Mon. Apr 29th, 2024

टूटी हुई स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का कर रहे इस्तेमाल, तो आज ही हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये नुकसान

Cracked Screen Phone Guide: डिजीटल युग में स्मार्टफोन आज हर किसी के जरूरी जरूरत बन गई है. आज हर काम स्मार्टफोन की मदद से पूरे हो जाते हैं, चाहे वह राशन लाना हो या फिर पैसों का लेन-देन करना हो. वहीं, आज  के समय में कोई ही शख्स ऐसा होगा, जो स्मार्टफोन के बिना रह रहा हो. वहीं, कई बार देखा गया कि लोगों के पास स्क्रिन से टूटा हुआ स्मार्टफोन होता है और टूटी हुई स्क्रिन के साथ ही इसका यूज करते है. क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन के टूटी स्क्रिन के साथ यूज करते है, जिसके कारण आपको कई खतरनाक नुकसान हो सकते हैं. तो आपको आज हम इस लेख के माध्यम से ये बताने जा रहे हैं कि टूटी हुई स्मार्टफोन की स्क्रिन का इस्तेमाल करने से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं. आइए जानें….. 

कट सकती हैं उंगलियां 

कई बार देखा गया है कि आप टूटी हुई स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन चला रहे होते हैं. इसके कारण आपकी उंगलियों को चोट लग सकती है और उंगलियां कट सकती है. या फिर टूटी स्क्रिन के यूज करने से कांच के छोटे -छोटे टुकड़े आपकी उंगलियों में जा सकते हैं. ऐसे में आपको टूटी हुई स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के यूज करने से बचाना चाहिए और स्मार्टफोन को ठीक कराना चाहिए. 

गंदगी और ऑयल चला जाता

कई बार देखा गया है कि टूटी हुई स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें गंदगी और ऑयल चला जाता है. इसके कारण आपके स्मार्टफोन को अंदर तक नुकसान पहुंच सकता है, जिससे स्मार्टफोन को रिपेयर करने का खर्चा बढ़ सकता है. तो ऐसे में टूटी हुई स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन को यूज करने की सलाह नहीं दी जाती है.

आंखों पर पड़ता है प्रभाव

स्मार्टफोन से ब्लू लाइट यूजर निकली है, जो हमारी आंखों और सेहत के लिए खरतनाक होती है. टूटी हुई स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से ये रेडिएशन आंखों पर पड़ती है और आंखो में थकान-दर्द महसूस होने लगता है. इसके लिए अलावा हमारी सेहत में कई ओर नुकसान भी हो सकते हैं. ऐसे में आपको टूटी हुई स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से परहेज करना होगा. 

टूटी हुई स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को कैसे करें रिपेयर

अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट गई है, तो इसको जल्द से जल्द रिपेयर के लिए देना ही समझदारी है. आपको बता दें स्क्रीन रिपेयर करने के लिए इंटरनेट पर कई डीआईवाई आइडिया मिलते हैं. साथ में अगर आप स्मार्टफोन को रिपेयर करने के लिए टूटपेस्ट और नेलपेंट का यूज करते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें. इससे आपका स्मार्टफोन के पार्टस खराब हो जाएंगे और आपका खर्चा बढ़ जाएगा. ऐसे में आप स्मार्टफोन की स्क्रिन को ठीक करने के लिए उसे रिपेयरिंग शॉप दें. इससे आपका स्मार्टफोन समय पर ठीक भी हो जाएगा और डिवाइस खराब भी नहीं होगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *