Thu. May 2nd, 2024

Dhani loan details : Dhani app क्या है, Dhani app से loan कैसे मिलता है?

Image credit : www.indiabulls.com

ज़िंदगी में कभी न कभी हमे पैसों की जरूरत पड़ती है और इन पैसों को हमको किसी न किसी से उधार लेना पड़ता है. उधार कभी तो हम किसी दोस्त या रिश्तेदार से ले लेते है और कभी-कभी हमे बैंक के पास लोन के लिए जाना पड़ता है. लेकिन कैसा हो की जब आपको पैसों की जरूरत हो आप मोबाइल पर कुछ क्लिक करें और आपको झट से लोन मिल जाए(Dhani loan detail). अगर आपको झट से लोन चाहिए वो भी कहीं जाए बिना तो आप Dhani app download करें. Dhani app से कैसे लोन लेना है और कैसे चुकाना है ये सारी बातें आप इस लेख में पढ़ेंगे.

क्या है Dhani App? (Dhani loan detail)

Dhani app एक ऐसी app है जो आपको फटाफट लोन देती है वो भी बिना किसी बैंक का चक्कर काटे. इस Dhani app को बस इन्स्टाल (Dhani app install) करना है और मांगी गई जानकारी देना है. इसके बाद आप अपनी क्षमता के हिसाब से यहा लोन ले सकते हैं. यहा लोन लेना काफी आसान है और ज्यादा झंझट भी नहीं है सारे काम यहां आपके मोबाइल के द्वारा ही होंगे.

Dhani app से लोन कैसे मिलता है? (What is the Dhani loan?)

Dhani app ले loan लेना काफी आसान है. इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में Dhani app download करना है. इसके बाद आपको Dhani app account बनाना है जो आपके मोबाइल नंबर की मदद से बन जाता है. मोबाइल नंबर के अलावा आपको निम्न जानकारी भी लोन लेने के लिए देनी होती है.

– आधार कार्ड एवं आधार नंबर
– PAN Card
– Email ID
– मोबाइल नंबर
– अकाउंट डीटेल

Dhani App से लोन कैसे मिलेगा? (How to take loan from dhani app?)

Dhani app पर आपको ये सारी जानकारी भरकर सबमिट करनी है(Dhani loan detail). इसके बाद आपका अकाउंट यहाँ बन जाता है. इसके बाद आपको लोन देने का प्रोसैस शुरू होता है. इसमें आपसे पूछा जाता है की आप कितना लोन लेना चाहते हैं. वो भरना होता है. इसके बाद आपको ये बताना होता है की आप क्या काम करते हैं. बस उसी हिसाब से Dhani app आपको verify करता है और लोन दे देता है.

Dhani app से कितना लोन मिल सकता है? (Loan amount on dhani app)

Dhani app पर लोन की शुरुवात 1000 रुपये से होती है. यहाँ आप अपनी कमाई के अनुसार 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोन को वापस करने का वक़्त 3-24 महीने का होता है. आप अपने हिसाब से EMI सेट करके लोन को वापस कर सकते हैं.

Dhani app पर ब्याज दर कितनी है? (Dhani app interest rate)

Dhani app से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको 11.99 प्रतिशत ब्याज दर हर साल की चुकानी होती है. जो लगभग 12 प्रतिशत है. अगर आप महीनों के हिसाब से देखें तो ये 1 प्रतिशत मासिक ब्याज है जो अन्य किसी पर्सनल लोन से काफी कम है.

Dhani app से लिया हुआ लोन वापस करने का क्या तरीका है? (How to return dhani app loan?)

Dhani app में आप ऑनलाइन लोन लेते है. जब आप लोन के लिए आवेदन देते हैं तो आपसे आपकी बैंक डीटेल भी मांगी जाती है. बस लोन की EMI उस अकाउंट से ली जाती है. आपको हर महीने उस बैंक अकाउंट में उतना बैलेन्स रखना है.आपकी EMI अपने आप वहाँ से कट जाएगी.

Dhani app भारत में लोन लेने के लिए काफी फ़ेमस app है. Dhani app पर काफी जल्दी लोन मिल जाता है लेकिन फिर भी अपने विवेक से काम लें. बाजार में ब्याज दर व अन्य चीजें देखें और जहां से आपको सस्ता लोन मिलें वही से लें.

(नोट : उपरोक्त जानकारी Dhani app website पर उपलब्ध वर्तमान डाटा के अनुसार है. कंपनी समय-समय पर इसमे फेरबदल करती रहती है.)

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *