुधार लाएं तो बचाव की संभावना होती है. ध्यान रखें कि एक्सरसाइज ना करना हर प्रकार की बीमारी को निमंत्रण देता है.

जरूरी है कि रेग्यूलर एक्सरसाइज की आदत डालें. घूमना और चलना अच्छी एक्सरसाइज. चलें और चुस्त रहें.

कैंसर से कैसे बचें 

लाइफ स्टाइल में सबसे बड़ी चीज है स्वाद पर नियंत्रण. सामान्य और परंपरागत खाने में कई प्रकार की अच्छाइयां हैं. आधुनिक ढंग से फास्ट फूड में ऐसे कई घटक हैं, जो कैंसर को निमंत्रण देते हैं. नॉनवेज की मात्रा कम करते जाएं और वेजिटेरियन की मात्रा अधिक. पीले रंग के फल साग सब्जी आदि उत्तम हैं.

बचें स्मोकिंग और तंबाकू के सेवन से

धूम्रपान और तंबाकू का अन्य प्रकार का उपयोग खतरा मोल लेता है. पुराने जमाने में हालांकि पान खाते थे, तो भी उसके साथ तंबाकू नहीं लेते थे. अब तो पान मसाला, पान पराग, सिगरेट, बीड़ी जैसे कई रूपों में तंबाकू का उपभोग किया जाता है. मुंह के कैंसर का एक मुख्य कारक तंबाकू है. स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे भी पान मसाले के शिकार हुआ करते हैं.

खास बात यह है कि हमारे पास बैठे व्यक्ति यदि धूम्रपान करें तो उस धुएं का एक अंश हमारे फेफड़ों में भी पहुंच सकता है और हमें रोगी बना सकता है.

शराब कैंसर का बड़ा कारण

शराब भी कैंसर का एक मुख्य कारण है. दुर्भाग्य से हमारे समाज में शराब का उपयोग दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि स्कूल कॉलेज लैवल के छात्रा भी इस के शिकार हो रहे हैं.

खाने के नाम पर घर से पैसा लाना और शराब खरीद कर एक साथ बैठकर मौज में शराब पी लेने की आदत कुछ दिनों में उन्हें पक्का शराबी बना देती है.

इसके अलावा ऑफिस, मीडिया लाइन और कई दूसरे पेशों में लड़कियों को भी सिगरेट और शराब की लत लग रही है. महिलाओं में सिगरेट की लत आगे चलकर उन्हें लंग्स से लेकर गर्भाशय का कैंसर तक देती है.

कैंसर के लक्षणों को ऐसे पहचानें महिलाएं 

महिलाओं को चाहिए कि समय रहते ही स्तन और गर्भाशय के कैंसर की जांच कराएं. प्रारंभिक लक्षणों को पहचानने के लिए समय-समय पर चेकअप करा लें. समय पर चिकित्सा मिलने पर रोग मुक्ति की बहुत संभावना है.

अनेकों गरीब कैंसर रोगी पैसे के अभाव में पर्याप्त उपचार से वंचित रह जाते हैं और अथक पीड़ा और दर्द सहते हुए एक दिन मर जाते हैं. इन में छोटे बच्चे भी हैं.

कैसे बचें कैंसर से

बेहतर होगा कि अपनी लाइफ स्टाइल को बदलें. खान-पान में बदलाव लाएं. एक्सरसाइज या योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं. डिब्बा बंद पदार्थों, प्लास्टिक के बर्तनों में चाय, गर्म खाना खाने से बचें. विशेष रूप से पॉलीथिन में. यदि घर में किसी को कैंसर है तो जैनेटिक रूप से बचाव के लिए समय- समय पर जांच करवाते रहें.   

(नोट : यह लेख आपकी जागरूकतासतर्कता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. यदि किसी बीमारी के पेशेंट हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.)

Related Post

One thought on “लाइफ स्टाइल खराब है तो आपको भी हो सकता है कैंसर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *