Sat. Apr 27th, 2024

Chhath Puja 23 Makeup Look : छठ पूजा पर दिखना है आकर्षक, तो अपनाएं इन भोजपुरी एक्ट्रेस का मेकअप लुक

महिलाओं के लिए यह त्यौहार बहुत ही खास महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं अलग-अलग पारंपरिक कपड़े पहनकर घाट पर जाती है.

Chhath Puja 23 Makeup Look : दिवाली के बाद से ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. छठ हिंदुओं का एक पारंपरिक त्यौहार है जो मुख्य तौर पर बिहार झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. आस्था के पर्व पर छठ व्रती उगते और डूबते हुए सूरज को अर्ध देकर उसकी आराधना करते हैं.

महिलाओं के लिए यह त्यौहार बहुत ही खास महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं अलग-अलग पारंपरिक कपड़े पहनकर घाट पर जाती है. त्यौहार में अलग दिखना की चाहत हर महिलाओं की होती है. आज हम आपको बताएंगे भोजपुरी सेलिब्रिटीज का मेकअप लुक जिसे अपना कर आप इस पर्व में बिल्कुल हटकर दिखाई देगीं.

अक्षरा सिंह का न्यूड मेकअप लुक

अक्षरा सिंह ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपना न्यूड मेकअप लुक शेयर किया था. जो की देखने में बहुत ही क्लासी लग रहा था. वैसे तो अक्षरा सिंह पर हर लोग खास लगता है. यदि आपको ज्यादा बोल्ड मेकअप पसंद नहीं है तो इस सिंपल लुक मैं आप काफी हटकर दिख सकती है. यह लुक हर ड्रेस के साथ काफी अच्छा लगता है. महिलाओं के साथ-साथ यह लड़कियों पर भी काफी सूट करेगा.

मोनालिसा बोल्ड मेकअप लुक

छठ पूजा मैं अपने फ्रेंड्स के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटो शेयर की है. इस फोटो में मोनालिसा का बोल्ड लुक दिखाई दे रहा है. मोनालिसा का यह बोल्ड मेकअप लुक सुहागन महिलाओं के लिए काफी अच्छा रहेगा. फोटो में मोनालिसा ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है साथी परफेक्ट मेकअप और हैवी ज्वेलरी पहनी है.

इस लुक के लिए आप जिस भी कलर की साड़ी पहन सकती हैं. उसे पर रेड लिपस्टिक लगा सकते हैं. रेड लिपस्टिक हर साड़ी के साथ चल जाएगी और एक बोल्ड लुक भी देगी. इस लुक में आई मेकअप भी एक खास महत्व रखता है इसलिए अपने आई मेकअप पर खास ध्यान दें. साड़ी से कंट्रास्ट करता हुआ आई मेकअप करें. इस बोर्ड मेकअप से आपको एक ग्लैमरस टच मिलेगा जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है.

रानी चटर्जी का स्मोकी आई लुक

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के लिए एक फोटो शेयर किया था. इसमें इन्होंने स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट किया था. जो की देखने में बहुत ही एलिगेंट लग रहा था. छठ पूजा में आप भी स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट कर सकते हैं.

स्मोकी आई लुक बिहार पारंपरिक ड्रेस के साथ काफी अच्छा लगता है. यह काफी यूनिक लुक है. इसमें बस आपको यह ध्यान रखना है कि जब भी आप स्मोकी आई क्रिएट करें तो वह काफी अच्छे से करें. आईशैडो अच्छे से ब्लेड हो जाना चाहिए जिससे कि यह लुक निखर कर आए.

 

नोट : छठ पर्व के दौरान घाट पर जाना होता है और बहुत समय पैदल भी चलना पड़ता है. ऐसे में यह ध्यान रखें कि मेकअप का बेस अच्छा हो यदि आप अच्छे से सीटीएम कर  मेकअप करते हैं, तो जो भी लुक क्रिएट करेंगे वह काफी उभर कर आएगा. यदि आपका बेस अच्छा नहीं होगा तो मेकअप केकी सा दिखाई देगा. मेकअप करते समय लूज पाउडर यूज करें. जिससे कि आपका मेकअप सेट रहेगा. पूरा मेकअप कंप्लीट हो जाए तो इस पर सेटिंग स्प्रे भी जरूर लगाए इससे आपका मेकअप काफी समय तक टिका रहेगा.

Chhath Puja 2023 Kaddu Bhat : छठ पूजा के पहले दिन बनता है कद्दू-भात का प्रसाद, जाने इसे बनाने की पारंपरिक विधि

Chhath Puja Nahay khay Date 2023: आज से छठ महापर्व का आरंभ, जानें नहाय-खाय, खरना, अर्घ्य का समय और तारीख

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *