Tue. Oct 8th, 2024

दुनिया में हर दिन ना जाने कितने ही वाहन बिकते हैं और इन वाहन के बिकने के साथ ही बढ़ती है ईधन की खपत जो हमारी धरती पर लिमिटेड ही है. ऐसे में हम सभी पेट्रोल और डीजल के अलावा कुछ ऐसे विकल्प ढूंढ रहे हैं जो पेट्रोल डीजल से सस्ते हो और पर्यावरण को नुकसान न पहुचाए. ऐसा ही एक विकल्प है CNG जिसका पूरा नाम है (CNG Full Form) Compressed natural gas. आजकल इसका चलन बड़े-बड़े शहरों में काफी बढ़ गया है. जिस वजह से आप CNG गैस स्टेशन खोलकर अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं. CNG गैस स्टेशन कैसे खोलें (CNG pump kaise kholen in hindi) और इसे खोलने में कितना खर्च आता है ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.

CNG Pump की आवश्यकता हर शहर में नहीं है. इसकी जरूरत सिर्फ उन शहरों में है जहां पर CNG गाडियाँ चलती है. इसके अलावा इसे खोलने के लिए अच्छी ख़ासी लागत लगती है इसलिए CNG Gas Station में सोच-समझकर ही पैसा लगाएं. कुछ लोगों के लिए ये फायदे का तो कुछ लोगों के लिए घाटे का सौदा हो सकता है.

CNG Pump कैसे खोलें? (CNG pump opening procedure)

CNG Pump या CNG Gas Station खोलने के लिए CNG Gas Company समय-समय पर विज्ञापन जारी करती हैं. ये उन क्षेत्रों के लिए होता है जहां पर CNG की खपत होती है. CNG खोलने के लिए आवेदन इनकी वेबसाइट और न्यूज़पेपर दोनों में जारी किए जाते हैं. आपको बस इन दोनों पर नजर रखनी है और समय आने पर आवेदन करना है.

CNG Pump खोलने के लिए जरूरी योग्यता? (Ability for CNG pump?)

CNG पम्प खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन इसमें काफी जोखिम है. इसे जोखिम वाले बिजनेस की श्रेणी में गिना जाता है. CNG पम्प के लिए आवेदन करने के लिए आपमें कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए तभी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं.

– आवेदक भारतीय होना चाहिए.
– आवेदक की उम्र 21 से 60 के बीच होना चाहिए.
– आवेदक कम से कम दसवी पास होना चाहिए.
– उद्यमिता कौशल एवं सुरक्षा नियमों की जानकारी होना चाहिए.

CNG Pump खोलने के लिए जमीन (Land requirement for CNG Pump)

CNG Pump खोलने के लिए लोकेशन विज्ञापन में ही जारी की जाती है लेकिन बताई गई लोकेशन में आपके पास जगह है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. CNG Pump खोलने के लिए जमीन के कुछ जरूरी नियम है जिन्हें मानने पर ही आप CNG Pump खोल सकते हैं.

– जमीन से जुड़ा कोई विवाद नहीं होना चाहिए.
– जमीन किसी और की है आपकी नहीं तो मालिक का NOC देना होता है.
– जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसे गैर कृषि भूमि में बदलना होगी.
– जमीन हाइवे के किनारे होना चाहिए लेकिन शहर या शहर के पास होना चाहिए.
– छोटे वाहनों के लिए CNG Pump खोलने के लिए आपके पास 700 स्क्वायर मीटर जमीन तथा सामने 25 मीटर जगह होना चाहिए.
– बड़े वाहनों के लिए CNG Pump खोलने के लिए आपके पास 1500 स्कवेर मीटर जमीन तथा सामने 50 मीटर जगह होना चाहिए.

CNG गैस स्टेशन डीलरशिप देने वाली कंपनी (CNG dealership companies)

– हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड. (HPCL)
– महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (Maharashtra natural gas limited)
– इंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (Indo bright petroleum private limited)
– गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India limited)
– महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar gas limited)
– इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha gas limited)
– अडानी गैस (Adani gas dealership)
– गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (GSPCL)

CNG पम्प खोलने में कितना खर्च आता है. (CNG pump costing)

CNG Gas pump खोलने में कितना खर्च आएगा ये सीधे-सीधे आपकी जमीन पर निर्भर करता है क्योंकि आजकल जमीन के भाव काफी ज्यादा है. अगर हाइवे के किनारे आपकी खुद की जमीन है तब तो आप कम लागत में CNG Gas station खोल सकते हैं. एक अनुमान के अनुसार CNG Pump खोलने के लिए आपको करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की लागत लग सकती है. ये लागत जमीन और लोकेशन के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है.

CNG गैस स्टेशन खोलना आम आदमी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसमें लागत के तौर पर काफी ज्यादा पैसा लगाना पड़ता है. अगर आपके पास जमीन है और आपके शहर में CNG की अच्छी खपत होती है तो आप इस CNG स्टेशन में पैसा लगा सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

2 thoughts on “CNG Pump : कैसे शुरू करें सीएनजी गैस स्टेशन, सीएनजी पम्प खोलने का खर्च”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *