Fri. Apr 26th, 2024

करंट अकाउंट क्या होता है, (What is current account?) इसके क्या फायदे है और चालू खाता कैसे खुलवाया जाता है (How to open current account). ये हर उस व्यक्ति का सवाल होता है जिसका बैंक में सेविंग अकाउंट होता है. जब भी आप बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो आप सेविंग अकाउंट खुलवा लें या फिर करंट अकाउंट खुलवा लें. सेविंग तो हमारी समझ में आता है लेकिन ये करंट अकाउंट क्या होता है ये बात कई लोग नहीं समझ पाते.

क्या होता है चालू खाता ? (What is current account?)

करंट अकाउंट एक तरह का खाता होता है जिसे बैंक में खोला जाता है (Current account in sbi). इसमें आप पैसे जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं लेकिन करंट अकाउंट पर आपको ब्याज नहीं दिया जाता (Interest on current account). ये खाता आप स्वयं के लिए, बिजनेस के लिए, किसी संस्था के लिए या अपनी कंपनी के नाम पर खुलवा सकते हैं. इस खाते को मुख्यतः बिजनेस के लिए बनाया गया है.

चालू खाते के क्या फायदे हैं? (Benefits of current account)

करंट अकाउंट के कई फायदे हैं और ये कई तरह से सेविंग अकाउंट से बेहतर है.

– सेविंग अकाउंट में आपको पैसे निकालने की लिमिट दी जाती है जिसके बाद आप अगर पैसे निकालते हैं तो आपके पैसे काट लिए जाते हैं लेकिन करंट अकाउंट यानि चालू खाते में ऐसा कुछ नहीं होता. आप चाहे तो दिनभर के हजारों Transaction इससे कर सकते हैं आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
– करंट अकाउंट में अगर आप हर महीने पैसा रखते हैं तो जरूरत पड़ने पर ओवरड्रॉफ्ट (Overdraft on current account)की सुविधा भी ले सकते हैं. ये सुविधा सेविंग अकाउंट में नहीं होती है.
– करंट अकाउंट को आप स्वयं के लिए तो खुलवा ही सकते है साथ ही बिजनेस (Current account for business) में इसे मुख्यतः प्रयोग कर सकते हैं.
– करंट अकाउंट में आपको सेविंग अकाउंट की तरह ही नेट बैंकिंग, एटीएम और चेक बुक जैसी सुविधा मिलती है.
– करंट अकाउंट में आपको आपके पैसे पर ब्याज नहीं दिया जाता लेकिन आपसे Transaction चार्ज भी नहीं लिया जाता है इस तरह बात वहीं की वहीं आ जाती है.

चालू खाता कैसे खुलवाएं? (How to open current account?)

करंट अकाउंट खुलवाना काफी आसान है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच पर जाना होगा. वहां जाकर आपको चालू खाता यानि करंट अकाउंट के लिए आवेदन करना होगा. यहां आपसे करंट अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज और मिनिमम बेलेंस की मांग की जाएगी जिसे पूरा करके आप करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

करंट अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents for current account)

– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली बिल
– अगर आप कंपनी के नाम पर खुलवा रहे हैं तो कंपनी से संबंधित दस्तावेज

करंट अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम बैलेंस (Current account minimum balance)

करंट अकाउंट में आपको अनलिमिटेड transaction तो दिए जाते हैं लेकिन यहां मिनिमम बैलेंस भी आपको अकाउंट में रखना होता है. अधिकतर बैंकों में ये 10 हजार रूपए होता है लेकिन सभी बैंक अपने क्षेत्र के हिसाब से इसे बदलते रहते हैं. इसकी जानकारी आपको बैंक की ब्रांच पर जाकर ही होगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *