Mon. Apr 29th, 2024

Diwali 2023: 15 हजार से कम में ले सकते हैं ये smartphones, फीचर भी हैं शानदार

इस दिवाली आप कुछ अच्छे मोबाइल फोन केवल 15 हजार के अंदर ले सकते हैं.इस दिवाली आप कुछ अच्छे मोबाइल फोन केवल 15 हजार के अंदर ले सकते हैं.

त्योहारी मौसम चल रहा है. इस फेस्टिव सीजन में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लेकर ऑफर और डिस्काउंट दे रही है. आप कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, या फिर बाइक या कार खरीद रहे हैं तो आपके  लिए यह समय अच्छा है.

ऐसे ही यदि आप दिवाली पर नया (best smartphone online) स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ऑनलाइन मोबाइल लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. इस समय आपको कम बजट में शानदार मोबाइल मिल सकता है.

मान लीजिए आपके पास केवल 15 हजार रुपये का बजट है, तो आपके लिए इस लेख में बताने जा रहे हैं 15 हजार रुपये के अंदर आने वाले कुछ सबसे अच्छे स्मार्टफोन. इस स्मार्टफोन सूची में, 5G और 4G दोनों प्रकार के स्मार्टफोन शामिल किए हैं, ताकि आप अपने बेस्ट ऑप्शन को चुन सकते हैं- 

5G स्मार्टफोन में बेस्ट ऑप्शन- 

  1. सैमसंग गैलेक्सी एम14 5G  (Samsung Galaxy M14 5G)
  2. IQOO Z6 लाइट (IQOO Z6 Lite)
  3. रियलमी नाजरो 50 (Realme Nazro 50)
  4. Xiaomi Redmi 12 5G
  5. Tecno Pova 5 Pro
  6. realme 11x 5G

4G स्मार्टफोन में बेस्ट ऑप्शन- 

  1. ओप्पो ए55 (Oppo A55) 
  2. वीवो टी2एक्स (Vivo T2x)

क्या खास है इन स्मार्टफोंस में- 

  • सभी स्मार्टफोन में 6.5 इंच से बड़ा डिस्प्ले है. इससे देखने में आसानी होती है. एक अलग ही अनुभव होगा.
    सभी फोन में 50MP कैमरा है. अच्छा कैमरा आज हर व्यक्ति चाहता है. कम बजट में सबसे बेस्ट ऑप्शन है ये. 
  • सभी फोन में 5000mAh की बैटरी है. बैटरी बैकअप कितना जरूरी है, ऐसे में यह आपको 

दिवाली पर कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए होगा बेस्ट- 

इस फेस्टिव सीजन आप फोन प्लान कर रहे हैं तो यह आपकी जरूरत और बजट पर डिपेंड करेगा. अगर आप एक 5G स्मार्टफोन की चाहत रखते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एम14 5G, IQOO Z6 लाइट, या रियलमी नाजरो 50 एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आपका बजट कम है, तो ओप्पो ए55 या वीवो टी2एक्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

नया स्मार्टफोन् खरीद रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान- 

लोग स्मार्टफोन कई तरह से यूज करते हैं. सबसे पहले कॉलिंग, मैसेज, इंटरनेट ब्राउजिंग, वीडियो देखना, फिल्म देखना और गेम खेलना ऐसे में यदि आप इस दिवाली एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें- 

  • स्मार्टफोन बजट के हिसाब से प्लान करें. बजट कम है, बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन प्लान करें-
  • फोन पर गेम खेलते हैं या वीडियो देखते हैं, तो ऐसे फोन का चुनाव करें जो बेहतर हो-
  • अगर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में रुचि है, तो अच्छे कैमरे के हिसाब से प्लान करें-
  • डिस्प्ले बड़ा फीचर है. एक ऐसे फोन चुनें जिसमें बड़ा और अच्छी गुणवत्ता वाला डिस्प्ले हो-
  • स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ महत्वपूर्ण है. ऐसे फोन को चुनेंं जिसमें लंबी बैटरी लाइफ हो-
  • का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत जरूरी होता है. पसंद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन का चुनाव करें-
  • स्मार्टफोन खरीदते समय ब्रांड पर भरोसा ना करें. पहले फोन के बारे में अच्छे से रिसर्च करें-
  • हाथ के आकार और वजन के हिसाब से फोन का चुनाव करें-
  • ज़्यादा फोटो, वीडियो और ऐप्स स्टोर चाहते हैं, तो इसका ध्यान रखें –
  • वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और अन्य जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स के हिसाब से प्लान करें-

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *