Sat. Oct 5th, 2024

‘छबीला रंगबाज’ चरित्रहीन परिवेश की कहानियों का शहर..

chabila-rangbaaz-book-by-pravin-kumar Image Source: sahityakidak
chabila-rangbaaz-book-by-pravin-kumar Image Source: sahityakidak

हमारे चरित्रहीन समय में बड़े चरित्रों का बनना बंद हो गया है इसलिए परिवेश ने अब चरित्रों का स्थान ले लिया है. छबीला रंगबाज का शहर में ऐसे ही चरित्रहीन परिवेश की कहानियां हैं, जहां कथाकार वास्तविक पात्रों की काल्पनिक कहानियां दिखा रहा है. सुप्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश ने साहित्य अकादेमी सभागार युवा कथाकार प्रवीण कुमार के पहले कहानी संग्रह छबीला रंगबाज का शहर लोकार्पण करते हुए कहा कि आजकल कहानीकारों की उम्र कम होने लगी है, ऐसे में नए कहानीकार के लिए सबसे जरूरी शुभकामना यही होगी कि हम उनसे लम्बी सक्रियता की अपेक्षा करें.

हिंदी के प्रसिद्ध प्रकाशक राजपाल एण्ड सन्ज़ द्वारा आयोजित इस लोकार्पण समारोह में युवा आलोचक संजीव कुमार ने छबीला रंगबाज का शहर को यथार्थ के गढ़े जाने का पूरा कारोबार बताने वाला संग्रह बताया. उन्होंने कहा कि खबरों के निर्माण की कार्यशाला का हिस्सा हो जाने की इन कहानियों को पढ़ना विचलित करने वाला अनुभव है, जहां नए ढंग से कहन की वापसी हो रही है. संजीव कुमार ने कहा कि संयोग से वे इन कहानियों की रचना प्रक्रिया के भी साक्षी रहे हैं.छबीला रंगबाज का शहर का एक वाक्य हर जगह यही हो रहा है वस्तुत: आरा शहर ही नहीं हमारे समूचे परिदृश्य की बात कहता है.      

विख्यात पत्रकार और जनसत्ता के पूर्व सम्पादक ओम थानवी ने प्रवीण कुमार की कहानियों की रचना शैली में नाटकीय तत्वों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये ऐसी कहानियां हैं जहां चीज़ें मजे मजे में बताई जा रही हैं, लेकिन कहने का ढंग अलहदा है. कहानी का यह नया ढांचा है जहां यथार्थ वास्तव में उघाड़ा हो रहा है. 

प्रसिद्ध आलोचक और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व सम कुलपति प्रो.सुधीश पचौरी ने कहा कि प्रवीण कुमार की कहानियां विकास की आड़ में हो रही लूटखोरी को दिखाती हैं और विराट लुम्पेनाइजेशन का नया पाठ प्रस्तुत करती हैं. प्रो.पचौरी ने लुम्पेनाइजेशन को कहानी का विषय बनाकर बिल्कुल नए ढंग से लिखने के लिए प्रवीण कुमार को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रसन्न गद्य में वे लिखते हैं वह सचमुच श्रीडरली टेक्स्ट कहा जाएगा.  उन्होंने कहा कि छबीला रंगबाज का शहर में कथाकार विडम्बनामूलकता को नष्ट करते चले हैं और यही बात उन्हें सिविल सोसायटी का पक्षधर बनाती है.

इससे पहले संयोजन कर रही डॉ.उमा राग ने अतिथियों का परिचय दिया और कथाकार प्रवीण कुमार ने छबीला रंगबाज का शहर संग्रह के कुछ अंशों का पाठ कर श्रोताओं से वाहवाही ली. राजपाल एण्ड सन्ज़ की तरफ से मीरा जौहरी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि नई रचनाशीलता के लिए हिंदी का सबसे पुराना प्रतिष्ठित प्रकाशन सदैव स्वागत करता है.

आयोजन में विचारक प्रो. अपूर्वानंद कवि अनामिका कथाकार प्रियदर्शन, पाखी सम्पादक प्रेम भारद्वाज बनास जन के सम्पादक पल्लव हिन्दू कालेज के आचार्य डॉ.रामेश्वर राय, डॉ.रचना सिंह डॉ.मुन्ना कुमार पांडेय डॉ. मितेश कुमार, डॉ.नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और युवा पाठक उपस्थित थे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *