Wed. May 8th, 2024

Diwali Vacation 2023 : दिवाली पर फैमिली के साथ मनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान

दिवाली का त्योहार पूरे देश भर में बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. पूरा देश रोशनी से जगमगा उठता है. कुछ जगहों पर दिवाली की खूबसूरती देखने लायक होती है.

Diwali Vacation 2023 : दिवाली का त्योहार पूरे देश भर में बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. पूरा देश रोशनी से जगमगा उठता है. कुछ जगहों पर दिवाली की खूबसूरती देखने लायक होती है. ज्यादातर लोग दिवाली घर पर ही मनाते हैं लेकिन अगर इस बार आप दिवाली को थोड़ा सा हट के मनाना चाहते हैं और इस दिवाली की छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जगह जहां पर जाकर आपकी दिवाली की छुट्टियां यादगार बन जाएगी.

वाराणसी, उत्तर प्रदेश (Varanasi, Uttar Pradesh in Diwali)

गंगा नदी के किनारे बसे वाराणसी के घाटों को भव्य रूप से दिवाली के लिए सजाया जाता है. इस दिन पूरे शहर को लाखों दिनों से सजाया जाता है. वैसे तो यहां के सभी घाटों पर आरती का आयोजन किया जाता है लेकिन दशाश्वमेध घाट की आरती बहुत ही ज्यादा शानदार होती है. पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठता है, यह नजारा मंत्र मुक्त कर देने वाला होता है.

कोलकाता, पश्चिम बंगाल ( Kolkata, West Bengal in Diwali)

कोलकाता में दिवाली और काली पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. यहां पर कलात्मक दीयों को जलाने का प्रचलन है. काली मंदिर को देव से रोशन किया जाता है जो की देखने में बहुत ही अच्छा लगता है. इसके अलावा शहर में भी काफी ज्यादा रौनक दिखाई देती है.

यहां पर आप दिवाली में बनने वाली मनमोहन मिठाइयों का भी आनंद ले सकते हैं. लोकल फूड भी काफी टेस्टी होता है. कई जगह पंडाल लगते हैं और प्रदर्शन किए जाते हैं.

कोलकाता जाकर आप विक्टोरिया मेमोरियल भी घूम सकते हैं. दिवाली मनाने के साथ-साथ यहां कई ऐसी जगह है जहां पर आप घूमने जा सकते हैं और दिवाली की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. शॉपिंग के लिए भी कोलकाता काफी अच्छा माना जाता है. यहां पर सस्ते दाम में साड़ियां तो मिली जाएगी साथ ही साथ और भी कई चीजे रीजनेबल रेट में मिल जाएगी.

अमृतसर, पंजाब (Amritsar, Panjab in Diwali)

दिवाली पर आप अमृतसर भी जा सकते हैं यह भी एक अच्छा ऑप्शन है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर है जो कि अपने आप में ही एक सुंदर आश्चर्य है और दिवाली के दिन तो यह और भी अनोखा लगता है. इस दिन स्वर्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है जो की देखने में बहुत ही सुंदर दिखता है.

दिवाली पर अमृतसर में बंदी छोड़ दिवस भी मनाया जाता है जो कि सिखों का एक बड़ा त्यौहार है इस दिन पूरे शहर में बहुत सारे कीर्तन होते हैं. दिवाली के दिन आप स्वर्ण मंदिर जा सकते हैं और वहां के लंगर का आनंद भी ले सकते हैं.

मैसूर, कर्नाटक ( Mysore, Karnataka in Diwali)

अपने भाव दशहरा उत्सव के लिए मशहूर मैसूर में दिवाली भी बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. यह इतिहास और संस्कृति से से सराबोर प्राचीन शहर है.

मैसूर में कई शानदार महल और मंदिर है जो की दिवाली के दिन हजारों बल्ब से जगमगा उठते हैं, यह देखने में काफी मनमोहक लगता है. इसके अलावा शहर में कई पंडाल स्थापित किए जाते हैं जहां पर आप नृत्य संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.

पुष्कर, राजस्थान (Pushkar, Rajasthan in Diwali)

पुष्कर की दिवाली देश भर में प्रसिद्ध है. दिवाली पर यहां कई देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. इसलिए यहां पर दिवाली एक अलग ही अंदाज में मनाई जाती है. पुष्कर झील के आसपास लाखो दिए जलाए जाते हैं रात में यह नजारा है ऐसा दिखाई देता है जैसे की झील में सूरज उतर आया हो. यहां पांच दिनों तक भाव दिवाली उत्सव मनाया जाता है जिसमें ऊंट मेला भी होता है.

देशभर में हर जगह अलग-अलग तरीके से दिवाली मनाई जाती है और सब का अलग ही सांस्कृतिक पहलू होता है. इसमें से आप जो भी स्थान चुने अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना ले. दिवाली की छुट्टियों में बहुत सारे लोग बाहर घूमने का प्लान करते हैं और इस दौरान आवास और परिवहन तेजी से भर सकते हैं. पहले से ही आपकी योजना सुनिश्चित हो जाएगी तो आपको अपनी यात्रा का लुफ्त उठाने में और भी मजा आएगा.

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *