Thu. Apr 25th, 2024

cVIGIL App क्या है, चुनाव धांधली की शिकायत कैसे करें?

cvigil app kya hai

चुनाव के दौरान धांधली को रोकने के लिए आचार संहिता (aachar sanhita) को लागू किया जाता है. इसके बावजूद भी कई जगह पर आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ नजर आता है. ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनाव में होने वाली धांधली को रोकने के लिए cVIGIL नाम का एप (cvigil app hindi) जारी किया है. इसकी मदद से आप चुनाव में होने वाली गड़बड़ की शिकायत कर सकते हैं. आपकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग इस पर तुरंत एक्शन लेगा.

cVIGIL App क्या है? (What is cVIGIL App?) 

चुनाव आयोग (cVIGIL App Launched By) द्वारा जारी किया गया एप cVIGIL है. जिसका काम चुनाव में होने वाली धांधली पर पैनी नजर रखना है. इसका उपयोग भारत के सभी नागरिक चुनाव में होने वाली गड़बड़ को रोकने के लिए कर सकते हैं.

चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू की जाती है जिसमें चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार के लिए काफी सारे नियम होते हैं. इनका पालन करना उम्मीदवार के लिए जरूरी होता है. जैसे चुनाव पर कितना खर्च करना है, कब प्रचार करना है, लोगों को लालच नहीं देना है. इस तरह के काफी सारे नियम होते हैं.

कोई उम्मीदवार जो चुनाव के नियमों का उल्लंघन करता है, चुनाव के दौरान गड़बड़ करता है, या फिर किसी तरह की कोई धांधली करता है. उन पर एक्शन लेने के लिए चुनाव आयोग cVIGIL App लेकर आया है.

cVIGIL App पर शिकायत कैसे दर्ज करें? (Complaint on cVIGIL App?) 

cVIGIL app पर शिकायत करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले प्ले स्टोर से cVIGIL App Download करें.
– इसके बाद एप को ओपन करके अपना नाम और पता फिल करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
– फिर आपके द्वारा जो मोबाइल नंबर डाला गया है उस पर ओटीपी भेजकर आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा.
– इसके बाद आपको एप से फोटो या वीडियो रिकॉर्ड करके एप पर अपलोड करना होगा.
– इसे आप पूरी डीटेल के साथ अपलोड करें. जैसे फोटो-विडियो में कौन नेता है, किस क्षेत्र से है, किस पार्टी से है? इस तरह की तमाम जानकारी देकर इसे अपलोड करें.
– आपके अपलोड करने के 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग इस पर एक्शन लेगा और जरूरी कार्यवाही करेगा.

चुनाव को पारदर्शी बनाएगा एप

cVIGIL App के माध्यम से चुनाव को पारदर्शी बनाया जाएगा. इसके काफी सारे फीचर्स है जिन्हें आपको समझना चाहिए.
– जिस राज्य के चुनाव में आचार संहिता लागू है वहीं के लोग इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– चुनाव की तारीख का ऐलान होने से लेकर वोटिंग खत्म होने तक आप इस एप के जरिये शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
– इस एप पर किसी नेता की तरफ से गैर कानूनी दस्तावेज़ बांटने, भ्रष्टाचार करने और विवादित बयान देने की शिकायत की जा सकती है.
– शिकायत करने के लिए आपको इस एप के द्वारा ही फोटो और विडियो को रिकॉर्ड करना होगा. और इसी एप पर अपलोड करना होगा.
– 5 मिनट के अंदर ये जानकारी स्थानीय चुनाव अधिकारी के पास चली जाएगी.
– 100 मिनट के भीतर उस समस्या का समाधान किया जाएगा.

cVIGIL एक कमाल का एप है जिससे आप चुनाव में किसी नेता द्वारा नियम के उल्लंघन किए जाने पर उसकी सीधे शिकायत चुनाव आयोग से कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस पर शिकायत करने के लिए आपको एप से ही या तो फोटो क्लिक करनी पड़ेगी या फिर एप से ही विडियो रिकॉर्ड करनी पड़ेगी. तभी आप इस एप पर शिकायत दर्ज कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

Farm laws Withdrawn by pm modi: इमेज का डर और डैमेज कंट्रोल, चुनाव क्या ना करवा ले..!

Gujarat News: भाजपा, भूपेंद्र पटेल और चुनावी गणित, आसान नहीं होगी हार्दिक पटेल की चुनावी राह..!

ग्राम पंचायत चुनाव : सरपंच कैसे बनें, सरपंच की सैलरी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *